Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday 21 October 2017

प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होंगे 68 हजार शिक्षक, निदेशालय ने शिक्षक भर्ती का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा, जनपदवार रिक्तियों का लेखा जोखा

प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होंगे 68 हजार शिक्षक, निदेशालय ने शिक्षक भर्ती का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा, जनपदवार रिक्तियों का लेखा जोखा

 
सरकारी प्राइमरी स्कूलों में जल्द ही 68,500 शिक्षकों की भर्ती होगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक भर्ती का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। भर्ती दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े से शुरू हो सकती है।  सबसे ज्यादा रिक्तियां सीतापुर में हैं। लगभग दो दर्जन जिले ऐसे हैं जहां एक हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती होगी। 

पहली बार शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा से होगी। शिक्षामित्र भी इस भर्ती में शामिल होंगे। 1.30 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। टीईटी में पास होने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा दे सकेंगे। लिखित परीक्षा 150 अंक की होगी। परीक्षा के लिए ढाई घण्टे का समय तय किया गया है। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के 15-15 अंकों के प्रश्न, सामान्य ज्ञान व शिक्षण कौशल से संबंधित 30-30 अंक, तार्किक ज्ञान के 10 और निबंध के लिए 20 अंक तय किए गए हैं। 

हालांकि लिखित परीक्षा के खाके पर डायट प्राचार्यों से भी सुझाव मांगे गए हैं। इन सुझावों को समाहित करते हुए लिखित परीक्षा के खाके को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के शैक्षिक गुणांक को जोड़ते हुए मेरिट तैयार की जाएगी। वहीं शिक्षामित्रों को भी प्रति वर्ष के लिए ढाई अंक का भारांक भी इसमें जोड़ा जाएगा।

प्राइमरी स्कूलों में जिलावार शिक्षकों की रिक्तियां

आगरा 1200
अलीगढ़ 800
इलाहाबाद 1400
अम्बेडकर नगर 1000
अमेठी 1100
औरैया 700
आजमगढ़ 900
बदायूं 600
बागपत 500
बलिया 900
बलरामपुर 800 
बांदा 1100
बाराबंकी 600
बस्ती 1150
बरेली 750
बहराइच 1350
बिजनौर 750
बुलंदशहर 550
चंदौली 450
चित्रकूट 1050
देवरिया 1200
एटा 850
इटावा 1000
फिरोजाबाद 950
फरुखाबाद 700
फतेहपुर 900
फैजाबाद 1000
गौतमबुद्ध नगर 500
गाजियाबाद 300
गाजीपुर 1300
गोण्डा 1450
गोरखपुर 900
हमीरपुर 600
हरदोई 1300
हाथरस 750
हापुड़ 200
जालौन 400
जौनपुर 1200
झांसी 450
जेपीनगर 350
कन्नौज 800
कानपुर देहात 900
कानपुर नगर 600
कासगंज 700
कौशाम्बी 650
कुशीनगर 1950
लखीमपुर खीरी 1350
ललितपुर 500
लखनऊ 1000
महाराजगंज 900
महोबा 650
मैनपुरी 1050
मथुरा 850
मऊ 700
मुरादाबाद 950
मुजफ्फरनगर 550
मेरठ 600
मिर्जापुर 500
पीलीभीत 700
प्रतापगढ़ 1000
रायबरेली 800
रामपुर 550
श्रवस्ती 300
सिद्धार्थनगर 800
सहारनपुर 700
शाहजहांपुर 500
संभल 350
सुलतानपुर 950
सीतापुर 2000
संत कबीर नगर 1000
सोनभद्र 890
रविदास नगर 500
शामली 300
उन्नाव 1000
वाराणसी 980

Monday 16 October 2017

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने हेतु व्यावसायिक विकास कार्यक्रम के 6 माह के ब्रिज कोर्स की होगी शुरुआत, 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक होगा प्रवेश : विज्ञप्ति प्रकाशित


राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने हेतु व्यावसायिक विकास कार्यक्रम के 6 माह के ब्रिज कोर्स की होगी शुरुआत, 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक होगा प्रवेश : विज्ञप्ति प्रकाशित

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने हेतु व्यावसायिक विकास कार्यक्रम के 6 माह के ब्रिज कोर्स की होगी शुरुआत, 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक होगा प्रवेश : विज्ञप्ति प्रकाशित।







राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने हेतु व्यावसायिक विकास कार्यक्रम के 6 माह के ब्रिज कोर्स की होगी शुरुआत, 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक होगा प्रवेश : विज्ञप्ति प्रकाशित  19 hrs ago  BED, NCTE, ONLINE राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने हेतु व्यावसायिक विकास कार्यक्रम के 6 माह के ब्रिज कोर्स की होगी शुरुआत, 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक होगा प्रवेश : विज्ञप्ति प्रकाशित।

Thursday 12 October 2017

भारती एयरटेल करेगी टाटा के मोबाइल कारोबार का अधिग्रहण

भारती एयरटेल करेगी टाटा के मोबाइल कारोबार का अधिग्रहण

Thu, 12 Oct 2017 06:56 PM (IST)

नई दिल्ली (जेएनएन)। टाटा की प्रमुख कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज को अपने वायरलेस मोबाइल बिजनेस के लिए अब नया खरीदार मिल गया है। जानकारी के मुताबिक टाटा के इस कारोबार का अधिग्रहण भारती एयरटेल करेगी। एन चंद्रशेखरन घाटे में चल रही इस कंपनी के बेचे जाने की जल्द ही घोषणा कर सकते हैं। यह जानकारी सूत्रों के जरिए सामने आई है।

लंबी बातचीत के बाद पक्का हुआ सौदा: सूत्रों के मुताबिक सुनील भारती मित्तल के साथ चली लंबे दौर की बातचीत के बाद यह सौदा पक्का हुआ है। बताया जा रहा है कि यह बातचीत बीते 4 महीनों से चल रही थी। इस बातचीत के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि टाटा टेलीसर्विसेस अपना वायरलेस मोबाइल बिजनेस भारती एयरटेल को बेचने जा रही है।

क्या हुआ सौदा: इन दोनों कंपनियों के बीच हुए इस बड़े सौदे के मुताबिक 4 करोड़ मोबाइल कस्टमर्स के साथ टाटा टेलीसर्विसेस अपना पूरा वायरलेस बिजनेस कैश फ्री और डेट फ्री आधार पर भारतीय टेलिकॉम दिग्गज एयरटेल को ट्रांसफर कर देगी। आपको बता दें कि मौजूदा समय में टाटा टेली के पास 19 सर्किलों में 800, 1800 और 2100 मेगाहर्ट्स (3जी, 4जी) बैंड में 180 मेगाहर्ट्स स्पेक्ट्रम है। 

भारती एयरटेल टाटा के फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए भी सौदे पर दस्तखत करेगी। गौरतलब है कि टाटा टेलिसर्विसेज घाटे में चल रही थी। उसे स्पेक्ट्रम के लिए 10 हजार करोड़ रुपये अभी चुकाने हैं। कंपनी पर कर्ज का काफी बोझ है।

Monday 9 October 2017

यूपी: 4 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस, CM की मुहर के बाद जारी होगा आदेश

यूपी: 4 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस, CM की मुहर के बाद जारी होगा आदेश

लखनऊ, लाइव हिन्दुस्तान दिल्ली

दीपावली से पहले अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों को बोनस मिल जाएगा।

बोनस से संबंधित फाइल सोमवार को वित्त विभाग से मुख्य सचिव के पास भेजी गई। मुख्य सचिव से होते हुए यह फाइल मुख्यमंत्री के पास जाएगी। मुख्यमंत्री की मुहर लगते ही बोनस देने का आदेश जारी हो जाएगा।

वित्त विभाग ने करीब 14 लाख अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों को बोनस देने की फाइल तैयार की है। बोनस का लाभ अराजपत्रित राज्य कर्मचारी जिसमें निकाय कर्मी भी शामिल हैं, सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलना है। 30 दिन का तदर्थ बोनस देने का फैसला हुआ है। वर्ष 2016-17 के लिए यह बोनस दिया जाना है। इसमें प्रत्येक कर्मचारी को करीब सात हजार रुपये (छह हजार नौ सौ आठ रुपये) बोनस के रूप में मिलेंगे। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 1184 रुपये बोनस मिलेगा।

75 फीसदी धनराशि जीपीएफ में जमा होगी

4800 ग्रेड पे वाले अराजपत्रित कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा। वहीं इसी ग्रेड पे के राजपत्रित अधिकारियों को बोनस नहीं मिलेगा। तय बोनस का 75 फीसदी धनराशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जाएगी। शेष 25 फीसदी धनराशि का भुगतान कर्मचारियों को किया जाएगा। जिन कर्मचारियों का जीपीएफ खाता नहीं है, उनके मामले में 75 फीसदी धनराशि उनके पीपीएफ खाते या एनएससी में जाएगा।

अप्रैल 2018 तक सेवानिवृत्त होने वालों को पूरा बोनस

जो कर्मचारी 31 मई 2017 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं और जो अप्रैल 2018 तक सेवानवृत्त होने वाले हैं उन्हें बोनस की पूरी धनराशि का भुगतान मिलेगा। राज्य कर्मचारी अराजपत्रित की कुल संख्या करीब आठ लाख, सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों की संख्या करीब पांच लाख, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संख्या करीब एक लाख तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या करीब दो हजार है।

पिछले साल भी बोनस का 75 फीसदी जीपीएफ में गया था

पिछले साल भी राज्य कर्मचारियों के बोनस की 75 फीसदी धनराशि भविष्य निधि (जीपीएफ) खाते में जमा हुई थी। यह व्यवस्था इस साल भी लागू रहेगी। बोनस के लिए कर्मचारी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पिछले सप्ताह मुख्य सचिव और विशेष सचिव मुख्यमंत्री से मिला था। इस मुलाकात के बाद बोनस से संबंधित फाइल वित्त विभाग में तैयार होनी शुरू हुई।

उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र प्रदेश सरकार दीपावली से पूर्व बोनस देना सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री के स्तर से शीघ्र ही बोनस देने का आदेश हो जाने की उम्मीद है।