Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday 31 October 2018

72825/2012 भर्ती के 290 करोड़ रुपये वापस किये जाने हेतु आधिकारिक विज्ञप्ति जारी

72825/2012 भर्ती के 290 करोड़ रुपये वापस किये जाने हेतु आधिकारिक विज्ञप्ति जारी

Saturday 27 October 2018

IBPS Recruitment for 1599 Vacancies of Specialist Officers

IBPS Recruitment for 1599 Vacancies of Specialist Officers




DETAILS OF SPECIALIST OFFICERS JOB

Name of the post:– Specialist Officers
Last date:– 26th November 2018
Total Posts:– 1599 Posts
Location:– Mumbai
Educational Qualification:- Candidates must have done Graduation in any stream from a recognized university.
Salary:- As per Norms
Age Limit:- 20-30 years
Selection process:– Written Test followed by Personal Interview
Application Fees:-  General/ OBC- Rs. 600/- 
ST/SC/PWD - 100/-

How to apply:- Interested candidates must apply online through the official website of IBPS till 26th November 2018.

Official Website- www.ibps.in

Thursday 25 October 2018

South Eastern Railways invites applications for Act Apprentice

South Eastern Railways invites applications for Act Apprentice


Total posts- 1785

Post Name- Act Apprentice

Education- Highschool passed with minimum 55%Marks and ITI

Age Limit- minimum age 15 years maximum age 24 years

WebsiteClick Here

Application process- Apply online  and Take printout

Fees- GEN/OBC- 100/-
            SC/ST/PWD/Female- Nil

Last Date- November 22, 2018


BHEL invites applications for Technicians

BHEL invites applications for Technicians



Total posts- 250

Post Name- Graduation /Technician Apprentice

Education- Different different as per the post

Age Limit- minimum age 18 years maximum age 27 years

WebsiteClick Here

Application process- Apply online  and send the printout along with the required documents till November 14 ,2018 on the address given on the website.

Last Date- November 07, 2018

खत्म नहीं होंगे परिषदीय स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद, जल्द ही परिषद सचिव जारी करेंगी बीएसए को इस संबंध में आदेश

खत्म नहीं होंगे परिषदीय स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद, जल्द ही परिषद सचिव जारी करेंगी बीएसए को इस संबंध में आदेश

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद खत्म नहीं होंगे। जिन विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नियुक्त नहीं है, वहां सबसे वरिष्ठ शिक्षक को कार्यवाहक का दायित्व सौंपा जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद की पिछले दिनों लखनऊ में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। यह भी संकेत है कि परिषद सचिव रूबी सिंह जल्द ही बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी जारी करेंगी।

प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक परिषदीय स्कूलों में कुछ महीने पहले ही परिषद ने आरटीई 2009 के तहत पदों का निर्धारण किया है। इसके तहत प्राथमिक स्कूल में 150 व उच्च प्राथमिक में 100 से कम छात्र संख्या पर प्रधानाध्यापक न होने का सुझाव दिया गया।

परिषद ने आरटीई के मानक पर मौजूदा छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों का पद निर्धारण कर दिया है, उसी समय तत्कालीन परिषद सचिव संजय सिन्हा ने आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया था कि किसी स्कूल में प्रधानाध्यापक का पद खत्म नहीं हुआ है और न ही छात्र संख्या के आधार पर किसी को हटाया जा रहा है।
यह प्रकरण पिछले दिनों परिषद की बैठक में भी प्रमुखता से उठा। अफसरों ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार आरटीई के सुझाव पर शिक्षकों का ही पद निर्धारण कर चुकी है, प्रधानाध्यापक के मामले में निर्णय यथावत है। हर स्कूल में प्रधानाध्यापक रहेगा, इसके बिना स्कूल की व्यवस्था संचालित होना संभव नहीं है। यह जरूर है कि जहां पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक एक ही परिसर में होंगे वहां उच्च प्राथमिक का प्रधानाध्यापक दोनों विद्यालयों का अगुआ होगा। उसी परिसर के प्राथमिक स्कूल का प्रधानाध्यापक अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करता रहेगा।

सचिव रूबी सिंह ने बताया कि पद निर्धारण के बाद प्रधानाध्यापकों को लेकर शिक्षक गुमराह हुए हैं, इसलिए बीएसए को इस संबंध में निर्देश भेजे जाएंगे। सरकार अपने निर्णय पर अडिग है। आरटीई का इस मामले में सुझाव नहीं माना जा रहा है।

Wednesday 24 October 2018

हड़ताली कर्मचारियों को थमाया गया कमेटी के रूप में लॉलीपॉप

हड़ताली कर्मचारियों को थमाया गया कमेटी के रूप में लॉलीपॉप


Tuesday 23 October 2018

हड़ताली कर्मचारियों को मुख्य सचिव का आश्वासन, पुरानी पेंशन के लिए केंद्र को भेजेंगे प्रस्ताव


हड़ताली कर्मचारियों को मुख्य सचिव का आश्वासन, पुरानी पेंशन के लिए केंद्र को भेजेंगे प्रस्ताव


विद्यालयों में महर्षि बाल्मीकि जयंती के विषय मे सचिव के निर्देश जारी


विद्यालयों में महर्षि बाल्मीकि जयंती के विषय मे सचिव के निर्देश जारी

Appearing मुद्दे पर फिर टली सुनवाई, मिली नई डेट ,जानिए विभिन्न नेताओं की सोशल मीडिया पोस्ट से आज की सुनवाई के हाल


Appearing मुद्दे पर फिर टली सुनवाई, मिली नई डेट ,जानिए विभिन्न नेताओं की सोशल मीडिया पोस्ट से आज की सुनवाई के हाल





🙏🏻सभी साथियो को विशाल लाम्बा का नमस्कार💐

आज सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अरुण मिश्रा जी व विनीत सरन जी की बेंच में 15 न0 पर होने वाली सुनवाई में एक बार फिर विरोधी ने डेट मांग ली इसपर हमारे वकीलो ने असहमति जताते हुए कहा कि सर् एक डेट निर्धारित कर दिजीये हम आते और चले जाते है तो जज सहाब ने विरोधी से कहा कि बताओ कब की डेट चाहिए उसदिन फाइनल होगा  और फिर  27 नवम्बर को अगली डेट निर्धारित करदी ।

आज हुई सुनवाई में सभी टीम फीस दे चुकी थी सबके वकील थे भी इसबार अगली डेट पर फाइनल होगा 100% सम्भावना है ।

आज *कोर्ट में हमारे सिनीयर अधिवक्ता सर्विस मैटर के टॉप व अनुभवी सिनीयर में से एक वी0 शेखर साहब व ह्यूमेन राइट्स के विश्व विख्यात व सिनीयर अधिवक्ता कोलिन गोंजाल्विस जी व और अनुभवी धुरंधर आर0 के0 सिह0 साहब इनके साथ कुमार गौरव जी एड0 प्राची भटनागर एड0 नीरज कुमार एड0 ऋतु रेनीवाल एड0 व अन्य अधिवक्ता*  मैदान में थे कोर्ट ऑर्डर जल्द ही आजायेगा ।

सभी 27 नवम्बर के लिए तैयारी करके चले साथ ही सहयोग जारी रखे क्योंकि हम आज माइनस में पहुच चूके है इसलिए साथ दिजिये जो सहयोग नही दिया सहयोग कीजिये ।

आपके संघर्षो का साथी
*विशाल कुमार लाम्बा*
एन्ड टीम मिशन सुप्रीम कोर्ट एपीयरिंग मुद्दा👍

Sunday 21 October 2018

UPPSC recruitment 2018 notification for 2437 posts vacant

UPPSC recruitment 2018 notification for 2437 posts vacant

Vacant Posts to be filled by UPPSC:



Provincial Medical and Health Service-Allopathic Medical Officer – 2354 Posts
Nyaya Vibhag- 1 Post of Assistant Government Conveyancer

Economic and Statistical Prabhag– 4
Posts of Economic and Statistical Officer

State Planning Institute– 6 Posts of Research Officer (Technical)

Uttar Pradesh Secretariate Legislative Department– 1 Post of Vetting Officer
Directorate of Geology and Mining- 2 Posts of Assistant Geo-Physicist

Department of Culture – 1 Post of Sangrahalayadhyaksha Reservation

U.P Chikitsa (UnaniDepartment– 25 Posts of Medical Officer

State Archaeology Department– 1 Post of Director
Social Welfare Department– 1 post of Tribal Officer

Medical Education Department (ALLOPATHY)– 4 Newly Created Posts of Professor (Allopathy)
Chikitsa Shiksha (UnaniDepartment- 1 Post of Lecturer Ilmul Advia
Chikitsa Shiksha (UnaniDepartment– 4 Posts of Reader

Establishment Review Bureau Finance Department- 1 Post of Research Officer
Directorate of Institutional Finance ,Insurance and Externally Aided Project- 2 pemanent and 2 temporary Posts of Assistant Director

Tourism Department– 3 Posts of Regional Tourist Officer/Publicity Officer
Group B – 24 Posts

Eligibility
Essential education for Allopathic Medical Officer: Candidate must have a degree of MBBS or PG/Diploma in Medical or Health Science in a particular subject from a University recognised by the Medical Council of India (MCI).
A degree/diploma in Unani Tib from a university only in India is essential for the post of Medical Officer.
All other posts require minimum graduation degree in any particular subject from a recognised university.

How to apply:
Apply online only

Salary:
For the post of Allopathic Medical Officer salary is ₹15600-₹39100 with a Grade pay of ₹5400 and other allowances.

Examination Fee:
General/OBC- ₹105/-
SC/ST- 100
Last date:
Last date for submission of online application - 1 November 2018.
Last date for the deposition of application fee in the bank -29 October 2018.
Official website Click Here

UPSRTC invites applications for Conductors

UPSRTC invites applications for Conductors




Total posts- 199

Post Name- Conductor

Education- Intermediate

Age Limit- minimum age 18 years maximum age 40 years

WebsiteClick Here

Application process- Apply online  and Take printout

Fees- GEN/OBC- 200/-
            SC/ST- 100

Last Date- October 30, 2018

Saturday 20 October 2018

उत्तर प्रदेश में कल 20 और 21 अक्टूबर को रहेंगे राजकीय कार्यालय बन्द, आधा झुका रहेगा तिरंगा,





एनडी तिवारी के निधन पर राजकीय शोक के कारण यूपी में बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय व शिक्षण संस्थायें

पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर प्रदेश में 20 और 21 अक्टूबर को राजकीय शोक घोषित किये जाने के कारण इन दोनों दिन प्रदेश में सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। 21 अक्टूबर को रविवार होने के कारण सरकारी दफ्तरों में सार्वजनिक अवकाश होता है। लिहाजा सप्ताह में छह दिन खुलने वाले कार्यालय शनिवार को बंद रहेंगे। 
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राजकीय शोक की अवधि में सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा तथा राजकीय कार्यालयों व भवनों पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस अवधि के दौरान कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गए हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार को बैंक खुले रहेंगे। वहीं सरकारी शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी।




Friday 19 October 2018

CSPDCL invites applications for Data Entry Operators.

Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited invites applications for Data Entry Operators.

Total posts- 463

Post Name- Data Entry Operator

Education- Graduation

Age Limit- minimum age 18 years maximum age 35 years

WebsiteClick Here

Application process- Apply online  only

Fees- GEN/OBC- 700/-
            SC/ST- 500

Last Date- November 05, 2018

NOTE- Applicant must be the domicile of Chhattisgarh

JKPSC Medical officer posts , Apply now

Total posts- 1000

Post Name- Medical officer

Education- MBBS & Other
Age Limit- minimum age 18 years maximum age 40 years

WebsiteClick Here

Application process- Apply online  only

Fees- GEN/OBC- 400/-
            SC/ST- 200

Last Date- November 15, 2018

NOTE- Applicant must be the domicile of J&K

Thursday 18 October 2018

IOCL Apprentice posts recruitment

Total posts- 114

Post Name- Apprentice

Education- As per different trades

Age Limit- minimum age 18 years maximum age 25 years

Website- Click Here

Application process- Apply online  and send the printout on the address mentioned below by November 17, 2018

General Manager (HR)
Indian Oil Corporation Limited
PO Baroni Refinary -851114
Bihar

Last Date- November 9, 2018

एमफिल, पीएचडी में दाखिले का नियम बदलेगी सरकार

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को मिलाकर बनेगी पात्रता सूची, करीब दो महीने के भीतर नियमों में होगा यह दूसरा बदलाव

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: एमफिल और पीएचडी के दाखिले से जुड़े नियमों में सरकार अब एक और बदलाव की तैयारी में है। इसके तहत इनमें प्रवेश के लिए अकेले इंटरव्यू ही चयन का आधार नहीं बनेगा। इसके साथ लिखित परीक्षा के भी अंकों को जोड़कर योग्यता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार होगी। इसके आधार पर छात्रों को इन कोर्सो में प्रवेश देने की योजना है। नई व्यवस्था में लिखित परीक्षा के लिए 70 फीसद अंक नियत रहेंगे। इंटरव्यू के लिए 30 फीसद अंक रहेंगे। 1खास बात यह है कि इस समय भी इन कोर्सो में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित की जाती है। लेकिन, मौजूदा नियमों के मुताबिक, लिखित परीक्षा पास करने के बाद छात्र सिर्फ इंटरव्यू तक ही पहुंच सकते हैं। दाखिले के लिए इंटरव्यू में अच्छे नंबर पाना जरूरी है। इस व्यवस्था को लेकर छात्रों के एक बड़े वर्ग में असंतोष है, जिसकी शिकायत भी उन्होंने दर्ज कराई थी। इसके बाद ही सरकार की ओर से इसे लेकर मंथन शुरू किया गया। छात्रों की शिकायत थी कि मौजूदा व्यवस्था में लिखित परीक्षा में अच्छे अंक मिलने के बाद भी उन्हें प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। छात्रों ने इंटरव्यू टीम पर भी भेदभाव करने के आरोप लगाए थे। 1सरकार ने छात्रों की शिकायतों को देखते हुए पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम उठाया है। इसके तहत लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश देने की योजना बनाई गई है। मंत्रलय से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस पूरी योजना को लेकर मंत्रलय और यूजीसी के बीच चर्चा हो चुकी है। दोनों ने ही इस बदलाव को लेकर अपनी सहमति दे दी है। ऐसे में इसे लेकर जल्द ही नया नोटीफिकेशन जारी होने की उम्मीद है। दो महीने के भीतर ही सरकार एमफिल और पीएचडी के लिए न्यूनतम मानदंड और प्रक्रिया नियमों में दूसरा बदलाव करने की तैयारी में है। इससे पहले 27 अगस्त 2018 को भी एससी, एसटी, ओबीसी के लिए प्रवेश नियमों में बदलाव को आदेश जारी किए गए थे।

Tuesday 16 October 2018

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की प्रवेश तिथि बढ़ी




उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र 2018-19  के लिए प्रवेश तिथि को मा.कुलपति ने बढ़ा कर 22 अक्टूबर 2018 कर दिया है।


Monday 15 October 2018

खंड शिक्षाधिकारियों को नियमानुसार कार्य करने हेतु विशेष सचिव का आदेश जारी

Recruitment of 1500 posts in BSNL Original

Recruitment of 1500 posts in BSNL
Original

Name of the post- worker, field officer, technician

Total Posts - 1500

End date - 17-10-2018

Location- Anywhere in India

Age limit -

The maximum age of the candidates will be valid as per the rules of the department and the reserved category will be relaxed in the age limit.

Salary-

Those candidates who will be selected for these posts will be given salary based on experience for these posts.

Eligibility-

Candidates should be 8th, 10th from any recognized institution and get diploma and experience.

In this way the candidates will be selected ...

The selection process will be selected on the basis of written test of the candidate.

RSMSSB LSA admit card 2018: जल्द जारी होंगे लाइव स्टॉक असिस्टेंट परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र

RSMSSB LSA admit card 2018: जल्द जारी होंगे लाइव स्टॉक असिस्टेंट परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र

RSMSSB LSA admit card 2018: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (पूर्व राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड), जयपुर आज लाइव स्टॉक असिस्टेंट (एलएसए) परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र जारी करेगा। प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे। शाम 5 बजे के बाद से उम्मीदवार rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा (RSMSSB Live Stock Assistant - LSA examination 2018) 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगी। 

यह परीक्षा 2,077 पदों के लिए होगी। उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर अपने साथ एडमिट कार्ड व ऑरिजनल फोटो आईडी (जैसे आधार, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) जरूर लाएं। एडमिट कार्ड पोस्ट नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र डेढ़ घंटे पहले (9.30am) पहुंचें। 

Rajasthan RSMSSB LSA admit card 2018:  यूं डाउनलोड करें 
1- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
2- Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। 
3- ‘Download Admit Card of LSA exam 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। 
4) get admit card पर क्लिक करें। 
5) अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि डालें व Get admit card के लिंक पर क्लिक करें। 
6) आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले लें।

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की प्रवेश तिथि बढ़ी




उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की satr 2018-19  के लिए प्रवेश तिथि को म. कुलपति ने बढ़ा कर 22 अक्टूबर 2018 कर दिया है।


N


Friday 12 October 2018

Nagpur Metro invites applications for engineers

Nagpur Metro invites applications for engineers



Junior Engineer (Civil)

Posts: 3
Pay Scale: Rs 33,000 to Rs 1,00,000
Eligibility: B.E/B. Tech or Three years Diploma in Civil engineering
Age limit: 32 years

Junior Engineer (Electrical)

Posts: 3
Pay Scale: Rs 33,000 to Rs 1,00,000
Eligibility: B.E/B. Tech or Three years Diploma in Electrical Engineering
Age limit: 32 years

Junior Engineer (S&T)

Posts: 4
Pay Scale: Rs 33,000 to Rs 1,00,000
Eligibility: B.E/B. Tech or Three years Diploma in Electronics/Electronics and Telecommunications engineering
Age limit: 32 years

Junior Engineer (Mechanical)
Posts: 2
Pay Scale: Rs 33,000 to Rs 1,00,000
Eligibility: B.E/B. Tech or Three years Diploma in mechanical engineering
Age limit: 32 years

How to apply: You may apply as per the application format available on the website. All relevant documents should be attached with the applications.
The eligible and willing candidates who fulfill the above-mentioned eligibility criteria may apply by October 29. They should send their duly filled form with all documents at Addl General Manager (HR), Maharashtra Metro Rail Corporation Ltd., Metro House, 28/2, C K Naidu Marg, Anand Nagar, Civil Lines, Nagpur - 440001.
For details of the notification Click Here ''


Thursday 11 October 2018

68000  भर्ती पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन आज से करें , आदेश जारी

68000  भर्ती पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन आज से करें , आदेश जारी

Wednesday 10 October 2018

चन्दौली : परिषदीय शिक्षकों को अवकाश के दिन विभिन्न ड्यूटियों जैसे  बीएलओ/पोलियों/सुपरवाइजर आदि में लगाये जाने के बदले प्रतिकर अवकाश अनुमन्य किये जाने सबन्धी आदेश जारी, देखें

चन्दौली : परिषदीय शिक्षकों को अवकाश के दिन विभिन्न ड्यूटियों जैसे  बीएलओ/पोलियों/सुपरवाइजर आदि में लगाये जाने के बदले प्रतिकर अवकाश अनुमन्य किये जाने सबन्धी आदेश

Tuesday 9 October 2018

Electronics Corporation of India Limited (ECIL) Recruitment 2018 Notification – Apply Online

Electronics Corporation of India Limited (ECIL) Recruitment 2018 Notification – Apply Online




ECIL Recruitment 2018


Name of the Organization: Electronics Corporation of India Limited (ECIL)

Name of the Posts: Accounts Officer, Personnel Officer & other

No of Vacancies: 30

Category: Central Government Jobs

Job Location: Hyderabad, Telangana

Official WebsiteClick Here

Advertisement Date: 29th September 2018

Starting Date to Apply Online: 29th September 2018

Last Date : 15th October 2018

Third party image reference

Educational Qualification

Additional General Manager: PG in HR/IR/PM/Social Work and having minimum 20 years of working experience.

SDGM (Purchase):  B.E/B.Tech and then Post-Graduation/Diploma in Materials Management from a recognized institute and having minimum 18 years of working experience.

SDGM (Nuclear): B.E/B.Tech in EEE and then Post-Graduation in Nuclear Technology from a recognized institute and having minimum 18 years of working experience.

Personnel Manager: PG in HR/IR/PM/Social Work and having minimum 10 years of working experience.

Purchase Manager: B.E/B.Tech and then Post-Graduation/Diploma in MaterialsManagement from a recognized institute and having minimum 10 years of working experience.

Purchase Officer:  B.E/B. Tech in EEE and have working experience in purchase function.

Personnel Officer:  PG in HR/IR/PM from a recognized institute.

Accounts Officer:  qualified CA/ICWA.

Maximum Age Limit

Additional General Manager ( P&A): 50 years

SDGM (Purchase): 48 years

SDGM (Nuclear) : 48 years

Personnel Manager & Purchase Manager: 40 Years

Purchase Officer & Personnel Officer: 40 Years

Accounts Officer: 28 Years

Age Relaxation

As per the rules.

ECIL Salary

Additional General Manager ( P&A): Rs.1,42,056/-

SDGM (Purchase) & SDGM (Nuclear): Rs.1,27,098/-

Personnel Manager & Purchase Manager: Rs.85,395/-

Purchase Officer & Personnel Officer & Accounts Officer: Rs.57,115/-

Application Fee

For General/OBC Candidates: Rs.500/-
For SC/ST Candidates: No Fee

How to Apply

Click on the ECIL
Enter all the required details in the ECIL Online Application Form.
Scan & Upload copies of required certificates along with your Photograph (If Required).
Pay Prescribed Application Fee ( If Required).
Finally, press submit button to complete ECIL Recruitment 2018 Process.
After Successful submission, take Application form for future use.


Thursday 4 October 2018

UPTET 2018 : पंजीकरण की अंतिम तारीख आगे बढ़ी

UPTET 2018 : पंजीकरण की अंतिम तारीख आगे बढ़ी


सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र इलाहाबाद के अनुसार अब इसमें पंजीकरण कराने के इच्छुक सात अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। ...

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 का पंजीकरण तीन दिन तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शाम छह बजे तक ही इसका पंजीकरण होना था।

प्रदेश सरकार ने इसमें बैठने के इच्छुक अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार से वंचित न करने का निर्णय लिया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र इलाहाबाद के अनुसार अब इसमें पंजीकरण कराने के इच्छुक सात अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। अभी तक करीब 18 लाख पंजीकरण और छह लाख शुल्क सहित आवेदन आये हैं। इसकी वेबसाइट काफी दिन तक हैंग रहने के बाद भी पंजीकरण कराने वालों का जोर लगा है। आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से चल रही है। इसमें पंजीकरण पर्याप्त हो गए हैं लेकिन, समय सीमा न बढऩे से आवेदन पूरे नहीं हो सकेंगे।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2018 में पंजीकरण कराने की होड़ मची है। तीन-चार दिन व्यवधान के बाद कल वेबसाइट शुरू होने के 24 घंटे में ही पंजीकरण का आकड़ा करीब 13 लाख पहुंच गया, इनमें लगभग आठ लाख नए अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। इसकी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा शुल्क जमा करने आदि में अब भी समस्या आ रही है। आवेदन की संख्या पंजीकरण की अपेक्षा एक चौथाई ही है।


टीईटी की वेबसाइट आठ दिन के लंबे अंतराल बाद मंगलवार शाम छह बजे चल पड़ी। इस दौरान हजारों अभ्यर्थी पंजीकरण व आवेदन के लिए परेशान रहे हैं। प्रक्रिया शुरू होते ही पंजीकरण कराने की मानों होड़ मच गई, बुधवार रात आठ बजे तक करीब 13 लाख पंजीकरण कर दिए गए हैं। 24 घंटे में करीब आठ लाख नए अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। ज्ञात हो कि आठ दिन पहले तक पंजीकरण महज साढ़े पांच लाख ही हो सके थे। अभ्यर्थियों की मानें तो उनका पंजीकरण आसानी से हो रहा है लेकिन, ऑनलाइन आवेदन के लिए अब भी जूझना पड़ रहा है। कई-कई बार प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है।

परीक्षा शुल्क कटने व रसीद मिलने में अब भी समस्या आ रही है। इसीलिए आवेदन चार लाख ही हो सके हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वेबसाइट शुरू जरूर हुई है लेकिन, उसमें सुधार नहीं है। माना जा रहा है कि कई दिन बाद वेबसाइट खुलने से पंजीकरण व आवेदन का एकाएक दबाव बढ़ा है इसीलिए आवेदन पूरा करने में परेशानी हो रही है, स्थिति सामान्य होते ही आवेदन भी रफ्तार पकड़ेगा।

UPTET Online Registration ऐसे करें 

1: UPTET Form भरने के लिए उम्मीदवार यूपीटीईटी की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।


2:  होमपेज पर दिए गए ''आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें'' के लिंक पर क्लिक करें।

3: अपना UPTET Online Form और आवेदन फीस भरकर सबमिट कर दें।



4: अब आप भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट कर सकते हैं।

UPTET 2018 Exam Schedule



यूपीटीईटी परीक्षा 4 नवंबर को 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

पहली शिफ्ट: 10:00am to 12:30pm (प्राइमरी लेवल)।

दूसरी शिफ्ट: 2:30pm to 5:00pm (सेकंडरी लेवल)।

समय बढ़ाने के आदेश का इंतजार

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने पिछले दिनों शासन को पत्र भेजकर टीईटी के लिए पंजीकरण व आवेदन की समय सीमा एक सप्ताह बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख पांच अक्टूबर है। उम्मीदवार 6 अक्टूबर शाम 6 बजे तक अपना भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट कर सकते हैं।