Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday 30 August 2017

BRAKKING NEWS : प्रदेश के समस्त जनपदो मे टी ई टी उत्तीर्ण समायोजित शिक्षा मित्रो की संख्या 25145

BRAKKING NEWS : प्रदेश के समस्त जनपदो मे टी ई टी उत्तीर्ण समायोजित शिक्षा मित्रो की संख्या 25145

जिलेवार टी ई टी उत्तीर्ण समायोजित शिक्षा मित्रो की संख्या का विवरण देखे

AGRA     491

ALIGRAH  277

ALLAHABAD  682

AMBEDAKAR NAGAR   316

AMETHI  198

AURAIYA  178

AZAMGRAH   572

BADAUN   216

BAGHPAT   148

BALLIA   512

BALRAMPUR   319

BANDA   466

BARABANKI   310

BASTI   205

BARELLY  186

BAHRAICH   332

BIJNOR   282

BULANDSHAHAR  131

CHANDULI   283

CHITRAKOOT   261

DEORIA    307

ETAH    289

ETAWAH   502

FIROZABAAD   509

FARUKKHABAAD   380

FATEHPUR   360

FIROZABAAD   513

GAUTAM BUDDH NAGAR   203

GAZIABAAD  219

GAZIPUR   498

GONDA    454

GORAKHPUR   526

HAMIRPUR   227

HARDOI    482

HATHRAS   520

HAPUR 198

JALAUN    177

JAUNPUR    578

JHANSI    203

J. P NAGAR   182

KANNAUJ    270

KANPUR DEHAT    299

KANPUR NAGAR
  302

KASGANJ    183

KAUSHAMBI   263

KUSHINAGAR    408

LAKHIMPUR KHERI  513

LALITPUR   204

LUCKNOW    602

MAHARAJGANJ   290

MAHOBA    201

MAINPURI    489

MATHURA     308

MAU      354

MORADABAAD    322

MUZAFFARNAGAR  206

MEERUT     307

MIRZAPUR     242

PILIBHIT    211

PRATAPGARH    519

RAIBARELLY   602

RAMPUR     451

SHRAVASTI    261

SIDDHARTH NAGAR  254

SHAHARANPUR    282

SAMBHAL     183

SULTANPUR    404

SHAHJAHAPUR    239

SITAPUR     372

SANT KABEER NAGAR   209

SONBHANDRA    481

S. R. N BHADOHI   356

SHAMLI   189

UNNAO    266

VARANASI     411

12th Pass Candidates Apply Hurry Up – 9900 Constable Vacancies

12th Pass Candidates Apply Hurry Up – 9900 Constable Vacancies
Sarkari Job News

Central Selection Board of Constable (CSBC) Patna (Bihar) has issued a latest notification for the recruitment of 9900 posts. Online application from 31 July to 30 August 2017.
Post:- Constable.
Eligibility:- 12th Pass.
Location:- Bihar.
Last date:- 30 August 2017.
Age limit:- 18 to 25 years.
Official Website:- http://biharpolice.bih.nic.in/
Total Vacancy: – 9900 posts.

Salary:- Rs 5200-20200 plus grade pay 2000 per month.
Application fee: – Rs 450 for General Candidates and Rs 112 for SC/ST. The fee can pay through Online.
How to apply: – Online application through the website http://biharpolice.bih.nic.in/ from 31 July to 30 August 2017

19,952 jobs in Indian Railways: RPF Recruitment 2017;

19,952 jobs in Indian Railways: RPF Recruitment 2017;

The Ministry of Railways has invited recruitment application process for 19,952 vacancies with the Railway Protection Force (RPF).

New Delhi: The Ministry of Railways has invited recruitment application process for 19,952 vacancies with the Railway Protection Force (RPF).
Eligibility criteria – The person should be Matric pass and aged between 18-25 years.
The interested candidates can apply by October 14, 2017.
The selected candidates will be offered a salary of Rs 5200-20,200 and Rs 2000 as grade pay.
General quota – 8901
Scheduled Caste – 3317
Scheduled Tribe – 3363
OBC quota – 4371
The candidates will be selected after they pass written, medical and physical test.
One can download the application form at www.indianrailways.gov.in

GATE 2018: Eligibility, important dates, paper pattern, notification, syllabus

GATE 2018: Eligibility, important dates, paper pattern, notification, syllabus

Indian Express 30 Aug 2017 10:32 AM
GATE 2018: Candidates who wish to join master’s and direct doctoral programs in engineering, technology, architecture and in other branches of science at various Indian Institute of Science and IITs are required to clear GATE 2018.

The Indian Institute of Technology (IIT) Guwahati will conduct the Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) in February next year. Candidates who wish to join master’s and direct doctoral programs in engineering, technology, architecture and in other branches of science at various Indian Institute of Science and IITs are required to clear GATE 2018. Candidates can apply for the exams from the official website (gate.iitg.ac.in).
Here are five things that you need to know about the exam:

1. Important dates:

Application process begins- September 1, 2017
Last date to apply- October 5, 2017
Admit cards- January 5, 2018
GATE 2018- February 3, 4 and February 10, 11, 2018 (9 am to 12 pm and 2 pm to 5 pm)
Results- March 17, 2018
2. Eligibility:
There is no age limit for GATE 2018. Candidates should be graduating BE, BTech, BPharmacy, BArch, BSc (Research), BS, MA, MSc, MCA, Int MSc or Int BSMS in 2018. If not the above then they should have be completing their Int ME, MTech (post BSc) or a dual degree after 10+2 by 2019-20.
3. Documents required for application:
– Personal information including name, date of birth and personal mobile number.
– Address of communaication
– Eligibility degree details
– College name and address
– GATE choice of subject and exam centre
– Image of candidate’s signature.
– Eligibility certificate scanned
– Reserved category certificates scanned
– ID proof
– Online fee payment
4. Exam pattern: The exam consists of two sections containing 65 questions in total. The paper will be for 100 marks which candidates will have three hours to score. The paper will contain questions on general aptitude (15 marks), engineering mathematics (10-13 marks) and core engineering area of the candidate.
The questions will be of both multiple choice type and fill in the blanks type. While the Multiple Choice Questions (MCQs) have negative markings for wrong answers, the numerical fill in the blanks type questions do not have any negative marking scheme.
5. Application fee:
UR- Rs 1,500
Women- Rs 750
SC/ST/PwD- Rs 750
International- $ 50

Thursday 24 August 2017

अक्तूबर में बच्चे पाएंगे नि:शुल्क जूता-मोजा, कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पहली बार मिलेगी सुविधा


अक्तूबर में बच्चे पाएंगे नि:शुल्क जूता-मोजा, कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पहली बार मिलेगी सुविधा

*प्रत्येक बच्चे को 135.75 रुपये कीमत का एक जोड़ी जूता और 21.85 रुपये प्रति जोड़ी की कीमत का दो जोड़ी मोजा दिया जाएगा*

इलाहाबाद : कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को अक्तूबर में नि:शुल्क जूता और मोजा दिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्येक बच्चे को 135.75 रुपये कीमत का एक जोड़ी जूता और 21.85 रुपये प्रति जोड़ी की कीमत का दो जोड़ी मोजा दिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी बीएसए को पत्र लिखकर 23 अगस्त तक क्रयादेश (परचेज ऑर्डर) जारी करने के निर्देश दिए हैं। 16 अक्तूबर तक फर्में जिलों को जूता-मोजा उपलब्ध कराएंगी। उसके बाद बच्चों में वितरित किया जाएगा।जिला स्तर पर आपूर्ति एवं भुगतान के लिए बीएसए को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकास खंड व नगर क्षेत्र में खंड शिक्षाधिकारियों को जूता एवं मोजा की आपूर्ति एवं वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। गुणवत्ता की होगी जांच, डीएम बनाएंगे कमेटी : जूता एवं मोजा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रयोगशाला से जांच कराई जाएगी। डीएम एक कमेटी का गठन करेंगे जो विकास खंड एवं नगर क्षेत्र स्तर पर जूतों एवं मोजों की डिलेवरी के तीन दिन के अंदर प्रयोगशाला की जांच के लिए रैंडम आधार पर छात्र-छात्रओं के तीन-तीन सैम्पल एकत्र कर सील करेंगे। यदि सैम्पल जांच की रिपोर्ट सही नहीं आई तो आपूर्ति करने वाली फर्म संबंधित विकास खंड में सभी जूते व मोजे बदलकर दूसरे उपलब्ध कराएंगे।

हिमालय लिव 52 के फायदे – Liv 52 DS Tablet in Hindi

हिमालय लिव 52 के फायदे – Liv 52 DS Tablet in Hindi

May 11, 2017byComments0

हिमालय लिव 52

लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण भाग है। लिवर का स्वस्थ होना हमारे लिए अत्यंत ही आवश्यक है, लिवर का हमारे स्वस्थ्य के लिए उचित रूप से कार्य करना जरुरी है, लिवर के ख़राब होने पर हमारे संपूर्ण शरीर पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। लिवर हमारे पाचन तंत्र  की गतिविधियों को नियंत्रित करता है, अथवा लिवर की अनेको बीमारियों से सुरक्षा करता है, हिमालय का लिव 52 लिवर की बीमारियों के उपचार हेतु सर्वोत्तम दवा है। लिव 52 पूरी तरह से सुरक्षित और हर्बल दवा है। यह दवा यकृत मे उत्पन्न होने वाले विषाक्त तत्वों को उत्पन्न होने से रोकती है और उत्पन्न हानिकारक तत्वों को नष्ट कर लिवर को सुदृढ़ बनाती है। लिवर की बीमारियों जैसे बार बार मितली होना, पेट ख़राब होना, गैस बनना, पेट में भारीपन रहना लिवर के सुचारु रूप से कार्य न करने का ही परिणाम है।

Liv 52 के फ़ायदे और उपयोग

लिव 52 दवा, लिवर से सम्बंधित रोगों के लिए अत्यंत लाभकारी दवा है, यह बिलकुल सुरक्षित व प्राकृतिक है, इसका लिवर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है ।लिव 52 दवा लिवर की अत्यंत गंभीर समस्याओं से लड़ने अथवा उनका निवारण करने में बड़ी ही कारगर दवा है। इसके सेवन से लिवर की बहुत सारी समस्याओं से निदान पाया जा सकता है। इस दवा के प्रयोग से हेपेटाइटिस जैसी बीमारी के इलाज में भी सहायता मिलती है।लिवर में होने वाली सूजन की समस्या में भी इस दवा के प्रयोग से लाभ प्राप्त होता है ।पीलिया जैसी साधारण दिखने वाली गंभीर बीमारी के इलाज में भी लिव 52 दवा उपयोगी है।आमतौर पर महिलाओ में होने वाली बीमारी ऑटोइम्यून डिस्ऑर्डर जिसमे शरीर के तंत्रिका तंत्र अथवा उत्तकों को क्षति पहुँचती है, और इसके कारण उनके लिवर की कार्य करने की गति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। लिव 52 दवा, होने वाले इस लिवर के नुकसान को कम करके लिवर को मजबूती प्रदान करती है ।भूख कम लगना यह भी लिवर में होने वाली खराबी के कारण ही होता है। लिव 52 दवा भूख बढ़ाती है औऱ पाचन तंत्र को भी मजबूत करती है ।लिव 52 हमारे लिवर में उत्पन्न हो रहे एन्जाइम को नियंत्रित करता है और बचाता भी है।लिव 52 दवा शरीर में हीमोग्लोबिन बनाने का भी कार्य करता है। जिन लोगो को रक्ताल्पता की समस्या है वह भी इसका सेवन कर सकते है ।लिव 52 हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है जिससे हमारे शरीर में भूख बढ़ती है और हमारा वजन भी बढ़ता है। इस प्रकार लिव 52 हमारे स्वस्थ्य के लिए सम्पूर्ण विकल्प है ।जो व्यक्ति अत्यधिक शराब का सेवन करने के कारण लिवर की समस्या से परेशांन रहते है, लिव 52 उनकी समस्या का भी बेहतरीन उपचार है, क्योंकि शराब पीने से हमारे शरीर में टॉक्सिन की मात्रा बढ़ जाती है जो कि हमारे लिवर के लिए बहुत ही खतरनाक है। यह दवा हमारे लिवर से ज्यादा से ज्यादा टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करती है।यह फैटी लिवर को ठीक करने में मदद करता है और कोलेस्ट्रोल कम करने में मदद करता है और लिवर को स्वस्थ रखता है ।यह लिवर की ताकत बढाता है और लिवर की कमजोरी दूर करने में मदद करता है।यह लिवर की नई कोशिकाओं के निर्माण में सहायता करता है। हमारी सेल्यूलर ग्रोथ में मदद करता है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा कोशिकाओं का निर्माण हो सके ।इस दवाई का उपयोग हेल्थ सप्लीमेंट के तौर पर भी किया जाता है। यह हमारे लिवर में होने वाले कई तरह की बीमारियों से बचाता है।

लिव 52 के  प्रमुख घटक

हिंस्रा भवन्तिकसानीमंडूरा भस्ममकोयअर्जुनकासमर्दबरंजासीफ़झावुका

आयुर्वेदिक दवाई Liv 52 सेवन प्रणाली

इस दवा का प्रयोग करने से पहले, अपने चिकित्सक को अपनी वर्तमान दवाओं, अनिर्देशित उत्पादों (जैसे: विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट आदि), एलर्जी, पहले से मौजूद बीमारियों, और वर्तमान स्वास्थ्य स्थितियों (जैसे: गर्भावस्था, आगामी सर्जरी आदि) के बारे में जानकारी प्रदान करें। समान्यता इस टेबलेट की 1-1 गोली  सुबह और शाम में ली जाती है। अगर आपको लीवर की प्रॉब्लम है तो आप इस टैबलेट का सेवन 2-2 गोली लेकर 3 टाइम सुबह, दोपहर व शाम को कर सकते है। टेबलेट 3 टाइम लेने की सलाह दी जाती है और रोग के अनुसार इसकी डोज निर्धारित की जाती है। यह एक आयुर्वेदिक दवाई है अभी तक इसका कोई साइड इफ़ेक्ट सामने नही आया है। भारत में यह शुगर कोटेड टेबलेट के तौर पर मिलती है. यह दवाई भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में परचलित है। यह दवा पूर्ण रूप से सुरक्षित है ।




नोट-: उपचार शुरू करने से पहले किसी चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। 

Disclaimer-: You must consult your doctor before taking this medicine.


Wednesday 23 August 2017

शिक्षामित्रों का आंदोलन खत्म,  सीएम योगी से मिला आश्वासन

*ब्रेकिंग--*
★★★★
*शिक्षामित्रों का आंदोलन खत्म,  सीएम योगी से डेढ़ घंटे की चर्चा के बाद तीन सदस्यीय कमेटी【राज प्रताप सिंह, अवनीश अवस्थी,कौशल राज शर्मा 】शिक्षामित्रों के प्रत्यावेदन पर करेगी विचार, आश्रम पद्दति की तरह समान कार्य समान वेतन के फ़ार्मूले का मिला आश्वासन*

United Bank of India Recruitment for Various Senior Relationship Manager, Relationship Manager & Assistant Officer Vacancy

United Bank of India Recruitment for Various Senior Relationship Manager, Relationship Manager & Assistant Officer Vacancy

United Bank of India Recruitment for Various Senior Relationship Manager, Relationship Manager & Assistant Officer Vacancy:- United Bank of India has issued a latest notification for the recruitment of 04 posts. The post names are Senior Relationship Manager, Relationship Manager & Assistant Officer. The servie is on contract basis for the Bank’s Representative Office in Dhaka.
If you want to make career at United Bank of India Vacancy then you can apply online application from 23 to 31 August 2017. It is golden opportunity for interested candidates, who are seeking government job in United Bank of India Vacancy. Further other details are given below.
Posts:- Senior Relationship Manager, Relationship Manager & Assistant Officer.
Eligibility:- Graduate/PG Degree.

Location:- Kolkata (West Bengal).
Last date:- 31 August 2017.
Age limit:- 18 to 35 years.
Official Website:- http://www.unitedbankofindia.com/
Vacancy details of United Bank of India Recruitment:-

Total Vacancy: – 04 posts.
Name of post:-
1) Senior Relationship Manager – 01 post.
2) Relationship Manager – 02 posts.
3) Assistant Officer – 01 post.
Educational Qualification:-
For Senior Relationship Manager & Relationship Manager:- A Graduate or Post Graduate in Commerce/ Economics/ Management/ International Business from a recognized University with minimum of 50% marks in either graduation/post-graduation.
For Assistant Officer:- A graduate in any discipline with a minimum of 50% marks.
Salary: – Rs 26000 (Post 1), Rs 22000 (Post 2) and Rs 11000 (Post 3).
Selection Process: – Their performance in personal interview (to be held at Dhaka).
How to apply: – The candidates can apply online application through the website http://www.unitedbankofindia.com/ from 23 August 2017 to 31 August 2017.
Important dates to remember:-
Starting date for online application – 23 August 2017.
Last date for online application – 31 August 2017.
About United Bank of India.
United Bank of India (UBI) is one of the 14 major banks which were nationalized on July 19, 1969. Its predecessor the United Bank of India Ltd., was formed in 1950 with the amalgamation of four banks viz. Comilla Banking Corporation Ltd. (1914), Bengal Central Bank Ltd. (1918), Comilla Union Bank Ltd. (1922) and Hooghly Bank Ltd. (1932) (which were established in the years indicated in brackets after the names). The origin of the Bank thus goes as far back as to 1914

1857 Forest Beat Officer Jobs Open for 12th Pass, TSPSC Recruitment 2017

1857 Forest Beat Officer Jobs Open for 12th Pass, TSPSC Recruitment 2017

Jagranjosh.com 23 Aug. 2017 09:45

Forest Beat Officer Jobs
Telangana State Public Service Commission (TSPSC) Job Notification: Telangana State Public Service Commission (TSPSC) invited applications for the post of Forest Beat Officer. The eligible candidates can apply to the post through the prescribed format on or before 12 September 2017.

Important Dates
Opening Date of Application: 21 August 2017
Last Date of Application: 12 September 2017
Telangana State Public Service Commission Vacancy Details
Forest Beat Officer: 1857 Posts
Eligibility Criteria for Forest Beat Officer Job
Educational Qualification:
Must have passed Intermediate examination or its equivalent.
Age Limit
Between 18-31 years
How to Apply for the Telangana State Public Service Commission Forest Beat Officer Posts Jobs 2017

Eligible candidates can apply online for the job post by visiting the official site TSPSC at http://www.tspsc.gov.in on or before 12 September 2017.

Apply for the job vacancy in OIL AND NATURAL GAS CORPORATION LIMITED

Apply for the job vacancy in OIL AND NATURAL GAS CORPORATION LIMITED

News Track Live 22 Aug. 2017 13:28

New Delhi: The has asked the application of interested candidates for various posts. If interested in applying read the details below:

Educational qualification: MBA/ POST GRADUATE DEGREE + score card of UGC NET - 2017.

Number of vacancies - 27 posts
Name of vacancies -Human Resource Executive, Finance and Accounts Officer and Official Language Officer.

Last date: 21-08-2017 to 19-09-2017.
For more details visit the site

Tuesday 22 August 2017

UPTET 2017 का कार्यक्रम घोषित, अक्टूबर में इस तारीख को होगी परीक्षा

15 अक्टूबर 2017 को होगी यूपीटीईटी की परीक्षा।
25 अगस्त से फार्म आनलाइन भरे जायेंगे।

Monday 21 August 2017

अक्तूबर में टीईटी और दिसम्बर में शिक्षक भर्ती का फैसला, शिक्षामित्रों का भी रखा गया ध्यान

अक्तूबर में टीईटी और दिसम्बर में शिक्षक भर्ती का फैसला, शिक्षामित्रों का भी रखा गया ध्यान

ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ
Updated Mon, 21 Aug 2017 09:06 PM
प्रदेश में शिक्षा मित्रों के आंदोलन के बीच सरकार ने अक्तूबर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीचर्स एजिबिलिटी टेस्ट) कराने और दिसम्बर में सहायक अध्यापकों की भर्ती निकालने का निर्णय किया है।
शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक की भर्ती में 2.5 अंक प्रति वर्ष से अधिकतम दस वर्ष के लिए 25 भारांक देकर भर्ती में वरियता दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह ने बताया कि अक्तूबर में टीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। संभवत: 15 अक्तूबर को परीक्षा होगी।
टीईटी का परिणाम आने के बाद दिसम्बर में सहायक अध्यापकों की नई भर्ती निकाली जाएगी। इस भर्ती में शिक्षा मित्रों को 2.5 अंक प्रति वर्ष की दर से अधिकतम दस वर्ष के 25 भारांक देकर वरियता दी जाएगी। इसके लिए विभाग नियमावली में संशोधन करने की तैयारी कर रहा है।
1 अगस्त से प्रत्यावर्तित माने जाएंगे
राज प्रताप सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक पद पर समायोजित हुए शिक्षा मित्र सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से 1 अगस्त 2017 से शिक्षा मित्र के पद पर प्रत्यावर्तित माने जाएंगे। उन्हें 1 अगस्त 2017 से 10,000 रुपये प्रति महीने मानदेय दिया जाएगा।
मूल विद्यालय में पदस्थापित हो सकते हैं
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शिक्षा मित्र स्वेच्छा से वर्तमान विद्यालय या उनके मूल विद्यालय में पदस्थापित होने का विकल्प दे सकते हैं। उनके विकल्प के अनुरूप उनकी पोस्टिंग की जाएगी।

खुशखबरी: 9,437 एलटी ग्रेड और 2600 प्रवक्ता पदों पर तैनाती का रास्ता साफ

खुशखबरी: 9,437 एलटी ग्रेड और 2600 प्रवक्ता पदों पर तैनाती का रास्ता साफ

प्रमुख संवाददाता, लखनऊ
Updated: 21 अगस्त, 2017 7:14 PM
एलटी ग्रेड टीचरों की जल्द होगी नियुक्ति
राजकीय इंटर कॉलेजों में होने वाली 9,437 एलटी ग्रेड और 2600 प्रवक्ता पदों पर होने वाली भर्ती प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों से प्रतिनियुक्ति के आधार पर करने का रास्ता साफ हो गया है। यदि रिक्त पद इन शिक्षकों से नहीं भरते तो ही रिटायर शिक्षकों को मौका दिया जाएगा। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
ये प्रतिनियुक्ति 31 मार्च 2019 या रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति होने तक होगी। वहीं रिटायर शिक्षक 31 मार्च, 2018 या रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति होने
तक होगी और इनके लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी। प्रतिनियुक्ति पर आए अध्यापकों को कोई भत्ता देय नहीं होगा और वे भविष्य में माध्यमिक
शिक्षा में संविलियन (मर्जर) की मांग नहीं करेंगे।
राजकीय इंटर कॉलेजों में लम्बे समय से शिक्षकों के काफी पद रिक्त चल रहे हैं। राज्य सरकार ने एलटी ग्रेड भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से लोक सेवा
आयोग द्वारा करवाने का निर्णय लिया है। इसमें समय लगना है लिहाजा फिलहाल इन्हें प्रतिनियुक्ति से भरा जाएगा।
पहले चरण में प्रतिनियुक्ति के लिए सरकारी प्राइमरी स्कूलों के वे शिक्षक आवेदन कर सकेंगे जो विशिष्ट बीटीसी के तहत भर्ती हुए हैं और जीआईसी में
पढ़ाने की योग्यता रखते हैं। सरप्लस शिक्षकों की सूची बेसिक शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा विभाग को जिलावार उपलब्ध कराएगा।

ऐसे होगी नियुक्ति

डीआईओएस जिलावार स्कूलों में उपलब्ध रिक्त पद विषयवार व स्कूलवार प्रकाशित कराएंगे। इसमें पात्र शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के
लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। सरकारी या सहायताप्राप्त स्कूलों के रिटायर शिक्षक भी विषयवार आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इन पर विचार तभी होगा
जब प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों से पद नहीं भरेंगे। संबंधित रिटायर शिक्षक के अंतिम आहरित वेतन से पेंशन की धनराशि घटाने के बाद जो धनराशि
बचेगी, वहीं मानदेय दिया जाएगा।

*ऐसे होगी नियुक्ति*
जिला, मंडल व राज्य स्तर पर चयन समिति- जिलाधिकारी या उनके द्वारा नामित सदस्य की अध्यक्षता में चयन समिति बनेगी जिसमें डायट प्राचार्य,
डीआईओएस और बीएसए सदस्य होंगे। पहले चरण में समिति शिक्षकों और रिटायर शिक्षकों से आवेदन लेगी।
यदि इसके बाद भी पद रिक्त रह जाएंगे तो दूसरे चरण पर मंडल स्तर पर चयन समिति बनाई जाएगी। इसमें जेडी, मंडल मुख्यालय के डायट प्राचार्य और
एडी बेसिक सदस्य होंगे। यह समिति मंडल स्तर पर उपलब्ध प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों से रिक्त पद भरेगी।
यदि इसके बाद भी पद खाली रह जाते हैं तो तीसरे चरण में राज्य स्तर पर अपर निदेशक माध्यमिक की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी जिसके
सदस्य अपर शिक्षा निदेशक-बेसिक, सचिव-बेसिक शिक्षा परिषद व जेडी अर्थ होंगे।

Saturday 19 August 2017

स्थानांतरण आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
 
( ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी )

Friday 18 August 2017

राजकीय विद्यालयों में नियुक्त होंगे बेसिक शिक्षक कैबिनेट ने प्रतिनियुक्ति के प्रस्ताव को दी मंजूरी, अस्थायी व्यवस्था के तहत होगा चयन

राजकीय विद्यालयों में नियुक्त होंगे बेसिक शिक्षक

कैबिनेट ने प्रतिनियुक्ति के प्रस्ताव को दी मंजूरी, अस्थायी व्यवस्था के तहत होगा चयन1

271 ब्लाकों में मिशन1राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश में भूजल स्तर की गिरावट रोकने और वर्षा जल संचयन व भूजल संसाधनों के समन्वित प्रबंधन के लिए प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। गुरुवार को कैबिनेट ने राज्य भूजल संरक्षण मिशन परियोजना के मार्गदर्शी सिद्धांत (गाइड लाइन) को मंजूरी दे दी है। इसमें भूगर्भ जल विभाग की संचालित सभी योजनाओं को शामिल किया गया है। सरकार ने इसके लिए 22 शहरों और 271 विकास खंडों को चयनित किया है। इस वित्तीय वर्ष में 35 विकास खंडों में यह परियोजना संचालित होगी। सरकार के प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि भूजल का अधिकाधिक उपयोग हो रहा है। सिंचाई से लेकर पेयजल में भूजल का ही प्रयोग किया जा रहा है। भूजल संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं। इस मिशन में सभी का समन्वय करना है। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में विदेशी कंपनी की मदद ली गई है।भूजल बचाने को 22 शहरों व 271 ब्लाकों में मिशन1राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश में भूजल स्तर की गिरावट रोकने और वर्षा जल संचयन व भूजल संसाधनों के समन्वित प्रबंधन के लिए प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। गुरुवार को कैबिनेट ने राज्य भूजल संरक्षण मिशन परियोजना के मार्गदर्शी सिद्धांत (गाइड लाइन) को मंजूरी दे दी है। इसमें भूगर्भ जल विभाग की संचालित सभी योजनाओं को शामिल किया गया है। सरकार ने इसके लिए 22 शहरों और 271 विकास खंडों को चयनित किया है। इस वित्तीय वर्ष में 35 विकास खंडों में यह परियोजना संचालित होगी। सरकार के प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि भूजल का अधिकाधिक उपयोग हो रहा है। सिंचाई से लेकर पेयजल में भूजल का ही प्रयोग किया जा रहा है। भूजल संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं। इस मिशन में सभी का समन्वय करना है। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में विदेशी कंपनी की मदद ली गई है


।राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश में संचालित 2090 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में बेसिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को कैबिनेट ने माध्यमिक विद्यालयों में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ाने वाले सहायक अध्यापकों को नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इससे राजकीय विद्यालयों में रिक्त पद भरे जाएंगे। इसके अलावा मानदेय के आधार पर भी ये पद भरे जाएंगे। 1सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि राजकीय इंटर कालेजों में सहायक अध्यापकों के 9342 पद रिक्त हैं। इनमें पुरुष संवर्ग में 4463 और महिला संवर्ग में 4879 पद रिक्त हैं। शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए परिषदीय शिक्षकों को यहां प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया जाएगा। चूंकि प्रदेश के 20 जिलों को छोड़कर बाकी 55 जिलों में बेसिक शिक्षक मानक से अधिक हैं। अस्थायी व्यवस्था के तहत प्रतिनियुक्ति पर इनका चयन किया जाएगा। संतोष जनक अधिकतम सेवा अवधि के आधार पर सहायक अध्यापक का चयन किया जाएगा। प्रतिनियुक्ति पर लिए जाने वाले सहायक अध्यापक को माध्यमिक शिक्षा विभाग में नियमित नियुक्ति होने तक या 31 मार्च 2018, तक जो भी पहले हो प्रतिनियुक्ति पर रखा जाएगा। शासन द्वारा किसी भी समय यह प्रतिनियुक्ति समाप्त की जा सकती है। बेसिक शिक्षा के इच्छुक दावेदारों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के जरिए चयन समिति को अपना आवेदन देना होगा। जो सहायक अध्यापक सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्हें मानदेय के आधार पर रखा जाएगा। 1परिषदीय स्कूलों में बड़ी संख्या में तैनात हैं बीएड: परिषदीय स्कूलों में विशिष्ट बीटीसी चयन और 72,825 शिक्षकों की भर्ती के जरिए बड़ी संख्या में स्नातक और बीएड योग्यता वाले शिक्षक तैनात हैं। ऐसे शिक्षकों की भी बड़ी तादाद है जो परास्नातक और बीएड हैं। एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक और बीएड है। ऐसे में इनके प्रतिनियुक्ति पर जाने से एक साथ कई समस्या हल हो जाएगी। 1केंद्र के जीइएम पोर्टल से होगा अनुबंध : सरकारी महकमों में अब केंद्र सरकार के गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जीइएम) से खरीदारी होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से अनुबंध करने का फैसला किया है। गुरुवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। देश के दर्जन भर राज्य जीइएम से खरीददारी कर रहे हैं। अब उप्र भी इसका उपयोग करेगा। कैबिनेट में इसकी चर्चा हुई। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इससे सप्लायर और वेंडर की सूची और उनके दर रहते हैं। इसका उपयोगिता के बारे में मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कैबिनेट को जानकारी दी। केंद्र में अपनी तैनाती के दौरान राजीव कुमार ने यह अनुभव साझा किया कि शिपिंग में एयर कंडीशनर खरीदे जाने थे। ई-मार्केट से खरीदारी करने पर 30 प्रतिशत व्यय कम हो गया। इस व्यवस्था के लागू होने से न केवल पारदर्शिता आएगी बल्कि खर्च भी कम होगा। शासकीय विभागों में सामग्री खरीदने के लिए पूर्व डीजीएसएंडडी एवं उद्योग निदेशालय द्वारा की गई दर अनुबंध की व्यवस्था के अन्तर्गत सामग्री क्रय की जाती थी। 1

Thursday 17 August 2017

प्रवक्ता हिंदी समेत कई साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित

प्रवक्ता हिंदी समेत कई साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग में अब लगातार साक्षात्कार चलेंगे। आयोग पहले ही कई विषयों की तारीखें घोषित कर चुका है और अन्य लंबित इंटरव्यू की नई तारीखें जारी हुई हैं। आयोग के सचिव जगदीश की ओर से वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि उप्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद व उसकी इकाइयों जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के लिए प्रवक्ता हंिदूी का साक्षात्कार चार, पांच, छह, सात व आठ सितंबर को होगा। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की सूचना अलग से दी जाएगी। इसी तरह से उप क्रीड़ाधिकारी के पद के लिए इंटरव्यू आठ सितंबर को होगा। इसी तरह से राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता संगीत गायन का साक्षात्कार चार सितंबर को और प्रवक्ता भौतिकी का पांच, छह व सात सितंबर को होगा। गुरुवार को वेबसाइट पर इनके बुलावा पत्र अपलोड किये जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। ज्ञात हो कि यह साक्षात्कार पहले मार्च, अप्रैल माह में प्रस्तावित थे, लेकिन शासन की रोक के कारण उन्हें टाल दिया गया था। अब रोक हटने के बाद नया कार्यक्रम जारी हुआ है।

डीएलएड 2017 के लिए सात लाख 19 हजार दावेदार

डीएलएड 2017 के लिए सात लाख 19 हजार दावेदार

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 के लिए बुधवार को ऑनलाइन आवेदन करने का कार्य पूरा हो गया है। तय समय में एक लाख 81 हजार 527 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, उनमें से एक लाख 48 हजार 812 अभ्यर्थियों ने शुल्क के साथ आवेदन पूरा किया है। इसी के साथ कुल आवेदकों की संख्या बढ़कर सात लाख 19 हजार 429 हो गई है। अब अभ्यर्थी 18 से 21 अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। 1परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने एक जुलाई 2017 को 18 वर्ष की आयु सीमा पूरी करने वाले और एक जुलाई 2016 को अधिकतम 35 वर्ष पूरा करने वाले अभ्यर्थी दावेदारी करने का मौका दिया था। असल में, शासन डीएलएड सत्र 2016 को शून्य घोषित कर चुका है। यह कदम शिक्षक बनने के प्रशिक्षण कार्यक्रम को नियमित करने के तहत उठाया गया था। ऐसे में शासन ने बीते 28 जुलाई को संशोधित आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि बीते पांच जुलाई को जारी विज्ञप्ति के क्रम में जिन अभ्यर्थियों ने डीएलएड 2016 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उनके आवेदन 2017 सत्र के लिए मान्य होंगे। 1उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। दो अगस्त से केवल वही अभ्यर्थी नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करें जिनकी उम्र एक जुलाई 2017 को 18 वर्ष पूरा हुई है। ऑनलाइन पंजीकरण दो अगस्त दोपहर बाद से शुरू हुआ और बुधवार शाम छह बजे ऑनलाइन आवेदन का कार्य पूरा हो गया। इसमें एक लाख 81 हजार 527 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। आवेदन शुल्क जमाकर ऑनलाइन आवेदन बुधवार शाम छह बजे पूरा हुआ। इसमें एक लाख 48 हजार 812 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। वहीं, सत्र 2016 के लिए पांच लाख 70 हजार 617 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस प्रकार कुल आवेदकों की संख्या सात लाख 19 हजार 429 हो गई है। 1परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में नियमानुसार 2016 सत्र के लिए 58 हजार 518 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किया था। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 28 अगस्त से कालेज आवंटन का विकल्प अभ्यर्थियों को देना होगा। इस बार काउंसिलिंग ऑनलाइन कराने का निर्णय पहले ही हो चुका है।

शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले 19 अगस्त से

शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले 19 अगस्त से

हिन्दुस्तान टीम, लखनऊUpdated: 16 अगस्त, 2017 9:33 PM
प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का जिलों के अंदर स्थानांतरण के लिए आवेदन 19 से 28 अगस्त तक चलेगा। हाईकोर्ट ने शिक्षकों के समायोजन पर रोक लगा दी है। लिहाजा अब विभाग जिले के अंदर तबादले के बाद अंतरजनपदीय तबादले की तैयारी कर रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी जिलों को पत्र भेज कर कहा है कि वे अपने जिले में स्कूलों की सूची रिक्तिवार तैयार कर लें ताकि इन्हें 18 अगस्त तक ऑनलाइन किया जा सके। जिले इस संबंध में समाचार पत्र में विज्ञापन देंगे कि रिक्तिवार स्कूलों की सूची किन जगहों पर उपलब्ध होगी। वहीं एनआईसी पर भी यह सूची डाली जाएगी। आवेदन करने वाले शिक्षक ब्लॉक नहीं, बल्कि सीधे स्कूलों को लॉक कर सकेंगे। शिक्षकों से तीन विकल्प लिए जाएंगे।

Sunday 13 August 2017

Assam Rifles Recruitment Rally 2017 for 65 Rifleman (General Duty) Posts

Assam Rifles Recruitment Rally 2017 for 65 Rifleman (General Duty) Posts


Assam Rifles invited applications for recruitment to the post of Rifleman (General Duty) under sports quota for the year 2017. The candidates eligible for the post can apply through prescribed format on or before 20 August 2017.
Important Dates:

Last Date for Receipt of Application forms: 20 August 2017

Last Date for Receipt of Application forms for far flung areas: 4 September 2017

Date of Recruitment Rally: 30 September 2017

Assam Rifles Vacancy Details
Name of the Post: Rifleman (General Duty) under sports quota for the year 2017

Total Number of Vacancies: 65
Name of the Sports
Archery (Both male and female)
Boxing (Both male and female)
Equestrian (Male)
Football (Both male and female)
Judo (Both male and female)
Karate-DO (Both male and female)
Taekwondo (Both male and female)

Eligibility Criteria for Rifleman (General Duty) posts
Educational/Technical Qualification & Experience:
Candidates must possess Matriculation examination from a recognized board.
Sports Qualification: Players who have participated in any International Competition/National Competition/Inter-University Tournaments/National Sports/Games for Schools/Physical Efficiency Drive.

Age Limit for Rifleman (General Duty) posts: Between 18 – 23 years (Age Relaxation for SC/ST/OBC/PWD/Women, as per Govt. Rules)

Application Fee for Rifleman (General Duty) posts
General/OBC Candidates: Rs.100/-
SC/ST/Female Candidates: Nil

How to Apply for Rifleman (General Duty) posts
Eligible candidates can apply to the post through the prescribed format and send the applications along with other necessary documents to the Directorate General, Assam Rifles (Recruitment Branch), Laitkor, Shillong, Meghalaya-793010 on or before 20 August 2017.

Selection Process for Rifleman (General Duty) posts:
Candidates will be selected on the basis of Field trials and achievements.

UPSC Advertisement 15/2017 Apply Online (54 Vacancies)

UPSC Advertisement 15/2017 Apply Online (54 Vacancies)

IndGovtJobs 13 Aug. 2017 17:31
Union Public Service Commission (UPSC) invites online recruitment applications (ORA) for recruitment of Assistant Director, Assistant Engineer, Specialist Grade III Assistant Professor, Assistant Executive Engineer, Driller-In-charge and Lecturer.
ADVERTISEMENT NO. 15/2017
Name of the Post
No of Vacancies
Age limit
Pay Scale
Assistant Director (Chemistry), Directorate of Plant Protection, Quarantine and Storage, Faridabad, Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare, Ministry of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare
01
38 Years
₹ 15600-39100/- + Grade Pay 5400/-(Pay Band 3)
Assistant Engineer (NQA) (Electrical Engineering), Directorate of Quality Assurance (Naval), DGQA, Department of Defence Production, Ministry of Defence
01
33 Years
7th CPC Matrix (₹44900 - 142400)
Assistant Engineer (NQA) (Mechanical Engineering), Directorate of Quality Assurance (Naval), DGQA, Department of Defence Production, Ministry of Defence
02
30 Years
7th CPC CPC Matrix (₹ 44900 - 142400)
Specialist Grade III Assistant Professor Anatomy, Ministry of Health & Family Welfare
08
40 Years
₹ 15, 600-39,100 with Grade Pay ₹ 6600/- + N.P.A as admissible (Pre-Revised)
Specialist Grade III Assistant Professor (Obstetrics and Gynaecology), Ministry of Health & Family Welfare
13
40 Years
₹ 15, 600-39,100 with Grade Pay ₹ 6600/- + N.P.A as admissible (Pre-Revised)
Specialist Grade III Assistant Professor (Ophthalmology), Ministry of Health & Family Welfare
03
40 Years
₹ 15, 600-39,100 with Grade Pay ₹ 6600/- + N.P.A as admissible (Pre-Revised)
Specialist Grade III Assistant Professor (Orthopaedics), (Sports Injury Centre), Ministry of Health & Family Welfare
01
45 Years
₹ 15, 600-39,100 with Grade Pay ₹ 6600/- + N.P.A as admissible (Pre-Revised)
Specialist Grade III Assistant Professor (Paediatric Cardiology), Ministry of Health & Family Welfare
02
40 Years
₹ 15, 600-39,100 with Grade Pay ₹ 6600/- + N.P.A as admissible (Pre-Revised)
Specialist Grade III Assistant Professor (Radio-Therapy), Ministry of Health & Family Welfare
10
40 Years
₹ 15, 600-39,100 with Grade Pay ₹6600/- + N.P.A as admissible (Pre-Revised)
Assistant Executive Engineer, Central Ground Water Board, Ministry of Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation
06
35 Years
(₹15600-39100+5400/- GP pre-revised scale
Driller-In-charge, Central Ground Water Board, Ministry of Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation
05
30 Years
₹ 9300-34800+ 4800/- GP pre-revised Scale
Lecturer (Electrical), Dr. B.R.Ambedkar Institute of Technology, Port Blair, Andaman & Nicobar Administration
01
35 Years
₹ 15,600-39,100 ( PB-3) + ₹ 5,400 (AGP)
Lecturer (Mechanical), Dr. B.R.Ambedkar Institute of Technology, Port Blair, Andaman & Nicobar Administration
01
35 Years
₹ 15,600-39,100 ( PB-3) + ₹ 5,400 (AGP)
Qualification and Experience:
Assistant Director (Chemistry) -> M.Sc. in Agricultural Chemistry or M.Sc. in Chemistry with specialization either in Organic Chemistry or Analytical Chemistry from a recognised University / Institution. 03 Years practical experience of work relating to analysis of Pesticides using modern sophisticated analytical instruments such as Fourier Transform Infrared Spetroscopy, High performance liquid chromatography, Gas Liquid Chromatography, etc. in a Central Government or State Government Department or Public Sector Undertaking / Agricultural University or in an Autonomous / Statutory or Semi-Government Organization or in any recognized Research Institutions or Councils.
Assistant Engineer (NQA) (Electrical Engineering) -> Degree in Engineering in the discipline of Electrical/ Electronic Engineering from recognised University. Experience - Two years' practical experience in Quality Assurance/Quality Control Production / Manufacturing and testing of Engineering Equipments including knowledge of various standards and their interpretation.
Assistant Engineer (NQA) (Mechanical Engineering) -> Degree in Engineering in the disciplines of Mechanical Engineering from recognised University. Experience - Two years' practical experience in Quality Assurance/Quality Control Production/ Manufacturing and testing of Engineering Equipments including knowledge of various standards and their interpretation.
Specialist Grade III Assistant Professor Anatomy -> recognized MBBS degree qualification included in the First Schedule or Second Schedule or Part II of the Third Schedule (other than licentiate qualifications) to the Indian Medical Council Act, 1956 ( 102 of 1956). Holders of educational qualifications included in Part II of the Third Schedule should also fulfill the conditions specified in sub-section(3) of section 13 of the Indian Medical Council Act, 1956(102 of 1956). (ii) Post- Graduate degree in the concerned specialty or Super-speciality mentioned in Section A of Schedule VI i.e. Master of Surgery (Anatomy); or Doctor of Medicine (Anatomy); or Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery with Master of Science (Anatomy); or Master of Science (Medical Anatomy) with Doctor of Philosophy (Medical Anatomy); or Master of Science (Medical Anatomy) with Doctor of Science (Medical Anatomy). At least three years' Teaching experience as Sr. Resident or Tutor or Demonstrator or Registrar in the concerned Specialty or Super-specialty in a recognized teaching institution after obtaining the first post graduate degree.
Specialist Grade III Assistant Professor (Obstetrics and Gynaecology) -> (i) A recognized MBBS degree qualification included in the First Schedule or Second Schedule or Part II of the Third Schedule (other than licentiate qualifications) to the Indian Medical Council Act, 1956 ( 102 of 1956). Holders of educational qualifications included in Part II of the Third Schedule should also fulfill the conditions specified in sub-section(3) of section 13 of the Indian Medical Council Act, 1956(102 of 1956). (ii) Post- Graduate degree in the concerned specialty or Super-speciality mentioned in Section A of Schedule VI i.e. Doctor of Medicine (Obstetrics and Gynaecology); or Master of Surgery (Obstetrics and Gynaecology). Experience - At least three years' Teaching experience as Sr. Resident or Tutor or Demonstrator or Registrar in the concerned Specialty or Super-specialty in a recognized teaching institution after obtaining the first post graduate degree.
Specialist Grade III Assistant Professor (Ophthalmology) -> (i) A recognized MBBS degree qualification included in the First Schedule or Second Schedule or Part-II of the Third Schedule (other than licentiate qualifications) to the Indian Medical Council Act, 1956 (102 of 1956). Holders of educational qualifications included in Part-II of the Third Schedule should also fulfill the conditions specified in sub-section (3) of section 13 of Indian Medical Council Act, 1956 (102 of 1956). (ii) Post- Graduate degree in the concerned specialty or Super-speciality mentioned in Section A of Schedule VI i.e. Master of Surgery (Ophthalmology); or Doctor of Medicine (Ophthalmology). Experience - At least three years' teaching experience as Senior Resident or Tutor or Demonstrator or Registrar in the concerned Specialty or Super-speciality in a recognized teaching institution after obtaining the first Post graduate degree.
Specialist Grade III Assistant Professor (Orthopaedics) -> (i) A recognized MBBS degree qualification included in the First Schedule or Second Schedule or Part-II of the Third Schedule (other than licentiate qualifications) to the Indian Medical Council Act, 1956 (102 of 1956). Holders of educational qualifications included in Part-II of the Third Schedule should also fulfill the conditions specified in sub-section (3) of section 13 of the Indian Medical Council Act, 1956 (102 of 1956). ii) Post- Graduate degree in the concerned specialty or Super-speciality mentioned in Section A of Schedule VI i.e. Master of Surgery (Orthopaedics). Experience - At least three years' teaching experience as Senior Resident or Tutor or Demonstrator or Registrar in the concerned Specialty or Super-speciality in a recognized teaching institution after obtaining the first Post graduate degree.
Specialist Grade III Assistant Professor (Paediatric Cardiology) -> (i) A recognized MBBS degree qualification included in the First Schedule or Second Schedule or Part II of the Third Schedule (other than licentiate qualifications) to the Indian Medical Council Act, 1956 ( 102 of 1956). Holders of educational qualifications included in Part II of the Third Schedule should also fulfill the conditions specified in sub-section(3) of section 13 of the Indian Medical Council Act, 1956(102 of 1956). (ii) Post- Graduate degree in the concerned specialty or Super-speciality mentioned in Section A of Schedule VI i.e. Doctorate of Medicine (Paediatric Cardiology); or Doctorate of Medicine (Cardiology); or Doctor of Medicine (Paediatrics) with two years special training in Cardiology. Experience - At least three years' teaching experience as Senior Resident or Tutor or Demonstrator or Registrar in the concerned Specialty or Super-speciality in a recognized teaching institution after obtaining the first Post graduate degree.
Specialist Grade III Assistant Professor (Radio-Therapy) -> (i) A recognized MBBS degree qualification included in the First Schedule or Second Schedule or Part II of the Third Schedule (other than licentiate qualifications) to the Indian Medical Council Act, 1956 ( 102 of 1956). Holders of educational qualifications included in Part II of the Third Schedule should also fulfill the conditions specified in sub-section (3) of section 13 of the Indian Medical Council Act, 1956 (102 of 1956). (ii) Post- Graduate degree in the concerned specialty or Super-speciality mentioned in Section-A of Schedule VI i.e. Doctor of Medicine (Radio-Therapy); or Doctor of Medicine (Radiology); or Master of Surgery (Radiology). Experience - At least three years' teaching experience as Senior Resident or Tutor or Demonstrator or Registrar in the concerned Specialty or Super-speciality in a recognized teaching institution after obtaining the first Post graduate degree.
Assistant Executive Engineer -> Degree in Drilling or Mining or Mechanical or Electrical or Civil Engineering or Degree in Petroleum Technology from a recognized University or equivalent. Experience - Two years working experience in operation or maintenance and repairs of different type of Drilling Rigs for Tube Wells from a Central /State Government/Public Sector Undertaking or a reputed drilling agency recognized/ registered with the Central/ State Government/Public Sector Undertaking.
Driller-In-charge -> Degree in Drilling / Mining /Mechanical / Civil/ Electrical Engineering / Petroleum Engineering from a University recognized by Govt. of India, Ministry of Human Resources Development, All India Council for Technical Education, University Grants Commission, Indira Gandhi National Open University or State Government; (ii) One year experience in operation and maintenance of drilling rigs 'OR' (b)(i) Diploma in Drilling / Mining / Mechanical/ Civil/ Electrical/ Petroleum Engineering from a University recognized by Govt. of India, Ministry of Human Resources Development, All India Council for Technical Education, University Grants Commission, Indira Gandhi National Open University or State Government; (ii) five years experience in operation and maintenance of drilling rigs. Experience - (i) One year experience in operation and maintenance of drilling rigs for Degree holders and (ii) five years experience in operation and maintenance of drilling rigs for Diploma holders.
Lecturer (Electrical) -> First Class Bachelor's Degree in Engineering/Technology in Electrical/Electrical & Electronics Engineering. Note:- 1.If the candidate has a Master's Degree in Engineering/Technology, First Class or equivalent is required at Bachelor's or Master's level.
Lecturer (Mechanical) -> First Class Bachelor's Degree in Engineering/Technology in Mechanical Engineering/Production Technology.
How to Apply: Eligible interested Persons apply online through UPSC Online Portal. The Closing Date for Submission of Online Recruitment Application (ORA) through ORA Website is 23:59 Hrs On 31/08/2017. The last date for printing of completely submitted online application is upto 23:59 hrs on 01/09/2017.

Assam Rifles Recruitment Rally 2017 for 65 Rifleman (General Duty) Posts

Assam Rifles Recruitment Rally 2017 for 65 Rifleman (General Duty) Posts


Assam Rifles invited applications for recruitment to the post of Rifleman (General Duty) under sports quota for the year 2017. The candidates eligible for the post can apply through prescribed format on or before 20 August 2017.
Important Dates:

Last Date for Receipt of Application forms: 20 August 2017

Last Date for Receipt of Application forms for far flung areas: 4 September 2017

Date of Recruitment Rally: 30 September 2017

Assam Rifles Vacancy Details
Name of the Post: Rifleman (General Duty) under sports quota for the year 2017

Total Number of Vacancies: 65
Name of the Sports
Archery (Both male and female)
Boxing (Both male and female)
Equestrian (Male)
Football (Both male and female)
Judo (Both male and female)
Karate-DO (Both male and female)
Taekwondo (Both male and female)

Eligibility Criteria for Rifleman (General Duty) posts
Educational/Technical Qualification & Experience:
Candidates must possess Matriculation examination from a recognized board.
Sports Qualification: Players who have participated in any International Competition/National Competition/Inter-University Tournaments/National Sports/Games for Schools/Physical Efficiency Drive.

Age Limit for Rifleman (General Duty) posts: Between 18 – 23 years (Age Relaxation for SC/ST/OBC/PWD/Women, as per Govt. Rules)

Application Fee for Rifleman (General Duty) posts
General/OBC Candidates: Rs.100/-
SC/ST/Female Candidates: Nil

How to Apply for Rifleman (General Duty) posts
Eligible candidates can apply to the post through the prescribed format and send the applications along with other necessary documents to the Directorate General, Assam Rifles (Recruitment Branch), Laitkor, Shillong, Meghalaya-793010 on or before 20 August 2017.

Selection Process for Rifleman (General Duty) posts:
Candidates will be selected on the basis of Field trials and achievements.

Thursday 10 August 2017

समायोजित शिक्षा मित्रों के मानदेय पर निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे अपने मूल पदों पर काम करेंगे शिक्षामित्र ढाई अंक प्रतिवर्ष मिलेगा वेटेज टीईटी नवम्बर के पहले हफ्ते में

समायोजित शिक्षा मित्रों के मानदेय पर निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे

अपने मूल पदों पर काम करेंगे शिक्षामित्र

ढाई अंक प्रतिवर्ष मिलेगा वेटेज

टीईटी नवम्बर के पहले हफ्ते में

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय राज्य सरकार ने समायोजित शिक्षामित्रों के मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करने से मना कर दिया है। वहीं शिक्षामित्र टीईटी पास करने तक अपने मूल पद यानी शिक्षामित्र के तौर पर काम करेंगे। नियुक्ति में प्रति वर्ष ढाई अंक और अधिकतम 25 अंक वेटेज देने पर भी सहमति बन गई है लेकिन मानदेय पर कोई भी फैसला मुख्यमंत्री लेंगे। प्रदेश के 1.37 लाख समायोजित शिक्षामित्रों के संबंध में गुरुवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि नवंबर के पहले हफ्ते में अध्यापक पात्रता परीक्षा करवाई जाएगी। विभागीय अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षामित्र टीईटी पास करने तक अपने मूल पद पर काम करेंगे। वे चाहें तो जहां तैनाती है वहां काम करें या अपने मूल स्कूल में वापस जाना चाहे तो वहां के लिए आवेदन कर सकेंगे। जुलाई का वेतन समायोजित शिक्षा मित्रों को जल्द ही दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अनुभव के आधार पर वेटेज देने पर भी सहमति बन गई है। शिक्षा मित्रों को अनुभव वेटेज के तौर पर प्रतिवर्ष सेवा के लिए ढाई अंक दिए जाएंगे और अधिकतम 25 अंक दिए जा सकेंगे। ये शिक्षा मित्रों के शैक्षिक गुणांक में जोड़ दिए जाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षामित्र चाहें तो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर कर सकते हैं लेकिन सरकार अब सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी। मानदेय की धनराशि को लेकर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे। सरकार अभी तक असमायोजित शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये मानदेय दे रही है। इसके अलावा राज्य सरकार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को पत्र लिख कर मानकों में छूट देने का अनुरोध करेगी। दरअसल एनसीटीई के मानकों के मुताबिक वही अभ्यर्थी टीईटी दे सकता है जो स्नातक स्तर पर कम से कम 50 फीसदी नंबर रखता हो। शिक्षामित्रों में कई ऐसे भी हैं जो इनसे कम अंक रखते हैं। लिहाजा मानकों में छूट के लिए एनसीटीई की अनुमति चाहिए होगी। सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई को शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया है लेकिन निर्णय में यह भी कहा है कि यदि सरकार चाहे तो इनके टीईटी पास करने के बाद इन्हें लगातार दो भर्तियों में मौका दे सकती है। अनुभव और उम्र के आधार पर भी वरीयता दे सकती है। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह व अन्य अधिकारियों समेत शिक्षामित्र संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।