Govt Jobs, Career News, 72825 PRT, 29334 JRT, BASIC EDUCATION DEPARTMENT, UPTET, CTET, RTET, PTET, PMET, JOBS, RESULTS, ADMISSIONS, CA, CPT, IIT , B.Ed., BTC, D.El.Ed. UPSC , IB,
Saturday, 28 December 2019
उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारियों के अवकाश लेने हेतु मानव सम्पदा ने जारी किया नया app, डाउनलोड करें
Friday, 27 December 2019
CTET 2019 December result declared , Check now
To check CTET 2019 December Result - Click Here
CTET Result 2019: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यह रहा Direct link, 5.42 लाख अभ्यर्थी पास
Tuesday, 24 December 2019
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की विज्ञप्ति जारी
Monday, 23 December 2019
CTET परीक्षा की आंसर की जारी,डाउनलोड करें
CTET परीक्षा की आंसर की जारी,डाउनलोड करें
सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया था। सीटीईटी परीक्षा में अंग्रेजी और गणित के सवालों ने उम्मीदवारों को खासा परेशान किया है। आपको बता दें कि सीटीईटी की परीक्षा की आंसर की के साथ बोर्ड ओएमआर शीट भी जारी की गई है।
यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित हुई। CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है।
यह परीक्षा 2,144 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।
Monday, 16 December 2019
Friday, 13 December 2019
लोक सेवा आयोग खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा 2019 परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, । खंड शिक्षा अधिकारी के 309 रिक्त पदों पर होनी है भर्ती। अंतिम तिथि 10 जनवरी 2020
Saturday, 7 December 2019
CTET December 2019 special checklist
CTET दिसंबर 2019 परीक्ष हेतु चेक लिस्ट
1️⃣यदि उम्मीदवार के हस्ताक्षर या तस्वीर अनुपस्थित है या CTET-DECEMBER 2019 के लिए ऑनलाइन एडमिटकार्ड में उम्मीदवार से संबंधित उचित / दृश्य/फ़ोटो नहीं है, तो ऐसे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने हस्ताक्षर और फ़ोटो की स्कैन की हुई प्रति ई-मेल onctetdemel2019@gmail.com के माध्यम से CTET यूनिट को फोटो को एडमिट कार्ड में शामिल करने के लिए CTET यूनिट से संपर्क करें।
2️⃣कृपया विवरण अर्थात् नाम, जन्मतिथि, लिंग, श्रेणी, प्रश्न पत्र का माध्यम, भाषा की पेशकश की जाने वाली भाषा I और / या पेपर II की जांच करें और अंतिम पुष्टि पृष्ठ के साथ एडमिट कार्ड के पेपर II के लिए प्रस्तुत विषय। अंतिम पुष्टि पृष्ठ के साथ मेल न खाने वाले एडमिट कार्ड के किसी विशेष के मामले में, उम्मीदवार आवश्यक सुधार के लिए सीटीईटी से तुरंत संवाद कर सकते हैं।
परीक्षा भवन में क्या क्या सामग्री अवश्य लें जाएं?
1.डाउनलोड की गई एडमिट कार्ड
2. एक फोटो आईडी प्रूफ(original)
(पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासआउट, ड्राइविंग आईडी, वोटर आईडी कार्ड)
3. अच्छी क्वालिटी का बॉल पॉइंट का पेन (BLUE / BLACK)
परिक्षा भवन में क्या-क्या सामग्री नहीं ले जायें?
किताबें, नोट, बिट्स ऑफेपर्स, जियोमेटी / पेन्सिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, पेनसिल पाउच, पेन्सिल, स्केल, लॉग टेबल, WRITING पैड, ERASER, कार्डबोर्ड, इलेक्ट्रानिक उपकरण, घड़ी, कलाई घड़ी, बैग आदि।
#नोट-
१.परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें।
२. परीक्षा में घबराएं नहीं एकदम सामान्य स्थिति जैसे रहे ।
३. ओएमआर सीट के गोले एकदम कन्फर्म होने पर ही भरे। क्योंकि प्रश्न के उत्तर आप बदल नही सकते।
बीएसए नहीं रोक सकते शिक्षकों का वेतन, हाईकोर्ट ने कहा-कानूनन बेसिक शिक्षा अधिकारी को नहीं है अधिकार
बीएसए नहीं रोक सकते शिक्षकों का वेतन, हाईकोर्ट ने कहा-कानूनन बेसिक शिक्षा अधिकारी को नहीं है अधिकार
Tuesday, 3 December 2019
Monday, 2 December 2019
बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का आदेश जारी, 5 दिसम्बर से अंतर्जनपदीय तबादला आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया होगी शुरु। 15 मार्च 2020 तक मिलेगा तबादला
Monday, 25 November 2019
मानव संपदा एप फेल, शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेने के लिए परेशान
Monday, 11 November 2019
गांव से शहर और शहर से गांव में अब हो सकेंगे अध्यापकों के तबादले, नियमावली में संशोधन करने की तैयारी
Saturday, 26 October 2019
VCRC(Vector Control Research Center) invites applications for various posts
VCRC(Vector Control Research Center) invites applications for various posts
Total posts-28
Post Name-Data Entry Operator
Education-MBBS/ Post Graduate
Age Limit- 35 years
Website- Click Here
Application process- Apply online and keep the printout.
Date of Interview- 4,5and 6 Nov 2019
Wednesday, 16 October 2019
Monday, 7 October 2019
Wednesday, 11 September 2019
ABRCC चयन पर लगी रोक , आदेश जारी
Sunday, 18 August 2019
CDRI invites applications for various posts
CDRI invites applications for various posts
Total posts- 18
Post Name- Scientist, Senior Scientist,
Education- Different for different posts
Age Limit- 32/37/45 years
Website- Click Here
Application process- Apply online and keep the printout.
Last Date- September 30, 2019
Friday, 16 August 2019
CTET 2019 : CBSE ने घोषित की सीटीईटी दिसंबर परीक्षा की तिथि, देखें शेड्यूल
CTET 2019 : CBSE ने घोषित की सीटीईटी दिसंबर परीक्षा की तिथि, देखें शेड्यूल
CTET December 2019 : सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी 2019) की तिथि घोषित कर दी है। सीबीएसई ने ऐलान किया है कि सीटीईटी के 13वें संस्करण का आयोजन 8 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा। सीटीईटी दिसंबर 2019 की परीक्षा पूरे देश में 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी। सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 2019 ( CTET December 2019 Notification ) 19 अगस्त को जारी होगा। नोटिफिकेशन में परीक्षा की भाषा, योग्यता, सिलेबस, शुल्क, शहर समेत तमाम जानकारियां होंगी। सीटीईटी नोटिफिकेशन www.cbse.nic.in पर जारी होगा।
CTET December 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर, 2019 तय की गई है। 23 सितंबर, 2019 दोपहर 03.30 बजे तक फीस का भुगतान किया जा सकेगा।
ज्ञात हो कि सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार (Kजुलाई एवं दिसंबर) सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। 7 जुलाई को आयोजित हुई सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 30 जुलाई को आया था। सीटेट जुलाई में 29 लाख 22 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 23 लाख 77 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई की मानें तो पहली बार सीटीईटी का परिणाम मात्र 23 दिनों में जारी किया गया है। इनमें से 3.52 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। परीक्षा 114 शहरों में हुई थी।
कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के लिए पेपर नंबर 1 और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन होता है।
Sunday, 11 August 2019
उत्तर प्रदेश यूपीएसईएसएसबी 4319 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द करेगा जारी
उत्तर प्रदेश यूपीएसईएसएसबी 4319 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द करेगा जारी
UPSESSB Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) शिक्षक हजारों पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट www.upsessb.org पर जल्द जारी करेगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
UPSESSB Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), शिक्षक 4319 पदों पर भर्तिया करने जा रहा है. यह भर्ती पिछले 40 वर्षों में सबसे ज्यादा पदों पर की जाने वाली भर्ती होगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) की तरफ से इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.upsessb.orgपर नोटिस जल्द जारी किया जाएगा. जो अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और आर्ह हैं वो उनको सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
रिपोर्ट्स की मानें की राज्य भर के विभिन्न कॉलेजों में प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य के कुल 25 हजार से ज्यादा पद खाली हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) की तरफ से इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद किया जाएगा. नियुक्तियों से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
यूपीएसईएसएसबी शिक्षक पदों पर कैसे करें आवेदन : UPSESSB Jobs 2019 How to Apply
यूपीएसईएसएसबी शिक्षक पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
यूपीएसईएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
यूपीएसईएसएसबी शिक्षक पदों का फॉर्म भरें.
यूपीएसईएसएसबी शिक्षक पदों पर भरने के बाद एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.
सूत्रों की मानें तो विभाग की तरफ से प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य के पदों पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन अगस्त के आखिरी सप्ताह में जारी कर सकता है. अगस्त के आखिरी सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
लखनऊ जनपद में 'प्रेरणा' और 'मानव सम्पदा' प्रणाली का pilot आरंभ
*लखनऊ जनपद में 'प्रेरणा' और 'मानव सम्पदा' प्रणाली का pilot आज आरंभ किया गया। यह महत्वकांशी योजना हमारे विभाग के लिए सारे indicators को सुधारने वाली योजना है जैसे learning outcomes, teacher attendance, school infrastructure आदि। जो सभी BSA और जनपद के टीम के नेतृत्व में लागू करना है। अति शीघ्र आप सबको मुख्यालय पर बुलाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसके बाद जनपद लेवल और ब्लॉक लेवल पर आपको प्रशिक्षण आयोजित करने हैं। तत्काल MDM IVRS database और मानव सम्पदा database अध्यविधिक करें। इस प्रणाली में शिक्षको का अधिष्ठान, Assessment मॉड्यूल, supportive supervision मॉड्यूल, शिक्षक उपस्थिति, MDM Module, आपरेशन कायाकल्प मॉड्यूल, दिक्षा एप मॉड्यूल, इंस्पेक्शन मॉड्यूल आदि क्रियान्वित किया जा रहा है।
*इस प्रेरणा एप से विद्यालय में शिक्षकों, छात्रों की समय से उपस्थिति की मॉनिटरिंग की जाएगी एवं अन्य विद्यालयी व्यवस्थाओं की ऑनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट भेजी जाएगी।*
*All the best।*
Wednesday, 31 July 2019
CTET 2019 के अंकपत्र भी CBSE ने जारी किए, डिजी लॉकर से करें डाउनलोड
CTET 2019 के अंकपत्र भी CBSE ने जारी किए, डिजी लॉकर से करें डाउनलोड
CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का परिणाम जारी कर दिया हैं। देशभर से इस परीक्षा में 29 लाख 22 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 23 लाख 77 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सीटीईटी का परिणाम जारी होने के साथ ही सीबीएसई ने अंक पत्र भी जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना अंकपत्र डिजी लॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी को अंक पत्र का इंतजार नहीं करना पड़े, इसके लिए अंक पत्र को डिजी लॉकर में डाल दिया गया है।
इनमें तीन लाख 52 हजार अभ्यर्थी को सफलता मिली है। वहीं बिहार की बात करें तो इस बार सीटीईटी में दो लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उसमें मात्र नौ हजार 433 अभ्यर्थी क्वालीफायी कर पाये हैं। इसमें फर्स्ट पेपर में छह हजार और सेकेंड पेपर में तीन हजार के लगभग अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि फर्स्ट पेपर में कक्षा एक से पांचवी और सेकेंड पेपर में छठीं से आठवीं तक का कक्षा शामिल है।
सीबीएसई ने पहली बार सीटीईटी का परिणाम मात्र 23 दिनों में जारी किया गया है। CTET सात जुलाई को देशभर में ली गयी थी। सीबीएसई द्वारा हर साल दो बार सीटीईटी लिया जाता है। इसमें एक जुलाई और दूसरा नवंबर में होता है। बिहार में हर साल सीटीईटी देने वालों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। पिछले तीन साल की बात करें तो सीटीईटी में कई गुणा अभ्यर्थी बढ़े हैं। 2017 में जहां 20 हजार अभ्यर्थियों ने सीटीईटी का आवेदन भरा था वहीं जुलाई 2019 में दो लाख अभ्यर्थी शामिल हुए
Tuesday, 30 July 2019
Appearing केस का सुप्रीम कोर्ट का आदेश हुआ जारी, देखे मुख्य मुख्य बातें
सुप्रीम कोर्ट आर्डर-16 जुलाई 2019 (TET Pursuing मैटर)
C/P
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने टीम बीएड 2011-12 की SLP *ओमकार सिंह बनाम स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश* और हमारी दूसरी SLP *भानु प्रकाश मिश्रा बनाम स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश* पर सुनवाई करते हुए हमारी SLP को allow कर दिया है, यानी सीधे शब्दों में हमारे पक्ष में फैसला दिया। ये आर्डर सही माने में नज़ीर बन गया है जहाँ माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के ऑर्डर, 8 मई 2018, जो कि अंतिम वर्ष के पक्ष में था और डबल बेंच के आर्डर, 30 मई 2018 को ग़लत करार देते हुए दोनों को बदल दिया है।
✳ऑर्डर के कुछ प्रमुख बिंदु
★पेज 14: *Pursuing* शब्द का अर्थ है एक व्यक्ति जो शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में एडमिशन ले चुका है अर्थात प्रशिक्षणरत है।
परीक्षा परिणाम की घोषणा, परीक्षा में भाग लेना या फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आदि TET परीक्षा में भाग लेने के मापदंड नही हो सकते। इसलिये एक उम्मीदवार जो शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स कर रहा है वो TET परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होगा।
★पेज 15: हाई कोर्ट डबल बेंच के अनुसार TET का परिणाम घोषित होने से पहले टीचर ट्रेनिंग का परिणाम आ जाना चाहिए, ये राइडर उचित नही है। NCTE का क्लॉज़ 5 (ii) सरल, साफ और स्पष्ट है और उसमें किसी भी प्रकार का संदेह नही है। Cardinal Rule of Interpretation के अनुसार विशेष प्रावधान (Pursuing) की व्याख्या करते समय उसको वैसा ही पढ़ना है, उसके अर्थ में कुछ भी जोड़ा या घटाया नही जा सकता।
★पेज 16: इस केस में TET की कट ऑफ डेट तक अभ्यर्थी ट्रेनिंग कोर्स में प्रशिक्षण कर रहे थे, सभी ने TET exam पास किया और टीचर ट्रेनिंग कोर्स को भी पूरा किया। नियुक्ति के समय सभी लोगो के पास सहायक शिक्षक बनने के सारी योग्यताएं पूरी थी (TET, BEd, BTC आदि). इसलिए, कोर्ट के विचार से हाई कोर्ट के व्यू को कायम नही रखा जा सकता। सभी अभ्यर्थी स्पष्ट रूप से TET परीक्षा में बैठने और सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के योग्य थे। उच्च न्यायालय को pursuing शब्द में किसी भी राइडर को जोड़ने की अनुमति नहीं है।
★ पेज 18: इसलिए ये स्पष्ट है कि संबंधित appellants जिनकी नियुक्ति को चुनौती दी गई थी वे TET परीक्षा में बैठने के लिए पात्र थे।
इस प्रकार हम (Supreme court) उच्च न्यायालय के आदेश को तदनुसार उक्त सीमा तक संशोधित करते है।
*प्रोफेशनल मैटर*
पेज 18, अंतिम लाइने:
बिना विज्ञान और गणित विषय (Maths and Science as one of the subject) के स्नातक पास करके भर्ती हुए लोगों का पता लगाने का काम संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 03 माह में पूरा करने का आदेश माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिया है।
★ये पूरे आर्डर का सार (summary) मात्र है, पूरा ऑर्डर आप लोग खुद रीड कर सकते है। किसी प्रकार की त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ।
अंत मे मैं पूरी बीएड 2011-12 टीम को जीत की बधाई देता हूँ और हमारी टीम पर अंत तक विश्वास बनाये रखने के लिए धन्यवाद देता हूँ।
आपका साथी
*ओमकार सिंह,अदील फरीदी,भानू मिश्रा*
*टीम बीएड 2011-12*
Wednesday, 24 July 2019
CTET Answer Key 2019 जारी,
CTET Answer Key 2019 जारी,
CBSE CTET Answer Key 2019: सीबीएसई ने CTET परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है इसे आप ऑफिशल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर क्लिक करके देख सकते हैं। आंसर की पर आपत्ति 26 जुलाई तक दर्ज कराई जा सकती है।
Tuesday, 16 July 2019
Big Breaking:- Appearing मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली ने हाइकोर्ट का आदेश रद्द किया
*सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली*
#टेट अपीयरिंग/परसुइंग मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द । किसी भी सेमेस्टर में टेट पास अभ्यर्थी के सर्टिफिकेट को मान्य किया । जस्टिस दीपक मिश्र ने कहा कि अपोइंटमेंट के समय यदि आपकी एलिजिबिलिटी पूरी है तो आप अपॉइंटमेंट के लिए सही है।
*सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली 16-07-2019*
#टेट अपीयरिंग/परसुइंग मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द । किसी भी सेमेस्टर में टेट पास अभ्यर्थी के सर्टिफिकेट को मान्य किया ।
● कार्यरत शिक्षकों की बड़ी जीत।
● सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस निर्णय को खारिज किया जिसमे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सिर्फ प्रशिक्षण (BTC) के बाद वाले TET को ही वैध घोषित किया था।
● सभी कार्यरत शिक्षकों की नौकरी से संकट पूर्णतया हट चुका है।
टेट अपीयरिंग केस में BTC & B.Ed वालों की जीत .
प्रोफेशनल कोर्स वालों को भी Valid माना.
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने विरोधियों को डांट लगाते हुए कहा-
"अभ्यर्थी टेट पास हैं , पहले पास हो गए हैं तो इससे सिद्ध होता है अभ्यर्थियों में योग्यता अधिक है जिससे शिक्षा का स्तर बढ़ेगा."
माननीय जज साहब ने कहा प्रोफेशनल कोर्स करने वाले अभ्यर्थी अधिक योग्य होते हैं क्योंकि उनमें क्रिएटिविटी पैदा होती है.
साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा ऐसे अभ्यर्थियों की लिस्ट लेकर आओ जो बिना टेट पास करके लग गए हैं उनको हम बाहर कर देंगे तो सरकार के वकील ने कहा माई लॉर्ड हम टेट उत्तीर्ण तथा बीटीसी B.Ed डिग्री धारी अभ्यर्थियों की ही भर्ती कर रहे हैं.
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने टेट अपीयरिंग केस में सभी को Valid बताया चाहे उन्होंने किसी भी सेमेस्टर में यूपीटेट या सीटेट पास किया हो.
माननीय जज साहब ने बीटीसी अपीयरिंग में पास हुए टेट अभ्यर्थियों तथा BTC डिग्री लेने के बाद पास हुए टेट अभ्यर्थियों की तुलना वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच से की और कहा दोनों विजयी हैं लेकिन टेट अपीयरिंग वाले अभ्यर्थियों को मैं ज्यादा योग्य मानता हूं कि उन्होंने पूरी बीटीसी की डिग्री लिए बगैर ही सेमेस्टर में टेट पास कर लिया.
माननीय जज साहब ने कहा कि सरकार को टेट के पेपर की गुणवत्ता बढ़ाए जाने की जरूरत है जिससे कि कोई भी अभ्यर्थी डिग्री से पहले टेट परीक्षा उत्तीर्ण ना कर पाए. साथ ही कहा हम टेट पास अभ्यर्थियों को अवैध नहीं कर सकते क्योंकि वह पास करके आए हैं.
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के वकील को फटकार लगाते हुए कहा आप आईसीसी की तरह निश्चित रूल्स बनाइए भर्ती प्रक्रिया में.
जज साहब ने कहा यदि ICC ने बाउंड्री काउंट वाला रूल पहले से ना बनाया होता तो इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड दोनों को संयुक्त विजेता घोषित करना पड़ता.
यदि आप अपीयरिंग में सबको मौका दे रहे हैं तो जिसने एडमिशन ले लिया है चाहे उसको एक दिन हुआ है उसका भी टेट उत्तीर्ण माना जाएगा.
जज साहब ने यह लाइनें बोलने के बाद मेज पर हथोड़ा मारकर केस डिस्पोज्ड बोलकर NEXT का उच्चारण किया.
माननीय जज साहब के नेक्स्ट वर्ड से यहां तात्पर्य आज की डेट में लगे किसी अन्य केस की सुनवाई का है जिसका शिक्षा विभाग से कोई लेना देना नहीं है
इनकम टैक्स रिटर्न: आईटीआर फॉर्म 1 मे कैसे भरें होम लोन, सैलरी और दूसरे इनकम डीटेल्स
इनकम टैक्स रिटर्न: आईटीआर फॉर्म 1 में कैसे भरें होम लोन, सैलरी और दूसरे इनकम डीटेल्स
इस साल के इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फॉर्म्स पिछले साल से काफी बदले हुए हैं। आईटीआर 1 फॉर्म में भी कई बदलाव हुए हैं। हालांकि, आईटीआर भरना और आसान हो गया है। हमने आपके लिए गाइड तैयार की है जिसके जरिए आप अपना आईटीआर फॉर्म 1 खुद ही आसानी से भर लेंगे।
हाइलाइट्स:
इस बार के इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म्स पिछले साल से कई मायनों में अलग हैं
इस बार आमदनी के स्रोतों की एक-एक जानकारी अलग-अलग देनी होगी
साथ ही टाइप ऑफ हाउस वाले कॉलम में भी एक और ऑप्शन जोड़ा गया है
एक्सेल और जावा यूटिलिटीज के जरिए भी ITR 1 भरा जा सकता है
टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट से ITR भरना सबसे आसान है
सरकार ने इस साल के इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फॉर्म में बड़े बदलाव किए हैं। जिस आम भारतीय नागरिक को वित्त वर्ष 2018-19 में 50 लाख रुपये तक आमदनी हुई, वह आईटीआर फॉर्म 1 भर सकता है। इस फॉर्म में वेतन से हुई आय, एक मकान से कमाई, बचत खातों और एफडी से प्राप्त ब्याज की रकम एवं खेती से हुई 5 हजार रुपये तक की आमदनी की जानकारियां देनी होंगी। इस वर्ष से उन लोगों को आईटीआर 1 भरने से रोक दिया गया है जो किसी कंपनी में डायरेक्टर हैं या जिन्होंने अनलिस्टेड इक्विटी शेयरों में निवेश कर रखा है।
हालांकि, आईटीआर फॉर्म 1 में एक्सेल और जावा यूटिलिटीज के जरिए भी रिटर्न भरा जा सकता है, लेकिन लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यहां आईटीआर भरना सबसे आसान है। साथ ही, यहां वेबसाइट के सॉफ्टवेयर से तैयार बेसिक इन्फर्मेशन और टैक्स डीटेल्स फॉर्म में पहले से ही भरे होते हैं। इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपना आईटीआर फॉर्म 1 खुद ही आसानी से भर लेंगे। तो आइए जानते हैं आईटीआर 1 भरने का सबसे तेज और सरल तरीका...
स्टेप 1: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट
www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर लॉग इन करें। याद रखें आपका पैन ही आपकी लॉगइन आईडी होता है। तो पैन और पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉगइन कर लें। अगर पासवर्ड याद नहीं हो तो फॉरगॉट पासवर्ड के इस्तेमाल से नया पासवर्ड बना लें।
स्टेप 2: लॉगइन हो जाने पर मेनू में जाकर ई-फाइल>इनकम टैक्स फॉर्म्स पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब जो पेज खुला है, वहां असेसमेंट ईयर में 2019-20, आईटीआर फॉर्म नंबर में आईटीआर 1, फाइलिंग टाइप में ऑरिजिनल/रिवाइज्ड रिटर्न, सबमिशन मोड में प्रिपेयर ऐंड सबमिट ऑनलाइन का चयन करें। हां, अगर आप हिंदी में फॉर्म भरना चाहते हैं तो कॉन्टिन्यू करने से पहले कॉन्टिन्यू और कैंसल बटन से ठीक ऊपर हिंदी फॉर्म के विकल्प वाले कोष्ठक पर क्लिक कर लें।
स्टेप 4: ऊपर के सिलेक्शन के बाद कॉन्टिन्यू करने पर जो नया पेज खुलेगा, उसमें सात टैब्स दिखेंगे।
A. निर्देश: पहले टैब में सामान्य जानकारियां दी गई हैं।
B. पार्ट A (सामान्य सूचनाएं): दूसरे टैब में आपकी व्यक्तिगत जानकारियां (नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल ऐड्रेस आदि) होंगी। आप कोई बदलाव चाहते हैं तो कर सकते हैं।
C. आय की गणना और टैक्स: तीसरे टैब में सैलरी इनकम के डीटेल्स, हाउस प्रॉपर्टी से हुई आमदनी के कुछ डीटेल्स, ब्याज से हुई आय (अगर टीडीएस कटा है तो) और आपने टैक्स छूट के जो क्लेम किए, इन सबकी जानकारियां ऑटो-फिल्ड होंगी। साथ ही, इन सब आय के आधार पर कितना टैक्स देना है, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी। आपको सिर्फ इन डीटेल्स की अच्छे से पड़ताल करनी होगी और सुनिश्चित करना होगा कि सारी जानकरियां सही हैं। इस टैब में इनकम डीटेल्स कैसे भरे जाएंगे, इसे विस्तार से समझ लें।
1. आईटीआर 1 में सैलरी इनकम की रिपोर्टिंग
मान लीजिए कि वित्त वर्ष 2018-19 में आपका समग्र वेतन (ग्रॉस सैलरी) 6 लाख रुपये था और 50 हजार रुपये
एचआरए मिला था। खास बात यह है कि इस बार कुल वेतन, टैक्स छूट के दायरे में आने वाले भत्ते, परिलब्धियां (परक्विसाइट्स) और वेतन के बदले लाभ (प्रॉफिट इन ल्यू ऑफ सैलरी) की अलग-अलग जानकारियां भरी होंगी। पिछले वर्ष तक सबको अलक-अलग बताने की जरूरत नहीं होती थी।
बहरहाल, ग्रॉस सैलरी में एचआरए घटाने के बाद जो 5.50 लाख रुपये बचे, उसमें सेक्शन 16 के तहत मानक कटौती (स्टैंडर्ड डिडक्शन) के रूप में 40 हजार रुपये घट जाएंगे। 'वेतन' शीर्ष के अधीन प्रभार्य आय (इनकम चार्जिएबल अंडर दे हेड 'सैलरीज' (III - IV) में आपकी इनकम 5 लाख 10 हजा रुपये बचेगी। यूं तो ये जानकारियां पहले से भरी हुई मिलेंगी, लेकिन इसे क्रॉस चेक करना जरूरी है।
2. आईटीआर 1 में हाउस प्रॉपर्टी से इनकम
मकान का प्रकार, मकान से हुई आमदनी जैसी कुछ जानकारियां पिछले साल के आईटीआर और फॉर्म 26AS के मार्फत आईटीआर फॉर्म में ऑटो अपलोड रहेंगी। किराए से आय की जानकारी कैसे दी जाएगी, इसे उदाहरण के साथ ऐसे समझें।
ITR: फॉर्म 26AS की मदद से ऐसे भरें इनकम टैक्स रिटर्न
मान लीजिए आपको वित्त वर्ष 2018-19 में किराए से 12 लाख रुपये मिले और आपने 10 हजार रुपये हाउस टैक्स चुकाया। इसके अलावा, आपने 1.5 लाख रुपया होम लोन का ब्याज दिया। माना कि आपको पिछले वित्त वर्ष 2017-18 का बकाया एक लाख रुपया भी वित्त वर्ष 2018-19 में मिल गया। अब इन सबकी रिपोर्टिंग के लिए आपको मकान का प्रकार (टाइप ऑफ हाउस प्रॉपर्टी) बताना होगा। पहले सिर्फ 'अपने अधीन' (सेल्फ ऑक्युपाइड) या 'किराए पर दिया हुआ' (लेट आउट) के दो विकल्प ही थे। इस वर्ष एक और ऑप्शन 'किराए पर माना गया' (डीम्ड लेट आउट) जोड़ा गया है।
पिछले साल तक अगर किसी को पिछले वित्त वर्ष के किराए की बकाया रकम मिलने पर आईटीआर फॉर्म 1 फाइल करने का अधिकार नहीं था। इस वर्ष टैक्स डिपार्टमेंट ने फॉर्म में बदलाव कर इसकी अनुमति दे दी।
ध्यान रहे कि बीते किसी वित्त वर्ष का बकाया जिस वित्त वर्ष में मिला हो, उस वित्त वर्ष में उसे मकान से हुई आय (इनकम फ्रॉम हाउस प्रॉपर्टी) माना जाएगा और इस पर टैक्स लगेगा। हालांकि बकाए की 30% राशि पर टैक्स छूट पाने की अधिकार है, लेकिन आईटीआर 1 में इसे अलग से क्लेम करने की जगह नहीं दी गई है। इसलिए, आपको प्राप्त बकाया रकम का 70% हिस्सा ही फॉर्म में भरना चाहिए।
3. आईटीआर 1 में अन्य स्रोतों से हुई आय की जानकारी
फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज से हुई आमदनी से टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स (टीडीएस) कटा हो तो आईटीआर फॉर्म में इसकी जानकारी दी गई होगी। साथ ही, पिछले वर्ष मिले इनकम टैक्स रिफंड पर ब्याज के रूप में आमदनी हुई, उसकी भी जानकारी यहां मिलेगी। हालांकि, आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस के बचत खातों (सेविंग्स अकाउंट) में जमा रकम पर मिले ब्याज की जानकारी खुद भरनी होगी और इस पर जरूरत के मुताबिक इनकम टैक्स ऐक्ट के सेक्शन 80TTA या 80TTB के तहत डिडक्शन क्लेम करना होगा।
जानें, कैसे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न
ऐसे दें अलग-अलग विवरण
मान लीजिए, आपको वित्त वर्ष 2018-19 में बचत खाते पर 12 हजार रुपये और एफडी पर 60 हजार रुपये का ब्याज मिला। इसके अलावा, आपने इंश्योरेंस कमिशन के रूप में 5 रुपये और कमाए तो इस वर्ष आपको 'अन्य स्रोतों से आय' (इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज) के तहत इन सबकी अलग-अलग जानकारी देनी होगी। पिछले वर्ष तक आपको एक जगह अन्य स्रोतों से हुई कुल आय बतानी पड़ती थी।
बचत खातों से मिले 10 हजार रुपये तक के ब्याज पर सेक्शन 80TTA के तहत टैक्स डिडक्शन क्लेम करना नहीं भूलें। ध्यान रहे कि यह फॉर्म में ऑटो फिल्ड नहीं मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेक्शन 80TTB के तहत बैंक और पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट्स पर 50 हजार रुपये तक का ब्याज टैक्स फ्री है।
इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म 1 में ऐसे भरें सारे टैक्स डीटेल्स
D. टैक्स डीटेल्स: इस टैब में आपके द्वारा दिए गए टीडीएस, टीसीएस, अडवांस टैक्स और सेल्फ असेसमेंट टैक्स की जानकारियां दी गई होंगी। ध्यान रहे कि ये जानकारियां फॉर्म 26AS से ली गई हैं। हालांकि, आपको अपनी कंपनी, बैंक, किराएदार आदि से मिले अलग-अलग टीडीएस सर्टिफिकेट्स से इनका मिलान कर लेना चाहिए।
E. टैक्स पेड और वेरिफिकेशन
'टैक्स डीटेल्स' टैब में आप पर बने टैक्स की जनाकरी दी गई थी और सेक्शन 80G एवं 80GGA वाले दो टैब्स में टैक्स छूट की जानकारी दी जाएगी। इनके बीच टैक्स पेड और वेरिफिकेशन टैब में आप पर बकाया टैक्स या ज्यादा टैक्स पेड है तो रिफंड की रकम की जानकारी मिलेगी। अगर आप पर कोई टैक्स बकाया है तो आपको रिटर्न फाइल करने से पहले सेल्फ असेसमेंट टैक्स भरना होगा। सेल्फ असेसमेंट टैक्स के चालान से जुड़े डीटेल्स टैब डी (टैक्स डीटेल्स) में जरूर भरें।
इस टैब में अपने सभी बैंक खातों के डीटेल्स देना जरूरी है। हालांकि, टैक्स विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि अगर आपका कोई डॉर्मेंट अकाउंट है जो 3 साल से निष्क्रिय (कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ) है तो उसका डीटेल देने की जरूरत नहीं है। यह ध्यान रखें कि रिफंड के लिए आप जिस बैंक खाते का डीटेल दे रहे हैं, वह आपके पर्मानेंट अकाउंट नंबर(PAN) से लिंक्ड है। साथ ही आप रिफंड हासिल करने के लिए अपने बैंक खाते को आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर प्री-वैलिडेट करवा लें।
F. डोनेशन-80G
सेक्शन 80G के तहत डिडक्शंस क्लेम करने के लिए जरूरी है कि आप डोनी (दान ग्रहण करने वाला) का डीटेल दें। किसी फंड, चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन या किसी अन्य संस्थान को दिए गए डोनेशन की राशि का ब्योरा देना जरूरी होता है। इस वर्ष टैक्सपेयर को कैश या अन्य किसी रूप में दिए गए दान का जिक्र करना होगा। ध्यान रखें कि 2 हजार रुपये से ज्यादा का कैश डोनशन को ग्रॉस इनकम से डिडक्शन नहीं माना जाएगा।
G. डोनेशन-80GCA
इस टैब में टैक्सपेयर को क्लेम्ड डिडक्शन का डीटेल देना होता है। यह सेक्शन वैज्ञानिक अनुसंधान और ग्रामीण विकास आदि के लिए दिए गए दान पर डिडक्शन देता है। इस डिडक्शन का लाभ बिजनस इनकम अर्जित करने वालों को छोड़कर सभी टैक्सपेयर्स को मिलता है।
स्टेप 5: फॉर्म को वेरिफाइ करें, फिर सिलेक्ट प्रीव्यू & सबमिट करें
फॉर्म में सभी डीटेल्स भरने के बाद 'वेरिफिकेशन' ऑप्शन सिलेक्ट करें। यह स्टेप बैंक अकाउंट के डीटेल्स देने के बाद 'Tax Paid and Verification' टैब में पूरा किया जाता है। फाइलिंग की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए वेरिफिकेशन अनिवार्य स्टेप है। आईटीआर को वेरिफाइ करने के 6 तरीके हैं।
स्टेप 6: फॉर्म जमा करें
फॉर्म वेरिफिकेशन के बाद टैक्सपेयर प्रीव्यू की कॉपी का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। अगर फॉर्म में कोई गलती है या कुछ हटाना है तो 'एडिट' बटन पर क्लिक कर जरूरी सुधार किया जा सकता है। अगर फॉर्म में कोई गलती नहीं तो फॉर्म सबमिट कर दें। इसके लिए आप 'Submit' बटन पर क्लिक करें। फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके पास एसएमएस और ईमेल के जरिए कन्फर्मेशन मेसेज पहुंच जाएगा