Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday 28 December 2022

Wednesday 7 December 2022

उत्तर प्रदेश परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के पारस्परिक अंतःजनपदीय स्थानांतरण के संबंध में नीति जारी

उत्तर प्रदेश परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के पारस्परिक अंतःजनपदीय स्थानांतरण के संबंध में नीति जारी


Sunday 4 December 2022

NAT परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

         NAT परीक्षा के लिए प्रमुख बिंदु

👉🏻इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए तीन चीज़ें हैं 
             1. प्रश्नपत्र  
             2.OMR शीट 
             3.सरल एप 
👉 प्रत्येक कक्षा के लिए प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

👉🏻 OMR शीट भी आपको उपलब्ध कराई जाएंगी , आपको OMR शीट के गोले ब्लैक पैन से भरने हैं।

👉सरल एप प्ले स्टोर से सभी शिक्षक डाउनलोड कर लें।यदि पहले से आपके फोन में है तो उसे डिलीट कर नया अपडेटेड वर्जन डाउनलोड कर लें।

👉 सभी छात्रों का डाटा सरल एप से पहले ही डाउनलोड करना होगा।

👉 एप को लॉगिन करने के लिए क्रिडेंशियल आपको उपलब्ध करा दिए जायेंगे।

👉 अभी सभी शिक्षक, प्रधानध्यापक *उपस्थिति बढ़ाने* पर गंभीरता से कार्य करें, ताकि परीक्षा के दिवस पर आपके विद्यालय में अधिकतम उपस्थिति हो।

👉🏻 त्रैमासिक असेसमेंट क्यों - यह निपुण लक्ष्य के प्रति हमारी वर्तमान प्रगति जांचने के लिए है।
यह हमारा अगली तिमाही के लिए लक्ष्य निर्धारित करेगा।

👉🏻 इसी के आधार पर जनपद आधारित फोकस्ड गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

👉🏻 1 से 8 तक सभी कक्षाओं के छात्रों का आंकलन होगा।

👉🏻 सरल एप के माध्यम से OMR शीट को स्कैन करना है।

👉🏻  कक्षा 1 से तीन 3 हर बच्चे का आंकलन अध्यापक करेंगे और ओएमआर भरेंगे, और कक्षा 4 से 8 तक के बच्चे खुद हल करेंगे और ओएमआर भरेंगे।

👉🏻 सभी ओएमआर स्कैन का कार्य अध्यापक का ही होगा।

👉🏻 स्कैनिंग में फोन लैंडस्केप मोड में रखें।

👉🏻जो छात्र आए नहीं हैं उन्हें एब्सेंट चिन्हित करें।

 👉🏻 पूरे प्रदेश में कक्षा के सेक्शन में *A* ही भरा जाना है।

👉🏻  प्रत्येक छात्र की यूनिक आईडी सरल ऐप पर उपलब्ध है,अभी *इस 9 अंकीय यूनिक आईडी को प्रेरणा पोर्टल से भी प्राप्त किया जा सकता है* एक दिन पहले ही एक पंजिका बनाकर इस यूनिक आईडी को  सूचीबद्ध कर लें।जिस से की परीक्षा के दिन उसे OMR शीट पर भर सकें।

👉🏻 बच्चा उत्तर सही देता है तो गोला भरें अन्यथा उत्तर गलत होने या उत्तर न ज्ञात होने पर खाली छोड़ दें।

👉🏻 जब सभी बच्चों का आंकलन हो जाए तब ओएमआर भरने के उपरांत ही स्कैनिंग आरंभ करें।

👉🏻  ओएमआर शीट पर रिक्त स्थान पर कुछ भी नहीं लिखें।

👉🏻स्कैन करते समय स्क्रीन पर केवल ओएमआर शीट ही आए अन्य कोई सामग्री मेज पर न रखें

👉🏻 scan status पर रिकॉर्ड किए गए स्कैन की संख्या दिखाई देगी।

👉🏻 जब बच्चे प्रश्नपत्र हल कर लें तब ओएमआर शीट का वितरण करें।

👉🏻एक ओएमआर शीट पर एक ही छात्र अंकित होगा।

👉🏻 ओएमआर शीट छात्र स्वयं भरेंगे। यदि मूल सूचना भरने में छात्र को कठिनाई है तो अध्यापक सहायता कर सकते हैं। यह ध्यान रखें कि बच्चे की आईडी गलत नहीं भरी जाए।

👉🏻 बच्चे यह पहले से सिखाएं कि वह गोला ठीक से भरे।

👉🏻 जब सब बच्चे ओएमआर शीट भर लेंगे तब हर बच्चे की ओएमआर शीट उसके नाम के कॉलम में  सरल ऐप पर स्कैन करनी है।

👉🏻 जब सभी मार्कशीट स्कैन हो जाएं और स्कैन स्टेटस में संख्या प्रदर्शित होने लगे भी save all scan का विकल्प चयन करें।

👉🏻 कक्षा में संख्या अधिक हो तो 20 - 20 के बैच में स्कैन करें अधिक संख्या होने पर अपलोड होने में समस्या आयेगी।

👉 यदि गलती से सेव पहले चयन हो जाए तो घबराएं नहीं दोबारा स्कैन चयन करके फिर स्कैनिंग कर सकते है।

👉कोई भी समस्या होने पर बेझिझक अपने एसआरजी/एआरपी/शिक्षक संकुल /तकनीकी शिक्षक संकुल से फोन पर बात करें। 

👉 स्कैन करते समय डाटा गलत है तो स्वयं ठीक करें।

👉शत प्रतिशत विद्यार्थियों का आंकलन करना सुनिश्चित करें।

👉शीघ्रता से सभी अभिभावकों को असेसमेंट के बारे में  बताएं ।

👉जनपद  को निपुण बनाने में यह आकलन पहली सीढ़ी है । 

👉टीम भावना से कार्य करें ।परीक्षा पूरी पारदर्शिता और शुचिता से संपन्न कराएं।

(Disclaimer: अधिक और सटीक जानकारी के लिए अपने विभागीय निर्देशों के बारे में पता करते रहें और उन निर्देशों के अनुसार ही परीक्षा संपन्न कराएं।)

Thursday 20 October 2022

सीटेट दिसंबर का परीक्षा कार्यक्रम कार्यक्रम हुआ जारी 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन


सीटेट दिसंबर का परीक्षा कार्यक्रम कार्यक्रम हुआ जारी 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

Saturday 24 September 2022

Some important abbreviations for Basic Education Department

Some important abbreviations for Basic Education Department

*PPRERNA*
Program for result enhancement resource nurturing and assessment

*DIKSHA*
Digital Infrastructure for Knowledge Sharing

*NISHTHA*
National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement

*FLN*
Foundational Literacy and Numeracy

*NIPUN*
National Initiative for Proficiency in Reading with Undearstanding and Numeracy Bharat Programme.

*CHAHAK*
Children Having Happiness in Ambiance and Acquiring Knowledge.

*UDISE*
Unified District Information System for Education

*BALA*
Building As Learning Aids

*DBT*
Direct Benefit Transfer

*ORF*
Oral Reading Fluency

*QR*
Quick Response Code

*eHRMS*
Human resource management system

*POCSO*
The Protection of Children from Sexual Offences

*SMC*
School Management Committee

*SHARDA*
School Har Din Aaye

*CWSN*
Children with special needs 

*ELPS*
Experience Language Pictures Symbol

*ERAC*
Experience Reflection Application Consolidation 

*TLM*
Teaching Learning Materials

*POLE*
Pocket of  Learning Excellence

*NDEAR*
National Digital Education Architecture

*SAT*
Student Assessment Test

*OER*
Open Educational Resources

*ECCE*
Early Childhood Care and Education
Some important abbreviations of Basic Education Departments 

*DCF*
Data Capture Formate

*MDM*
Mid day Meal

*IGRS PORTAL NAME:*
Samadhan/Jansunwai

*SYSTEM*
Integrated Grievance Redressal System (IGRS) UP

*EWS*
Economically Weaker Sections

Tuesday 13 September 2022

यूजीसी ने किया बड़ा बदलाव अब ऑनलाइन दूरस्थ एवं मुक्त विश्वविद्यालय से प्राप्त की गई डिग्री परंपरागत डिग्री के बराबर होगी


यूजीसी ने किया बड़ा बदलाव अब ऑनलाइन दूरस्थ एवं मुक्त विश्वविद्यालय से प्राप्त की गई डिग्री परंपरागत डिग्री के बराबर होगी


      यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के सचिव रजनीश जैन ने नए नियम की घोषणा करते हुए बताया की अब ऑनलाइन डिग्री भी परंपरागत डिग्री के बराबर  होगी।

Sunday 21 August 2022

विभिन्न पदों पर प्रारम्भिक पे ग्रेड ( ज्वाइन करते समय)

विभिन्न पदों पर प्रारम्भिक पे ग्रेड ( ज्वाइन करते समय)

1-राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य का पे ग्रेड 6600
2-राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य का पे ग्रेड 5400
3-राजकीय इण्टर कालेज के उप प्रधानाचार्य का पे ग्रेड 5400
4-एडेड इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य का पे ग्रेड 7600
5- राजकीय व एडेड PGT  का पे ग्रेड 4800
6- राजकीय या एडेड हाईस्कूल या इण्टर कालेज TGT( LT )का पे ग्रेड  4600
7- जूनियर स्कूल अर्थात मिडिल स्कूल के हेडमास्टर का पे ग्रेड 4800
8- जूनियर स्कूल के सहायक अध्यापक का पे ग्रेड 4600
9- प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर का पे ग्रेड 4600
10- प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक का पे ग्रेड  4200

11- असिस्टेंट प्रोफेसर का पे ग्रेड 6000
12- एसोसिएट प्रोफेसर का पे ग्रेड 7000-9000
13- प्रोफेसर का पे ग्रेड 8000-10000
14- UG कालेज के प्राचार्य का पे ग्रेड 9000
15- PG कालेज के प्राचार्य का पे ग्रेड 10000

नोट-1- एडेड विद्यालय के प्रधानाचार्य राजपत्रित अधिकारी शायद नहीं होते हैं।

नोट-2-परन्तु यादि राजकीय इण्टर कालेज का कोई प्रधानाचार्य चयन के समय शैक्षिक संवर्ग चुनता है तो उसका पे ग्रेड भी 7600 जीवन भर रहता है और कोई प्रमोशन नहीं होता और यदि प्रधानाचार्य चयन के समय निरीक्षण संवर्ग चुनता है तो उसका पे ग्रेड 6600 होता है और उसका जिला विद्यालय निरीक्षक अर्थात जिला शिक्षा पदाधिकारी , शिक्षा उपनिदेशक, जे .डी. ,अपर निदेशक  तथा डी. ई. तक पदोन्नति पा सकते हैं ।

Wednesday 17 August 2022

कल नहीं रहेंगे परिषदीय विद्यालय बंद, 18 के बजाय 19 को होगा जन्माष्टमी का अवकाश

कल नहीं रहेंगे परिषदीय विद्यालय बंद, 18 के बजाय 19 को होगा जन्माष्टमी का अवकाश 

Tuesday 9 August 2022

DIKSHA:NIPUN BHARAT

*शिक्षक प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश* 
*Course 1&2 Launch:

 *Start Date : 08 Aug 2022* 
 *End Date:  13 Aug 2022* 



निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षकों की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण *08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ* किया जा रहा है। हर सप्ताह 3 कोर्स भेजे जाएंगे, 2 Academic topic पर और 1 स्कूल leadership पर।



*प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है:* 
 
*Course 1:* 
निपुण भारत मिशन: कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग- भाग 1 (उत्तर प्रदेश)

*Course 2:* 
निपुण भारत मिशन: कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग- भाग 2 (उत्तर प्रदेश)

*Leadership Link* :

*नोट:* 
 1. प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
 2. अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें ।( https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक पर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )
 3. Course 1 एवं 2 का डैशबोर्ड जल्द ही Live किया जाएगा।

Enjoy these courses and improve ur skill set...Best wishes...

Thursday 28 July 2022

शिक्षकों के अंतःजनपदीय तबादले की प्रक्रिया 10 दिन मे शुरू होने की संभावना, स्थानांतरण नीति जारी, बुजुर्ग/बीमार माता पिता के लिए शिक्षक को नही मिलेगा कोई अंक


 शिक्षकों के अंतःजनपदीय तबादले की प्रक्रिया 10 दिन मे शुरू होने की संभावना, स्थानांतरण नीति जारी, बुजुर्ग/बीमार माता पिता के लिए शिक्षक को नही मिलेगा कोई अंक

सरप्लस स्कूलों के शिक्षकों को देना होगा 25 स्कूलों का विकल्प
दूसरे चरण में विभाग अपने स्तर से करेगा समायोजन
लखनऊ-विशेष संवाददाता

सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों का जिलों के अंदर तबादला / समायोजन ऑनलाइन किया जाएगा। समायोजन के लिए अध्यापकों को 25 स्कूलों का विकल्प देना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने समायोजन, तबादले नीति जारी कर दी है। 10 दिन के अंदर इसका पोर्टल खोल दिया जाएगा।

तबादले में किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिन शिक्षकों के रिटायर होने को दो साल बचे हैं, उन्हें समायोजन प्रक्रिया से अलग रखा जाएगा हालांकि वे चाहें तो आवेदन कर सकेंगे। यदि सरप्लस शिक्षकों में दिव्यांग, असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित, एकल अभिभावक हैं तो उन्हें छोड़ते हुए वरिष्ठता के आधार पर समायोजन किया जाएगा।

तबादले के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, डायट प्राचार्य, वित्त व लेखाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे। इसमें सबसे पहले सरप्लस शिक्षकों वाले स्कूलों की पहचान की जाएगी। इसके साथ ही आवश्यकता वाले स्कूलों की सूची इस क्रम में तैयार की जाएगी- शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक और ऐसे स्कूल जहां दो से अधिक हैं लेकिन आरटीई के मानकों के मुताबिक रिक्तियां हैं।

अंत:जनपदीय तबादला-समायोजन सरप्लस से आवश्यकता वाले स्कूलों में किया जाएगा। किसी भी आवश्यकता वाले स्कूल से तबादले नहीं किए जाएंगे। सरप्लस और आवश्यकता वाले स्कूलों को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। पहले सरप्लस स्कूलों वाले अध्यापक-अध्यापकों से आवश्यकता वाले 25 स्कूलों का विकल्प लेते हुए तबादला किया जाएगा। यदि आवेदन पत्र एक से ज्यादा होंगे तो वरीयता तय करने के मानक भी तय किए गए हैं। शिक्षक अपनी इच्छानुसार स्कूलों का चयन कर सकेंगे।

दूसरे चरण में विभाग करेगा समायेाजन
इस चरण के बाद दूसरे चरण में सरप्लस शिक्षकों वाले स्कूलों से शिक्षकों का समायोजन विभाग अपने स्तर से आवश्यकता वाले स्कूलों में करेगा। स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों की संख्या अवरोही क्रम में बनाते हुए कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक विहीन स्कूलों में तीन शिक्षक, एकल शिक्षक वाले स्कूलों में दो और बाकी स्कूलों में मानकों के मुताबिक शिक्षक तैनात किए जाएंगे।

यदि उस ब्लॉक में रिक्ति नहीं है तो सरप्लस शिक्षक और अन्य ब्लॉक में भेजा जा सकता है। सरप्लस शिक्षकों को उनके वरिष्ठता के आधार पर अवरोही क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा और उन्हें क्रमश: शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक आदि स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।

वरीयता तय करने के मानक
सेवा के लिए एक अंक-अधिकतम 10 अंक
असाध्य या गंभीर रोग (स्वयं, जीवनसाथी या बच्चे)- 15 अंक
दिव्यांग अध्यापक(स्वयं, जीवनसाथी या बच्चे) 10 अंक
सरकारी नौकरी करने वाले पति या पत्नी के जिले में- 10 अंक
एकल अभिभावक- 10 अंक
महिला अध्यापिका 10 अंक
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त 5 अंक
राज्य पुरस्कार प्राप्त 3 अंक

Monday 25 July 2022

परिषदीय विद्यालयों में बदलेगा समय, आदेश जारी

परिषदीय विद्यालयों में कल से होगा समय परिवर्तन

    दिनांक 26 जुलाई 2022 से विद्यालय समय 08:00 से 02:00 बजे तक।
प्रार्थना सभा/योगाभ्यास 08:00 से 08:15 ।
मध्यावकाश प्रात: 10:30 से 11:00 बजे तक ।

Thursday 14 July 2022

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्व विद्यालय प्रयागराज में प्रयागराज ने जून 2022 परीक्षा के संबंध में अधिन्यास व प्रोजेक्ट जमा करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई, जाने नई तिथि

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्व विद्यालय प्रयागराज में प्रयागराज ने जून 2022 परीक्षा के संबंध में अधिन्यास व प्रोजेक्ट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 20  जुलाई 2022 कर दी है


Saturday 4 June 2022

Use Photocell to save electricity

Use Photocell to save electricity



NPS/OPS आच्छादित बेसिक शिक्षको हेतु 60 वर्ष का विकल्प लेकर सेवानिवृत ग्रेच्यूटी या 60 वर्ष से पहले असामयिक मृत्यु पर डेथ ग्रेच्यूटी (gratuity) व फेमिली पेंशन (pension) का प्रावधान

NPS/OPS आच्छादित बेसिक शिक्षको हेतु 60 वर्ष का विकल्प लेकर सेवानिवृत ग्रेच्यूटी या 60 वर्ष से पहले असामयिक मृत्यु पर डेथ ग्रेच्यूटी (gratuity) व फेमिली पेंशन (pension) का प्रावधान

…………………………..

1- 😔 60 वर्ष की आयु से पहले सेवा काल मे किसी अनहोनी की स्थिति में बेसिक शिक्षक इन आदेशों के बारे में अवश्य जान लें।

2-💧 सेवानिवॄत्त या सेवा काल मे मृत राज्य कर्मचारियों के परिजनों को ग्रेच्युटी के लाखों रुपये स्वतः मिलते हैं। ये लाभ इसलिये मिलता क्योकि कर्मचारी 60 में रिटायर होते हैं, जबकि शिक्षक के 62 में रिटायर होने के कारण नहीं मिलता है।

3🍀यदि शिक्षक भी शासनादेशों के अनुसार 60 वर्ष में सेवानिवृति का विकल्प ले लें तो उन्हें भी यह लाभ समान रूप से प्राप्त है।

4-🌸अधिक जागरूक होने के कारण इंटर कालेजों, डिग्री कालेजों, मेडिकल कालेज व यूनिवर्सिटियों के शिक्षकों को ये सुविधा बहुत पहले से प्राप्त है। लिहाजा वे 60 वर्ष में ही सेवानिवृति का विकल्प देकर सेवानिवृत या असामयिक मृत्यु की दशा में ग्रेच्यूटी के लाखों रुपये पाते है।

5- 😟जबकि बेसिक शिक्षक के लिये  सुविधा के बावजूद जानकारी के अभाव में या कतिपय कारणों से ये विकल्प नही लेते हैं और कभी कभी 60 वर्ष की उम्र से पहले ही सेवाकाल में मृत्यु हो जाने की दशा में डेथ ग्रेच्यूटी से वंचित हो जाते हैं या उनके परिजन कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाते हैं।

6-☀️ हर साल हर जिले में अनेक बेसिक शिक्षक बीमारी या दुर्घटना से मर रहे हैं। यदि इस विकल्प का फायदा लिया गया होता तो फेमिली को ग्रेच्यूटी के रूप में अधिकतम 20 लाख रुपये की मदद मिलती।
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️

7-😊 हम बेसिक शिक्षकों को शासन से डेथ कम रिटायरमेन्ट ग्रेच्यूटी जैसी शिक्षक हितकारी व्यवस्था 1994 से ही प्राप्त है, लेकिन जागरूकता और जानकारी के अभाव हर साल सेवाकाल में मृत होने वाले शिक्षकों के परिजन ये लाभ नहीं पा सके, जबकि इसी शासनादेश 1994 के आधार पर इसी बेसिक विभाग के चतुर्थ श्रेणी से लेकर अधिकारी तक आराम से लाभ ले रहे हैं।

8🌹बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के शिक्षकों/कार्मिकों के लिये  ग्रेच्यूटी की सुविधा पहली बार शिक्षा अनुभाग 5 के  शासनादेश संख्या  6369/ 15-5-93-55/89 दिनांक 23-11-1994 द्वारा स्वीकृत किया था। उस समय बेसिक शिक्षक की सेवा निवृति की आयु 60 वर्ष थी। इसलिये ग्रेच्यूटी लाभ के लिये 58 वर्ष के सेवानिवृति का  विकल्प देना था।

9-🌸शासनादेश संख्या 
289/79-6-04-28(5)/ 2004 दिनांक 4 फरवरी 2004 को बेसिक शिक्षकों की सेवानिवृति आयु 62 वर्ष कर दी गयी। इसलिये अब ग्रेच्यूटी का लाभ 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृति का विकल्प देने पर मिलता है। इतना ही नही यदि 60 वर्ष में सेवानिवृति न चाहें तो  शासनादेश संख्या 2491/15-5 -2002- 212/2001/ दिनांक 10 जून 2002 के अनुसार उक्त विकल्प को परिवर्तित कर 62 वर्ष पर सेवानिवृत्त होने का विकल्प ठीक 59 वें वर्ष के सत्रारंभ में ही दे सकते हैं।

  🌸*विकल्प परिवर्तन के इस व्यवस्था/सुविधा को बेसिक शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा दिनांक 22-12-2021 के आदेश में पुनः स्पष्ट किया गया है* 🌸

10-🌷प्रत्येक वेतन आयोग में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों एवं कार्मिकों के पेंशन/फेमिली पेंशन तथा 60 वर्ष में डेथ कम रिटायरमेन्ट ग्रेच्यूटी लाभ देने की प्रक्रिया और ग्रेच्युटी धनराशि में केंद्र सरकार के समकक्ष बढ़ोत्तरी के लिए शिक्षा अनुभाग 5 से आदेश जारी किये जाते हैं। ये सभी आदेश वित्त विभाग की सहमति के बाद निर्गत किये जाते हैं, जिसका उल्लेख हमेशा शासनादेश के अंतिम पैरा में होता है।

11-🌷पंचम वेतन आयोग में शिक्षा अनुभाग 5 के शासनादेश संख्या 5674/दिनांक 28 नवम्बर 1998 के प्रस्तर 5 के अनुसार जनवरी 1996 से सेवानिवृत्ति/डेथ ग्रेच्यूटी की यह सीमा 3.5 लाख थी।

12-🌷छठे वेतन आयोग के शिक्षा अनुभाग 5 के शासनादेश 1754 दिनांक 16 सितम्बर 2009 द्वारा जनवरी 2006 से दिसम्बर तक यह बढ़कर 10 लाख  हो गया।

13-🌷सातवे वेतन आयोग में शिक्षा अनुभाग 5 के शासनादेश 1740/दिनांक 23 अगस्त 2017 द्वारा जनवरी 2016 से यह लाभ 20 लाख कर दिया गया।

14-👉🏼 बेसिक शिक्षकों हेतु पेंशन व ग्रेच्युटी लाभ के उक्त विभिन्न शासनादेशों से यह ज्ञात होता है कि ग्रेच्युटी का लाभ दो तरह से मिलता है।

15-🌷पहला सेवानिवृत्तिक ग्रेच्यूटी

👉🏼यदि कोई शिक्षक जीवन काल मे ही ग्रेच्यूटी का लाभ लेना चाहता है तो डेथ कम रिटायरमेन्ट ग्रेच्युटी का विकल्प लेकर 60 वर्ष में सेवानिवृत हो जाये। तब इसे सेवानिवृति ग्रेच्यूटी कहते हैं। यह अंतिम आहरित वेतन के अनुसार प्रत्येक सेवा वर्ष के बदले 15 दिन के वेतन के बराबर मिलता है।

16-😔 दूसरा डेथ ग्रेच्यूटी  

🍀👉🏼यह 60 वर्ष की उम्र से पहले आकस्मिक मृत्यु हो जाने  पर शिक्षक/कार्मिक के परिजनों को देय होता है। डेथ ग्रेच्यूटी अंतिम आहरित वेतन के अनुसार प्रत्येक सेवा वर्ष के बदले 1 माह के वेतन के बराबर मिलता है। 

17-🌷स्पष्ट है कि डेथ ग्रेच्यूटी का लाभ, सेवानिवृति ग्रेच्यूटी से डबल होता है। लेकिन वर्तमान में दोनों की अधिकतम सीमा 20 लाख है, जो प्रत्येक वेतन आयोग में बदलता रहता है।

18- 🌸ग्रेच्यूटी की धनराशि गणना में रिटायरमेन्ट/
मृत्यु के समय मिलने वाला DA भी सम्मिलित होता है।

19-🍀 NPS आच्छादित कार्मिकों/शिक्षकों  को भी OPS कार्मिकों/शिक्षकों के समान डेथ ग्रेच्यूटी व फेमिली पेंशन की सुविधा शासनादेश संख्या 1613/ दिनांक 5 दिस 2011,
शासनादेश संख्या 23 /दिनांक 5 जुलाई 2016, शासनादेश संख्या 31/ दिनांक 6 अक्तू 2016 द्वारा दी गयी है।

20-🌷शासनादेश 23 /दिनांक 5 जुलाई 2016 द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग में NPS योजना से आच्छादित शिक्षक/कार्मिक की सेवाकाल में मृत्यु PRAN के लिए आवेदन/ PRAN एलाट होने/ अभिदान देने से पूर्व भी हो जाती है तब भी फेमिली पेंशन व डेथ ग्रेच्यूटी की सुविधा का लाभ मिलेगा।

21-🌷इसी तरह NPS कट जाने की स्थिति में  शासनादेश संख्या दिनांक 31-10- 2014, दिनांक 19-5-16 एवं दिनांक 20-3-17 में प्रक्रिया व प्रपत्रों द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि सेवा काल मे NPS आच्छादित शिक्षक/कार्मिक की मृत्यु हो जाने पर NPS में जमा धनराशि सरेंडर कर फेमिली पेंशन व डेथ ग्रेच्यूटी का लाभ ले सकते हैं।

22- इस तरह हम देखते हैं कि OPS हो या NPS, 60 वर्ष की उम्र से पहले आकस्मिक मृत्यु हो जाने की दशा में शिक्षक/ कार्मिक के परिवार की आर्थिक सुरक्षा हेतु डेथ ग्रेच्यूटी व फेमिली पेंशन जैसी वित्तीय सुरक्षा की व्यवस्था हमे शासन ने बहुत पहले से दे रखा है, लेकिन जागरूकता के अभाव में हम लाभ नहीं ले पा रहे हैं तथा असामयिक मृत्यु की दशा में परिवारजन भटकते रहते हैं और मामला हाईकोर्ट तक पहुंच जाता है।

23-🌹 इसी तरह का एक केस हम बेसिक शिक्षकों के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित WRIT A 5108/2020 में इसी डेथ ग्रेच्यूटी के लाभ की मांग की गई है। इस केस में पिछले वर्षों में कोर्ट द्वारा डेथ ग्रेच्युटी का लाभ  देने वाले पिछले अनेक अदालती आदेशों का हवाला देते हुए मार्च 2020 में मृत शिक्षक की पत्नी द्वारा केस दाखिल किया गया है।  

24-💧 याची प्रेम कुमारी के पति उन्‍नाव के एक एडेड पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 1995 से सहायक अध्यापक थे। 10 फरवरी 19 को उनकी सेवा काल में मृत्यु हो गई। परिवार को पेंशन व बीमा आदि का भुगतान किया गया किंतु तकनीकी कारणों से ग्रेच्यूटी रोक दी गई।

25-💐 अब उक्त वाद दाखिल कर न्यायालय से मांग की गई है कि बेसिक शिक्षकों के फेमिली पेंशन व ग्रेच्यूटी वाले🌷छठवें वेतन के आदेश संख्या 1754/दिनांक 16 सितम्बर 2009 के प्रस्तर 5 एवं 🌷 सातवें वेतन आयोग के आदेश संख्या 1740/ दिनांक 23 अगस्त 2017 के प्रस्तर 7 (1) में प्रावधान है कि 60 वर्ष की आयु का विकल्प दिए जाने पर सेवानिवृतिक ग्रेच्युटी/मृत्यु ग्रेच्यूटी की व्यवस्था है। शासनादेशों का आशय ही यही है कि ग्रेच्यूटी का यह लाभ विकल्प लेकर  60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होने या 60 वर्ष के अंदर मृत हो जाने पर ही देय है। जीवन काल मे ही 60 साल में सेवानिवृति विकल्प न दे पाने के आधार पर मृत शिक्षक के परिजनों को ग्रेच्यूटी के लाभ से वंचित किया जाना उचित नही है। प्राकॄतिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार ये माना जा सकता है कि असमय मृत्यु हो जाने के कारण शिक्षक विकल्प नही दे पाए और न ही  62 वर्ष तक सेवा व वेतन का लाभ लिया, इसलिये विना विकल्प दिए मृतक के परिजनों को इसका लाभ दिया जाए। पूर्व के आदेशों में भी न्यायालय ने इसी आधार पर व्याज सहित डेथ ग्रेच्यूटी भुगतान करने का आदेश दिया है।

26👍दिसम्बर 2021 में अधिकारियों ने माननीय उच्च न्यायालय के डेथ ग्रेच्यूटी भुगतान आदेश को माननीय उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक के अत्यंत महत्वपूर्ण आदेश दिनांक 22-12-2021 को देखें।

27😟 अब माननीय उच्चतम न्यायालय ने वाद संख्या 19089/2021 में स्पष्ट कर दिया है कि 60 वर्ष से पहले मृत्यु की दशा में ग्रेच्यूटी विकल्प न दिए जाने पर भी डेथ ग्रेच्यूटी देना होगा।

28☺️ उक्त निर्णय के बाद शिक्षा अनुभाग 5 ने 29-4-2022 द्वारा शिक्षा निदेशक बेसिक को अवगत कराया है कि 60 वर्ष से पहले बेसिक शिक्षक की सेवारत मृत्यु हो जाने पर डेथ ग्रेच्यूटी के प्रावधान की पॉलिसी पर काम हो रहा है।
👉🏻 शासन के उक्त आदेश के क्रम में निदेशक महोदय ने  21-5-2022 को आदेश निर्गत कर डेथ ग्रेच्यूटी के मामलों की जानकारी मांगी

Sunday 22 May 2022

इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतन दिया जाना चाहिए..

इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतन दिया जाना चाहिए..

देखें कोर्ट का आदेश..



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 32

Case :- WRIT - A No. - 19243 of 2021

Petitioner :- Bhoop Singh
Respondent :- State Of U.P. And 4 Others
Counsel for Petitioner :- Raghvendra Pratap Singh,Man Bahadur Singh
Counsel for Respondent :- C.S.C.

Hon'ble Siddharth,J.
Despite time granted to the learned Standing Counsel to file counter affidavit by orders dated 25.2.2022 and 18.4.2022, no counter affidavit has been filed.
Petitioner has approached this court with the grievance that he has retired from the post of Officiating Principal of the institution but he is being paid pension on the basis of salary drawn by him as lecturer.
Learned counsel for the petitioner has relied upon the judgement in Surendra Prasad Agnihotri Vs. State of Uttar Pradesh, Laws (All) 2010, 1 80, Surendra Prasad Agnihotri Vs. State of Uttar Pradesh, Laws (All), 2010, 5 1 and Pushkar Singh Verma Vs. District Inspector of Schools, Meerut, Laws (All) 1999 78, wherein it has been held that officiating principal� shall be entitled to pension on basis of salary of the principal.�
The respondents are directed to recalculate the pension on the basis of working of petitioner as Officiating Principal� and make payment of arrears of pension and revised pension from month to month within six weeks from today.
In case the order is not complied within time, the petitioner shall� entitled to be paid 12% interest on the amounts from the respondents.
The State Government shall be free to recover the amount of interest paid to the petitioner from public servant/servants found responsible for the delay in compliance of this order.
The writ petition stands allowed.
Order Date :- 19.5.2022
Atul kr. sri.

 याचिकाकर्ता ने इस शिकायत के साथ इस अदालत का दरवाजा खटखटाया है कि वह संस्था के कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हो गया है लेकिन उसे व्याख्याता के रूप में उसके द्वारा प्राप्त वेतन के आधार पर पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।
 याचिकाकर्ता के विद्वान वकील ने सुरेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री बनाम मामले में फैसले पर भरोसा किया है।  

*उत्तर प्रदेश राज्य, कानून (सभी) 2010, 1 80, सुरेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री बनाम।  उत्तर प्रदेश राज्य, कानून (सभी), 2010, 5 1 और पुष्कर सिंह वर्मा बनाम।*  *जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ, कानून (सभी) 1999 78, जिसमें यह माना गया है कि स्थानापन्न प्राचार्य प्रधानाध्यापक के वेतन के आधार पर पेंशन के हकदार होंगे।*
 *प्रतिवादियों को निर्देश दिया जाता है कि वे याचिकाकर्ता के स्थानापन्न प्राचार्य के रूप में काम करने के आधार पर पेंशन की पुनर्गणना करें और आज से छह सप्ताह के भीतर महीने-दर-महीने पेंशन और संशोधित पेंशन के बकाया का भुगतान करें।*
 *यदि आदेश का समय के भीतर अनुपालन नहीं किया जाता है, तो याचिकाकर्ता प्रतिवादी से राशि पर 12% ब्याज का भुगतान करने का हकदार होगा।*

*राज्य सरकार इस आदेश के अनुपालन में विलम्ब के लिए उत्तरदायी लोक सेवकों/सेवकों से याचिकाकर्ता को भुगतान की गई ब्याज की राशि वसूल करने के लिए स्वतंत्र होगी।*

@Exclusive🚩

Wednesday 18 May 2022

इस मुक्त विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों को मिलेंगे टेबलेट और स्मार्टफोन, आदेश देखें


उत्तर प्रदेश राजर्षि टडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के (S- 005) स्नातक एवं परास्नातक अंतिम वर्ष के शिक्षार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट दिनांक 22 मार्च 2022 को दोपहर 12:00 बजे अटल प्रेक्षा ग्रह सरस्वती परिसर में वितरित किए जा रहे हैं ।संबंधित शिक्षार्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट की जा सकती है सभी शिक्षार्थी सूची में अपना नाम देखकर अपना आधार कार्ड और हाई स्कूल की मार्कशीट की मूल प्रति एवं फोटोस्टेट लेकर अपना स्मार्टफोन या टेबलेट प्राप्त करेंगे उपरोक्त सूचना क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा प्रदान की गई है।

Monday 16 May 2022

भीषण गर्मी के कारण इस जिले में समय से पहले ग्रीष्म अवकाश की घोषणा, शिक्षक निर्धारित तिथि तक आते रहेंगे

भीषण गर्मी के कारण इस जिले में समय से पहले ग्रीष्म अवकाश की घोषणा, शिक्षक निर्धारित तिथि तक आते रहेंगे

Thursday 5 May 2022

जल्दी शुरू हो सकता है विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश,जानिए क्यों

कोविड की संभावित लहर एवं प्रतिकूल मौसम के मद्देनजर आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश करने के संबंध में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश का पत्र समस्त जिला अधिकारियों के नाम

Tuesday 1 February 2022

CTET Dec 2021 की ऑफिसियल Answer Key जारी ,यहां से करें डाउनलोड

CTET Dec 2021 की ऑफिसियल Answer Key जारी ,यहां से करें डाउनलोड

Answer Key अभी डाउनलोड करने के लिए यहां Click करें

DIKSHA:- निष्ठा FLN प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश

निष्ठा FLN प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश
Module 09 & 10 Launch
Start Date :  01 February 2022   
End Date:    28 February 2022



प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्नवत हैं-

Module 09 (दीक्षा Link)


Module 10  (दीक्षा Link)

Important Note-
 1. प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
 2. अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें । 
 Note :- मोड्यूल 9 एवं 10 का डैशबोर्ड 06 February 2022 से Live किया जाएगा।


Saturday 29 January 2022

UP में स्कूल 6 फरवरी तक रहेंगे बन्द, कोरोना के कारण बढ़ाया गया अवकाश

UP में स्कूल 6 फरवरी तक रहेंगे बन्द, कोरोना के कारण बढ़ाया गया अवकाश,। ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखना होगा

Sunday 16 January 2022

Breaking:- UP में 23 जनवरी तक स्कूल कॉलेज बन्द करने का आदेश, बढ़ते कोरोना के चलते लिया गया फैसला

Breaking:- UP में 23 जनवरी तक स्कूल कॉलेज बन्द करने का आदेश, बढ़ते कोरोना के चलते लिया गया फैसला| ACS  श्री नवनीत सहगल ने Tweet कर दी जानकारी

Thursday 13 January 2022

UPTET 2021 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी , यहां से करें डाउनलोड

पेपर लीक होने के कारण निरस्त हुई UPTET परीक्षा का पुनः आयोजन 23 जनवरी 2022 को होना है जिसके प्रवेश पत्र आज जारी कर दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक पर जा कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।