Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday 31 January 2017

निष्क्रिय JRT साथियो को जगाने के लिए मिशन सुप्रीम कोर्ट के अरविन्द कुमार राय की पोस्ट

सूचना :----

नमस्कार साथियो
🙏🙏🙏🙏

जैसा की आप सभी को सर्वविदित है की सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई हुयी और मामला 22 फ़रवरी 2017 को मेन slp 72000 शिव कुमार पाठक से टैग हो चूका है ।

अब मामले का निर्णय 12 वे संसोधन 15 वे और 16वे संसोधन की वैलिडिटी पर जोरदार बहस पर निर्भर करेगा । महत्वपूर्ण सुनवाई यह 1 दिन 2 दिन या 3 दिन तक चल सकता है ऐसे में हमे लगभग 3 दिन तक के लिए अपनी तरफ से सर्विस मैटर के  बड़े अधिवक्ता को हायर करके रखना होगा जिससे मजबूत पैरवी की जा सके और केस को जीत जा सके । ग्रुप के सदस्य की संख्या को ध्यान में रखते हुए यह अनुमानित था की हम बड़े अधिवक्ता को हर समय हायर करने में सक्षम है परंतु यह अनुमान निराधार निकला । हम 1 बार की पैरवी हेतु अधिवक्ता अभिसेख मनु सिंघवी जी जिनका मिसलेनियस डे में फी लगभग 7.5 लाख नॉन मिसलेनियस डे में बहस के दौरान 11 से 12 लाख है । अब तक मात्र 6 लाख ही जुट पाया । अतः केस की गंभीरता और फंडिंग को देखते हुए वकील अभिसेख मनु सिंघवी जी को फाइनल बहस के लिए तैयार किया जाना निर्णीत हुआ । आज भी फण्ड की कमी बनी हुयी है । अभी हम सभी को मिसलेनियस डे की फी नही जुट  पायी और यदि नॉन मिसलेनियस डे में बहस हुआ तो उसकी फि कैसे जुट पायेगा जबकि विपक्ष टेट मेरिट sk पाठक टीम हमारे जड़ 15 /16वाँ संसोधन निरस्त का मामला दर्शाते हुए बार बार कुठाराघातक प्रयास कर रहा है । और हमारे ग्रुप के निष्क्रिय साथी मात्र यहाँ सूचना प्राप्त करने हेतु जुड़े हुये है । अभी तक कुछ भी गड़बड़ नही हुआ यह हमारी मिशन सुप्रीम कोर्ट टीम की सूझ बुझ का नतीजा है की अब तक जो भी फण्ड जुट पाया है उसको सेव करते हुए बीटीसी प्रेम वर्मा टीम के साथ जुड़कर कॉमन अधिवक्ता निदेश गुप्ता जी और आर के सिंह जी से बहस करवाया गया और अपनी भर्ती ककए सुरक्षा चक्र को दुश्मनो के बार बार के कुठाराघातक रिट के वार  से बचाया गया है । आज आप सभी की निष्क्रियता का परिणाम है की हमे डेट अनुसार प्लांड तरीके से अभिसेख मनु सिंघवी जी को खड़ा करने में सोचना पड़ता है की यदि पैसा खत्म हो गया तो हम कैसे लड़ाई लड़ेंगे । आप से आपकी ही जॉब की सुरक्षा हेतु हमे याचना करना पड़ रहा है और भीख मांगना पड़ रहा है । आप सभी या धर्म युध्य में अपने जॉब की सुरक्षा यदि नही कर पाये तो आप निश्चित निसंदेह कायर है । जो सब कुछ सही रहते हुए मात्र फी के आभाव में अपनी लड़ाई नही लड़ पाने में सक्षम हो रहे है जबकि यह एक टीम वर्क है सभी सहयोग करे तो मात्र 1000 या 2000 के सहयोग मात्र से हर डेट पर अभिसेख मनु सिंन्हवी जी जैसे देश के माने जाने  टॉप सर्विस लायर पि चिदंबरम सरीखे 8 , 10 लायर को खड़ा करके sk पाठक जैसे धूर्तबज को जमींदोज किया जा सकता है जीवन भर वह कभी केस नही डालेगा कुकुरमुत्ता जैसा फफूंद आज हम जैसे उच्च गुणवत्ता युक्त टेट अहर्ताधारि बीएससी , बिटेक ,एमएससी, बीटीसी /बिसिस्ट बीटीसी/ बीएड टेट अहर्ताधारि पूर्णतया सर्विस रूल से चयनित शिक्षक को भींगी बिल्ली बनाकर रख दिया है और हम सब तरह से वेल क्वालिफाइड 42000 तनख्वाह आहरित करते हुए अपनी सर्विस को न बचते हुए 1000 , 2000 रूपये बचा रहे है कुते की तरह अपनी दुम छुपा रहे है जिस दिन केस की सुनवाई होती है उस दिन जो कायर लोग सहयोग नही किये है   यह आशा करते है की हमारी नौकरी सुरक्षित रहे ऐसे लोंगो पर लानत है । जो अभी भी ग्रुप में बिना सहयोग किये बने हुए है । उठो जागो और अपनी जॉब बचाओ आपके लिए जो सुप्रीम कोर्ट में हर डेट पर जाकर पैसे के अभाव में अच्छे वकील को खड़ा करने के लिए 10 बार सोचते है उन्हें मजबूती दे उनके हौसला अफजाई करे आप स्वयं नही जा सकते सुप्रीम कोर्ट तो कम से कम अपना किंचित  सहयोग 1000 , 1500, 2000 या क्षमतानुसार सहयोग  देकर उन्हें मजबूत करे । यह न कहे हम मोर्चा गुट को या संघ गुट को या बीटीसी प्रेम गुट को सहयोग करे की अनिल गुट को सहयोग करे अभी कन्फ्यूज़ है भैया मैं कहूँगा confusion में न रहे सभी गुट अपने अपने वकील के साथ पैरवी हेतु 15/16 वाँ संसोधन को सेफ करने हेतु कार्य कर रहे है आपको जो भी ग्रुप लगे ट्रांसपेरेंट है उसके साथ ईमानदारी से जुड़कर सहयोग कीजिये उसी के ग्रुप में बने रहे । और अपनी भर्ती को सेफ करे । अन्यथा हाई कोर्ट से 1 जोरदार झटका लग चूका है अब यदि आपकी निष्क्रियता और confusion का बहाना के कारन कमजोर पैरवी से सुप्रीम कोर्ट से  झटका लगा बड़े अधिवक्ताओ और प्रभावी पैरवी की कमी के कारन तो जिंदगी में आप ऐसी अध्यापकी की जॉब नही पाओगे और सड़क पर घूमोगे सारा आपका जॉब की खुमारी और मान सम्मान चला जायेगा ।

इसलिए ग्रुप के सभी सम्मानित साथियो से कहना चाहूँगा जिन्होंने अभी तक इस धर्म युध्य में अपना 1000 , 2000 का सहयोग नही किया है और मान सम्मान और  आजीविका की रक्षा हेतु अभी तक कोई सहयोग हमारी सभी अकादमिक टीम में से  किसी भी ट्रांसपेरेंट जुझारू टीम को सहयोग नहीं किया वह अपना confusion दूर करके आज शाम तक अपना स्टैंड क्लीयर करे और स्पस्ट बताये यदि आप हमारी टीम के साथ है तो सहयोग करे अन्यथा ग्रुप की सक्रियता हेतु अपनी निष्क्रियता का यहाँ से त्याग करे और ग्रुप से स्वयं लेफ्ट कर जाये ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏आवाहन करता हु इस यज्ञ में आप अपना सहयोग करके अपनी जॉब एवं भर्ती को सुरक्षित कीजिये ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩अपना स्टैंड क्लीयर कीजिये जिसके साथ हो साथ हो जाइये और उसी के साथ रहे ग्रुप में बिना वजह भीड़ न रखे अन्यथा हम खुद आपको आपकी निष्क्रियता के लिए ग्रुप से हटाएंगे जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे । हमे अब सक्रिय योध्या साथियो की जरूरत है नाकि निष्क्रिय कायर साथियो की ।
regards
अरबिन्द कुमार राय
स.अ. बिसिस्ट बीटीसी बीएड 29334 भर्ती चयनित शिक्षक
सक्रिय टीम मेंबर
मिशन सुप्रीम कोर्ट टीम (प्रदेश कमिटी)
आज़मगढ़ टीम

नो मोर्चा
नो संघ
नो बीटीसी
ओनली 15/16वाँ संसोधन आधारित चयनित शिक्षक  एकडेमिक मिशन सुप्रीम कोर्ट टीम

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जय हो विजय हो मिशन सुप्रीम कोर्ट  सफल हो ।🚩🚩🚩🚩🚩🚩💪💪💪💪💪💪💪💪💪🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Monday 30 January 2017

SC में अकादमिक मेरिट मुद्दे पर केस 22 फरबरी को टैग हुआ

ब्रेकिंग न्यूज़ सुप्रीम कोर्ट

आज वो ही हुआ जिसकी सम्भावना थी 22 फरवरी को टैग होगया है अपना मैटर आज कोर्ट में अकेडमिक परिवार की तरफ से *हंमारे वकील जे0र0टी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता ऑर0के0 सिंह जी बी0टी0सी की तरफ से दुष्यन्त दवे निदेश गुप्ता जी ने जोरदार बहस से अपना पक्ष रखा और विरोधियो के वकील संजय हेगड़े व् आनंद नंदा की हेकड़ी निकाल दी* जोकि याची लाभ की बार बार मांग कर रहे थे अलग से अपना पक्ष रखने के लिए अलग से सुनवाई करवानें की मांग कर रहे थे बोल रहे थे *Their appointment has been done on illegal amendment which is  struck down by the highcourt the shuoud be removed* लेकिन वकीलो के जबर्दस्त बहस को सुनकर न्यायाधीश दीपक मिश्रा जी व् भानुमति जी ने उनकी एक न सुनी और सीधा बोल दिया की *I am not going to pass any order angainst appointed person today* जिसका मतलब साफ है कि हमारी जीत का आगाज होगया हैं लेकिन मेहनत और अच्छे वकील्ल मजबूत पैरिवी जरूरी है इसलिए सब आर्थिक सहयोग दे ।हमारा यहाँ कल दोपहर से आना और मेहनत करना सफल रहा बाकि विश्वास बनाये रखे अभी ऑर्0 के सिंह जी के चैंबर में हु फिर मनुसिंगवी जी से मिलना है बाकी सब ऑर्डर आने के बाद बताऊंगा  इतना साफ़ है इस महासंग्राम में हंमारे वरिस्ठ अधिवक्ता अभषेक मनुसिंगवी जी व् निदेश गुप्ता व् ऑर0के0 सिंह जी व् अन्य 22 फरवरी को विरोधियो के मंसूबो को ध्वस्त करेंगे । जिन्होंने सहयोग नहीं भेजा तुरंत ही क्रिष मोहन जी के खाते में भेजे सबकी आजीविका के लिए  द्यन्यवाद ।

सत्यमेव जयते
जय जे0र0टी0
अकैडमिक शिक्षक एकता जिंदाबाद
आपका अपना छोटा भाई व् शुभचिंतक
*विशाल कुमार लाम्बा*
*मिशन विजय सुप्रीम कोर्ट*
(*उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ)*

Sunday 29 January 2017

अलीगंज बस हादसे में एबीएसए पर भी गिरी गाज

*अलीगंज बस हादसे में एबीएसए पर भी गिरी गाज-*
----------------------------------------------
*अलीगंज/एटा:-*  दस दिन पूर्व हुए स्कूल बस हादसे में दर्जनभर बच्चों की मौत के मामले में शासन ने अब खंड शिक्षाधिकारी को भी निलंबित कर दिया है।

हरकत में आए शासन-प्रशासन ने उस समय एआरटीओ को निलंबित कर दिया। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग ने मामले के लिए एनपीआरसी व एबीआरसी को दोषी ठहराकर उन पर भी गाज गिरा दी थी। अब शासन ने अलीगंज के खंड शिक्षाधिकारी श्रीकांत पटेल को भी प्रथम ²ष्टया लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। निलंबन के साथ उन्हें अपर निदेशक बेसिक शिक्षा अलीगढ़ के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। हादसे के बाद बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों को भी चिन्हित किया जा रहा है। इसे लेकर विभाग में खलबली मची है।

*संतोष को अलीगंज, महेश को जैथरा का मिला चार्ज*
----------------------------------------------
वहीँ निलंबित खंड शिक्षाधिकारी पर अलीगंज व जैथरा दो ब्लॉकों का चार्ज था। उनके निलंबन के बाद अब *बीएसए रमाकांत वर्मा ने* सकीट के *खंड शिक्षाधिकारी संतोष कुमार सिंह को अलीगंज* तथा मारहरा के खंड शिक्षाधिकारी महेश पटेल को जैथरा ब्लॉक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, ताकि चुनावी कार्य व अमान्य स्कूलों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई प्रभावित न हो।

Saturday 28 January 2017

नये MDM menu मे सोमवार से शनिवार तक की कनवर्जन काॅस्ट अलग अलग होगी

नये MDM menu मे हर दिन सोमवार से शनिवार तक की कनवर्जन काॅस्ट अलग अलग होगी .

उच्च प्राथमिक विद्यालय (उ0प्रा0वि0)में:

नये MDM menu मे हर दिन सोमवार से शनिवार तक की कनवर्जन काॅस्ट अलग अलग होगी .

सोमवार ₹ 4.74
मंगल ₹ 4.83
बुध ₹ 9.79
गुरू ₹ 4.83
शुक्र ₹ 4.74
शनि ₹ 4.74
औसत  कनवर्जन कास्ट प्रतिदिन  ₹ 5.61

प्राथमिक विद्यालय(प्रा0वि0) में :

सोमवार ₹ 3.09
मंगल ₹ 3.15
बुध ₹ 6.99
गुरू ₹ 3.15
शुक्र ₹ 3.09
शनि ₹ 3.09
औसत कनवर्जन कास्ट प्रतिदिन ₹ 3.76
यानि अब आपको अगल -२ ही रजिस्टर पर भी भरना होगा इस कनवर्जन कास्ट को.

सांसदों की तरह अध्यापकों को भी दी जाये पेंशन

Friday 27 January 2017

DA बढेगा 2 से 3%

T20 वर्ल्ड कप 2017 का कार्यक्रम

T20 वर्ल्ड कप 2017
---------------------
🏏15 मार्च - भारत/न्यूजीलैण्ड
🏏16 मार्च - वेस्टइंड़ीज/इंग्लैण्ड
🏏16 मार्च - पकिस्तान/आयरलैंड
🏏17 मार्च - श्रीलंका/ज़िम्बाब्वे
🏏18 मार्च - ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलेंड
🏏18 मार्च - द.अफ्रिका/इंग्लैंड
🏏19 मार्च - हिन्दुस्तान/पाकिस्तान
🏏20 मार्च - द.अफ्रिका/ज़िम्बाब्वे
🏏20 मार्च - श्रीलंका/वेस्टइंडीज
🏏21 मार्च - ऑस्ट्रेलिया/आयरलैंड
🏏22 मार्च - न्यूजीलैंड/पकिस्तान
🏏23 मार्च - इंग्लैंड/जिम्बाब्वे
🏏23 मार्च - भारत/आयरलैंड
🏏25 मार्च - पाकिस्तान/ऑस्ट्रेलिया
🏏25 मार्च - द.अफ़्रीका/वेस्टइंडीज
🏏26 मार्च - न्यूजीलेंड/आयरलैंड
🏏26 मार्च - इंग्लैंड/श्रीलंका
🏏27 मार्च - भारत/ऑस्ट्रेलिया
🏏27 मार्च - वेस्टइंडीज/जिम्बाब्वे
🏏28 मार्च - द.अफ्रीका/श्रीलंका
🏏30 मार्च - पहला सेमीफाइनल
🏏31 मार्च - दूसरा सेमीफाइलन
🏏3 अप्रैल - T20 फाइनल

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी

Tuesday 24 January 2017

मतदान कार्मिकों को आयोग के निर्देशानुसार धनराशि होगी वितरित

मतदान कार्मिकों को आयोग के निर्देशानुसार धनराशि होगी वितरित

एटा। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनन्द ने सूचित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिकों को माननीय आयोग की निर्धारित दरों के अन्तर्गत धनराशि वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा आहरित कर सेक्टर मजिस्ट्रेटों के माध्यम से वितरण कराई जानी हैं। मतदान टोलियों को यात्रा भत्ता मद में वितरण किये जाने वाली धनराशि के अन्तर्गत जनपद के कुल 1387 बूथों हेतु 1400 रूपये प्रति पीठासीन अधिकारी, 1000 रूपये प्रति मतदान अधिकारी प्रथम, 750 रूपये प्रति मतदान अधिकारी द्वितीय, 450 रूपये प्रति मतदान अधिकारी तृतीय सहित कुल 4993200 रूपये वितरण किया जायेगा। इसके अलावा रिजर्व मतदान टोलियों को यात्रा भत्ता मद में वितरण किये जाने वाली धनराशि के अन्तर्गत 139 रिजर्व टोलियों हेतु 1400 रूपये प्रति पीठासीन अधिकारी, 1000 रूपये प्रति मतदान अधिकारी प्रथम, 750 रूपये प्रति मतदान अधिकारी द्वितीय, 450 रूपये प्रति मतदान अधिकारी तृतीय सहित कुल 500400 रूपये वितरण किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान टोलियों को हल्के नाश्ते के रूप में 1387 बूथों पर चार मतदान कार्मिकों को कुल 832200 रूपये, रिजर्व 139 टोलियों के 556 कार्मिकों को 150 रूपये प्रति कार्मिक के हिसाब से 83400 रूपये वितरण किया जाना हैं।
            जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिये कि सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक संजय सिंह डीआईओ एनआईसी एवं पीडी आरके गौतम भुगतान हेतु पोलिंग स्टेशनवार, सेक्टर मजिस्ट्रेटवार एवं रिजर्व के रूप में लगाये गये कार्मिकों के विवरण वरिष्ठ कोषाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। वरिष्ठ कोषाधिकारी पोलिंग ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को वितरित की जाने वाली धनराषि का सेक्टरवार आंकलन करेंगे तथा प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपेक्षित धनराशि 9 फरवरी तक उपलब्ध करायेंगे तथा रजिस्टर पर प्राप्ति लेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट 10 फरवरी को पोलिंग पार्टी रवाना करने बाद जब सांय मतदेय स्थल का भ्रमण करेंगे उसी समय प्रत्येक मतदान स्थल पर मतदान कार्मिकों को धनराशि वितरण करेंगे, उनसे प्राप्ति रसीद लेंगे।
            सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी प्राप्ति रसीद संकलित कर आवश्यक प्रमाणिक विवरण व रसीद 12 फरवरी को वरिष्ठ कोषाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा आहरित धनराशि, प्राप्ति रसीद का पूरा विवरण अतिशीघ्र उपजिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा।

Tuesday 17 January 2017

आगरा :शीतलहर के कारण स्कूल 19 जनवरी तक बंद

शाहजहाँपुर :-18 व 19 जनवरी 2017 दो दिन का शीतकालीन अवकाश माननीय जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार घोषित

स्कूलों में प्रवेश के लिए आधार नंबर अनिवार्य

स्कूलों में प्रवेश के लिए आधार नंबर अनिवार्य

निर्देश

जागरण संवाददाता, चन्दौसी: परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले बच्चों का आधार नंबर जरूरी कर दिया गया है। जिन बच्चों का आधार नंबर नहीं होगा, उनका प्रवेश होने में काफी मुश्किल होगी। शासन ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार नंबर की सूची मांगी है, जिससे अप्रैल माह से शुरू होने वाले शिक्षासत्र में बच्चों का पंजीकरण कराने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। परिषदीय विद्यालयों को हाइटेक किया जा रहा है, बच्चों व उनके अभिभावकों का ब्योरा भी ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। अभिभावकों व बच्चों का डाटा तो विभाग ने इकट्ठा कर लिया है। ऑफलाइन फी¨डग कराने के बाद इसे ऑनलाइन किया जाएगा। अप्रैल माह से शुरू होने वाले शिक्षा सत्र में प्रवेश के समय बच्चों का आधार नंबर भी जरूरी है। इसके लिए शासन ने जारी किए हैं, जिसमें बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने कहा है कि स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं का आधार नंबर शासन को शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाए। जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है, शिविर लगाकर उनके आधार कार्ड बनवाए जाए। अप्रैल माह से शुरू होने वाले शिक्षा सत्र में प्रवेश के दौरान आधार नंबर जरूरी है।

Thursday 12 January 2017

एटा: चुनाव कार्य को लेकर गुरुवार से प्रशिक्षणों का सिलसिला शुरू होगा

एटा: चुनाव कार्य को लेकर गुरुवार से प्रशिक्षणों का सिलसिला शुरू होगा

जागरण संवाददाता, एटा: चुनाव कार्य को लेकर गुरुवार से प्रशिक्षणों का सिलसिला शुरू होगा, जिसमें मजिस्ट्रेट, मास्टर ट्रेनर, मतदान अधिकारी, बीएलओ आदि को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी प्रताप ¨सह भदौरिया ने प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम तय कर दिया है। इसके तहत अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज में 12 जनवरी सुबह 11.30 से दोपहर 2 बजे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, शाम 3 बजे से मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। 13 व 14 जनवरी को बीएलओ को प्रथम प्रशिक्षण, 30 व 31 जनवरी को पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण दो शिफ्टों में होगा। एक फरवरी सुबह 11 बजे से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों का द्वितीय प्रशिक्षण और 2 फरवरी दोपहर 2.30 बजे से माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। बीएलओ को द्वितीय प्रशिक्षण संबंधित तहसीलों में 2, 3 और 4 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक दिया जाएगा। अविनाशी सहाय आर्य इंटर कालेज में 5, 6 व 7 फरवरी को दो शिफ्टों में पो¨लग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण, 8 फरवरी को कैमरामैन-वीडियोग्राफर तथा माइक्रो आब्जर्वर को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। पो¨लग पार्टियों के प्रस्थान से पूर्व तृतीय प्रशिक्षण मंडी समिति में 10 फरवरी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक दिया जाएगा। 8 मार्च को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में मतगणना कार्मिकों व मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Monday 2 January 2017

*भीम एप्प का उपयोग कैसे करें।*

*भीम एप्प का उपयोग कैसे करें।*

➖1. सबसे पहले Google Play Store से BHIM App Download करें।
➖2. उसके बाद अपने Bank Account को इस App में Register करें।
➖ 3. Register करने के साथ अपने लिए एक UPI Pin Set Up करें।
➖ 4. User का Mobile Number ही उसके Payment का Address होगा।
➖ 5. एक बार आपका Registration पूरा होने के बाद आप अपने Transaction BHIM App में शुरू कर सकते हैं।

✔ *BHIM App द्वारा पूरी जानकारी भीम एप्प पैसे कैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं ??*

➖ 1. BHIM App पर अपने आप अपने दोस्तों, दूर बैठे परिवार के लोगों और उपभोगताओं को भी भेज सकते हैं।
➖ 2.भीम एप्प पर सभी Transaction Registered मोबाइल नंबर यानि की Payment Address पर भेजा जा सकता है।
➖ 3.आप बिना UPI सुविधा वाले बैंकों में भी पैसे Transfer कर सकते हैं।
उसके लिए आप MMID और IFSC सुविधा की मदद ले सकते हैं।
➖ 4.आप किसी अन्य Registered Mobile Number या User से Money Receive करने के लिए Request भी भेज सकते हैं।

✔ *BHIM App में Bank Account के लिए UPI Pin कैसे Set करें?*

➖ 1. सबसे पहले BHIM App के Main Menu में जाएँ।
➖ 2. उसके बाद Bank Accounts को Select करें।
➖ 3. उसके बाद Set UPI Pin, Option को चुनें।
➖ 4. उसके बाद आपको अपने ATM/Debit Card का 6 Digit वाला Number डालना होगा अपने Card के Expiry Date के साथ।
उसके बाद आपके पास एक OTP प्राप्त होगा।
➖ 5. उसको App में Dial करने के बाद आप अपना UPI Pin बना सकते हैं।

✔ *कौन से बैंक भीम एप्प में सपोर्ट करते हैं?*

इलाहाबाद बैंक.. आंध्रा बैंक.. एक्सिस बैंक.. बैंक ऑफ बड़ौदा.. बैंक ऑफ इंडिया.. बैंक ऑफ महाराष्ट्र.. केनरा बैंक.. कैथोलिक सीरियन बैंक.. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया.. डीसीबी बैंक.. देना बैंक..  फेडरल बैंक.. एचडीएफसी बैंक.. आईसीआईसीआई बैंक.. आईडीबीआई बैंक.. आईडीएफसी बैंक.. इंडियन बैंक.. इंडियन ओवरसीज बैंक.. इंडसइंड बैंक.. कर्नाटक बैंक.. करूर वैश्य बैंक.. कोटक महिंद्रा बैंक.. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स.. पंजाब नेशनल बैंक.. आरबीएल बैंक.. साउथ इंडियन बैंक.. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक.. भारतीय स्टेट बैंक.. सिंडिकेट बैंक.. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया.. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया.. विजया बैंक।

*BHIM App से अन्य जानकारियाँ*.

➖BHIM App के इस्तेमाल करने वाले User अपना Balance भी Check कर सकते हैं और अपने Transaction से जुडी जानकारियाँ भी।
➖Users अपने Phone Number पर अदिकतर तौर पर Custom Payment Address भी बना सकते हैं।
➖जल्द से जल्द Transaction को पूरा करने के लिए आप QR Code Scan करने से भी कर सकते हैं।
➖सबसे ज़बरदस्त बात है BHIM App English (अंग्रेजी) और Hindi (हिंदी) दोनों भाषाओं में आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

*सरकार का कहना है आप जल्द ही BHIM App को अन्य भाषाओँ में भी उपयोग कर सकेंगे।*

🙏🏻 *देशहित और जनहित में शेयर करें* 🙏🏻