Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday 15 August 2020

टाइम एंड मोशन स्टडी को आधार बना कर परिषदीय विद्यालयों की ग्रीष्म अवकाश के दिनों में की गई कटौती, ग्रीष्मकाल मे 1 घंटे ज्यादा खुलेगा स्कूल, शीतकालीन अवकाश को मिली मंजूरी,

टाइम एंड मोशन स्टडी को आधार बना कर  परिषदीय विद्यालयों की ग्रीष्म अवकाश के दिनों में की गई कटौती, ग्रीष्मकाल मे 1 घंटे ज्यादा खुलेगा स्कूल, शीतकालीन अवकाश को मिली मंजूरी, 
🔸31 दिसंबर से 14 जनवरी तक होगा शीतकालीन अवकाश जबकि ग्रीष्मावकाश को घटा गत 20 मई से 15 जून तक के लिए सीमित कर दिया गया 
🔸विद्यालय में होंगी अब मात्र 14 पंजिकाएँ


🔸शिक्षकों को भरनी होगी शिक्षक डायरी,बनानी होगी प्रेरणा तालिका
🔸विद्यालय समय में अन्य कार्यो हेतु विद्यालय से बाहर जाने पर रोक
🔸ऑनलाइन स्वीकृत कराएं अवकाश
🔸शिक्षक विद्यालय समय से 15 मिनट पहले उपस्थित होंगे और विद्यालय आने के बाद न्यूनतम 30 मिनट उपस्थित रहकर अभिलेख भरेंगे एवं आगामी दिवस की कक्षा शिक्षण की कार्ययोजना बनाएंगे।
🔸आधारशिला,शिक्षण संग्रह और ध्यानाकर्षण मॉड्यूल को लागू किया जाए

🔸शिक्षक संगठनों द्वारा आयोजित किसी भी गतिविधि में विद्यालय समय मे कोई शिक्षक प्रतिभाग नहीं करेगा
🔸प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को विद्यालय अवधि के बाद विकासखंड पर प्रधानाध्यापकों की 2 घंटे की बैठक आयोजित की जायेगी।
🔸शिक्षकों की सभी ट्रेनिंग ऑनलाइन होंगी अथवा विद्यालय समय के बाद होंगीं।
🔸शिक्षक के अनुपस्थित पाए जाने पर प्रधानाध्यापक होंगे जिम्मेदार।
🔸शिक्षक के निलंबन की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही 1 माह में पूरी न किये जाने पर BSA और BEO होंगे जिम्मेदार।


Friday 14 August 2020

Wednesday 5 August 2020

खंड शिक्षा अधिकारी BEO ( प्रारंभिक)परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, 16 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी परीक्षा

  खंड शिक्षा अधिकारी BEO ( प्रारंभिक)परीक्षा के प्रवेश पत्र  जारी, 16 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी परीक्षा