Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Sunday 30 September 2018

Defence jobs 2018: Apply for 130 LDC, Tradesman, Fireman and other posts

Defence jobs 2018: Apply for 130 LDC, Tradesman, Fireman and other posts



The Ministry of Defence, HQ Northern Command, has issued recruitment notification for the post of Tradesman Mate, LDC, Material Assistant, Fireman and other posts.

Defence jobs 2018: The Ministry of Defence, HQ Northern Command, has issued recruitment notification for the post of Tradesman Mate, LDC, Material Assistant, Fireman and other posts.

Last date - October 20, 2018.

***Number of Posts***

Tradesman Mate: 87 posts

Fireman: 32 posts

Material Assistant: 5 posts

Messenger: 2 posts

LDC: 2 posts

MTS: 1 Post

Pharmacist: 1 Post

Educational qualification and experience:

For the posts of Tradesman Mate/Fireman/Messenger /MTS- 10th pass candidates can apply.

For the posts of LDC/Pharmacist- 12th pass candidates can apply.

For the posts of Material Assistant- the candidates should be Graduate in any discipline from university OR Diploma in Material Management OR Diploma in Engineering in any discipline from any recognised institution.

Selection Process:
The candidates will be selected on the basis of Physical Endurance Test

How to Apply:

The candidates can send the application and other necessary documents to " Commanding Officer, 8 Mtn Div Ord Unit, Pin - 909008




Tuesday 25 September 2018

B.Ed. TET Appearing केस की लगी अगली डेट,

B.Ed. TET Appearing केस की लगी अगली डेट, जानिए बिभिन्न पक्षो की पोस्ट से आज की सुनवाई का हाल

www.basickateacher.com

📌 टीम संघ एंड बीटीसी एसोसिएट्स # _सुप्रीम कोर्ट अपडेट_ 25.09.2018
💥💥💥💥💥💥
*विशाल कुमार लाम्बा*...

👉 अपीरिंग/पेरसुइंग केस में आज बिना किसी प्रभावी सुनवायी के लिए अगली तारीख 23 अक्टूबर 2018 निर्धारित की गई है। मैटर में कई पक्षो के काउंटर और रेजोइंडेर न आने पाने पर अगली डेट की प्रेयर की गयी थी।
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
*हमारे सभी अधिवक्ता मानवाधिकार के विष्वविख्यात वरिष्ठतम अधिवक्ता कोलिन गोंजाल्विस  साहब , विशाल कुमार (लाम्बा ) एन्ड अदर्स की SLP पर, एपीयरिंग मामले पर  , वी शेखर साहब ,प्राची सिह  एन्ड अदर्स 11 12 मुद्दे पर , आर बी सिंघल साहब, यतीन्द्र सिंह साहब आवेश विक्रम बिटीसी व आशीष पांडेय बिटीसी पर्सुइंग  पर, वी मोहना मैडम जी, पराग त्रिपाठी साहब प्रोफेशनल मुद्दे पर कोर्ट में उपस्थित रहे*, पूरी टीम  अपने पूरे अधिवक्ता पैनल के साथ बहस के तैयार थी
लेकिन बहस न हो पाने के कारण टीम को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
👍👍👍👍
*डेट आगे जाने का कारण गोपाल सुभरमन्यम साहब..व मुकुल रोहतगी व अन्य वकील न पहुचने के  कारण व विरोधियो के समय मांगने के कारण डेट आगे चली गयी पर वो लोगो का पैसा बच गया* । परन्तु अपनी टीम रिस्क नही ले सकती थी अधिवक्ता विकास सिह भी नही थे वो दूसरे कोर्ट में बहस कर रहे थे इसलिए नही आये उनकी जूनियर ने पास ओवर मांगा पर जज साहब ने  अगली डेट 23 अक्टूबर को निर्धारित करदी👍♨♨♨♨♨♨♨♨

जब सुनवाई नही चाहते थे तो बडे बडे बकीलो का ढिंढोरा किसलिए पीटा जा रहा था??

हमने रिस्क नही लिया न लेंगे हर बार हमारे सभी अधिवक्ता उपस्तिथ रहेंगे कोर्ट में हर डेट पर हमें पैसे से नही नॉकरी से लगाव है ईमानदारी से काम करते रहैंगे । संघर्ष बरकरार रहेगा जब तक जीत नही मिलेगी ।
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹
*आजीविका मान सम्मान के साथ कोई समझौता नही*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
इस दौरान मेरे साथ हमारी टीम के *अनुभवी साथी ओमनारायण तिवारी भाई, अकेडमिक रक्षक शुभरस्तौगी भाई,  स्टे के जंजाल से भर्ती को निकालने वाले नियुक्ति पत्र का सर्वप्रथम कराने वाले सीताराम पटेल भाई प्रोफेशनल मुद्दे पर संघर्ष करने वाले कृष्ण मोहन भाई व एपीयरिंग व प्रोफेशनल दोनों मुद्दे में मेहनत कर रहे जुझारू साथी अंकुर दहिया भाई, बिटीसी पेरसुइंग पर लड़ रहे आवेश विक्रम सिंह बी प्रेम वर्मा भाई आशीष पांडे भाई, पीयूष पांडेय भाई* साथ मौजूद रहे👍 ।
धन्यवाद
🔱🔱🔱🔱🔱🔱
*ठोकरें खाता हूँ पर ‘शान’ से चलता हूँ,*

*मैं खुले आसमान के नीचे सीना तान के चलता हूँ!*

*मुश्किलें तो ‘साज़’ हैं जिंदगी का उठूंगा गिरूंगा फिर उठूंगा..*

*और आखिर में… जीतूंगा मैं ही ये ठान के चलता हूँ….*
💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻

*टीम संघ मिशन सुप्रीम कोर्ट एपीयरिंग* समस्त याचीगण व साथी टीम मेम्बर🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼

Monday 24 September 2018

5G phone is already launched in India

5G phone is already launched in India

China's smartphone company ZTE has launched the world's first 5G smartphone, the company says that this phone will bring a new revolution in the world of Internet with the new download speed, this phone will be downloading speed of 1GBPS

According to the news, 5G tablet and wireless can also be launched with this phone. Let us tell you, ZTE has partnered with Airtel, Jio and Vodafone for 5G service in India a few days ago.

In 2016, 4G was launched in India and since then telecom companies have increased their scope with much speed. According to a report, India has come second in the world in the last 3 years in using data. It will be interesting to see what the Revolution will bring in the 5G service in India.

Big Breaking : सरकार ने लगाया सुप्रीम कोर्ट में बीएड टेट Appearing मुद्दे पर counter

Big Breaking : सरकार ने लगाया सुप्रीम कोर्ट में बीएड टेट Appearing मुद्दे पर counter

बेसिक शिक्षा परिषद् की तरफ से मंगल सिंह की SLP पर काउण्टर लगा  दिया है इस काउण्टर में  परिषद् ने उत्तर परदेस पात्रता परीक्षा के शासनादेश को आधार बनाया है . देखे काउण्टर की प्रति -










आरसीयूईएस लखनऊ में 61 पद

आरसीयूईएस लखनऊ में 61 पद, जल्द करें आवेदन

रीजनल सेंटर फॉर अर्बन एंड इंवायरन्मेंट स्टडीज (आरसीयूईएस), लखनऊ में अर्बन प्लानर,स्पेशलिस्ट सहित कुल 61 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्तियां अनुबंध के आधार पर होंगी।  इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ईमेल द्वारा आवेदन कर सकते है। ईमेल द्वारा आवेदन स्वीकार करनें की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2018 है।

स्टेट मिशन मैनेजमेंट यूनिट (एसएमएमयू) प्रोग्राम के तहत पदों का विवरण
अर्बन प्लानर, पद : 01
योग्यता : अर्बन प्लानिंग, अर्बन प्लानर/मैनेजमेंट में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में प्रबंधक पद पर तीन से पांच वर्ष का अनुभव हो

स्पेशलिस्ट(सीबीआईएस एंड यूआर), पद : 01 
योग्यता : फील्ड डेवलपमेंट(अर्बन डेवलपमेंट या सोशल डेवलपमेंट) क्षेत्र में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट और संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन से पांच वर्ष का अनुभव हो

स्पेशलिस्ट(आईटी कम मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन), पद : 01
योग्यता : बीटेक/बीई(आईटी)/सीएस/एमसीए/एमबीए(आईटी) के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन से पांच वर्ष का अनुभव हो।  
वेतनमान : 55,000 रुपये।

सिटी मिशन मैनेजमेंट यूनिट (सीएमएमयू) प्रोग्राम के तहत पदों का विवरण
अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट, पद : 34 
योग्यता :  बीटेक/बीई/बीएससी सिविल इंजीनियरिंग/पब्लिक हेल्थ (इंजीनियरिंग/इंवायरन्मेंटल इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग) के साथ एमटेक (इंजीनियरिंग/इंवायरन्मेंटल इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग) हो।

अर्बन प्लानर, पद : 22
योग्यता : अर्बन प्लानिंग में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो। 

पीपीपी स्पेशलिस्ट(इल्हाबाद), पद : 01
योग्यता : इंजीनियरिंग/कॉमर्स/फाइनेंस या इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ खरीद प्रबंधन में अनुभव हो।

एनवायरनमेंट स्पेशलिस्ट (वाराणसी), पद : 01
योग्यता : एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन हो।
वेतनमान : 45,000 रुपये।

चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 

वेबसाइट   -: Click Here

अंतिम तिथि - 06 अक्टूबर 2018 (शाम 5 बजे)

Saturday 22 September 2018

मा0उच्च न्यायालय ने पद्दोन्नति में टेट की अनिवार्यता सम्बन्धी सिंगल बेंच के आदेश को निरस्त करते हुए पुनः सुनवाई के दिये आदेश

मा0उच्च न्यायालय ने पद्दोन्नति में टेट की अनिवार्यता सम्बन्धी सिंगल बेंच के आदेश को निरस्त करते हुए पुनः सुनवाई के दिये आदेश

शिक्षक साथियों,आपको अवगत कराना है कि दीपक शर्मा व अन्य द्वारा मा0उच्च न्यायालय में रिट याचिका संख्या-11287/2018 दाखिल की जिसमें मा0न्यायाधीश अश्वनी कुमार मिश्रा द्वारा 15/5/18 को आदेश पारित किया कि बिना टेट के पदोन्नतियां नहीं होंगी जिसके क्रम में सचिव उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उ0प्र0 को 17/5/18 को आदेश जारी कर 28/3/18 के आदेश के क्रम में की जाने वाली पदोन्नति की कार्यवाही पर अग्रेतर आदेशों तक रोक लगा दी।जिसके विरुद्ध बिना टेट पास किये पदोन्नति किये जाने हेतु सूवेदार यादव व अन्य ने मा0 उच्च न्यायालय में रिट याचिका संख्या-16523/2018 दाखिल की जिस पर मा0 न्यायाधीश सूर्य प्रकाश केशरवानी ने 15/5/18 के न्यायालय के आदेश को सही ठहराते हुए बिना टेट पास किये पदोन्नति करने से इंकार करते हुए याचिका को खारिज कर दिया।
नोट-इस याचिका के आदेश को ही सोशल मीडिया पर *बिना टेट पास किये होगा प्रमोशन* लिखकर प्रचारित किया गया,जबकि ऐसा कुछ भी नही था।
उक्त खारिज याचिका के विरुद्ध सूवेदार यादव व अन्य ने डबल बेंच में स्पेशल अपील संख्या-737/2018 दाखिल की,जिसमें मा0न्यायाधीश द्वय सुधीर अग्रवाल व ओम प्रकाश ने अपील को 4/9/18 को खारिज करते हुए न्यायालय के आदेश 1/8/18 को सही ठहराते हुए पदोन्नन्ति में टेट अनिवार्य के आदेश को जारी रखा।
उक्त के पश्चात *भीषम पाल सिंह व 4 अन्य ने दीपक शर्मा व अन्य में जारी आदेश के विरुद्ध डबल बेंच में अपने वकील के0शाही के माध्यम से स्पेशल अपील संख्या-645/2018 तथ्यों के साथ दाखिल की जिसे मा0 उच्च न्यायालय ने स्वीकार करते हुए मा0 न्यायाधीश द्वय अम्बेश्वर  प्रताप शाही व बच्चू लाल ने 18/9/18 को आदेश पारित किया कि दीपक शर्मा व अन्य में न्यायालय द्वारा पारित आदेश 15/5/18 टेट अनिवार्य को निरस्त किया जाता है,क्योंकि 23/8/2010 के नोटिफिकेशन से पहले निर्धारित न्यूनतम योग्यता  के आधार पर ही प्रमोशन होगा उसके लिए टेट पास की जरूरत(अनिवार्यता) नही है।सूवेदार यादव व अन्य की सिंगल व डबल बेंच में दायर याचिकों पर जो सुनवाई हुईं वह सही नहीं हुईं।*
      इसलिए मा0न्यायालय ने सिंगल बेंच में पुनः सुनवाई करने हेतु दीपक शर्मा व अन्य की याचिका को Restored कर दिया है।जिसमें याची भीषम पाल सिंह व अन्य को शामिल होने की परमीशन प्रदान कर दी है।अब पुनः नए सिरे से केस पर सुनवाई होगी|
राहुलकुमार अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय अनुसूचितजाति जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ 

✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
✊✊✊✊✊✊✊✊✊✊✊

Friday 21 September 2018

बिग ब्रेकिंग:- सरकार परिषदीय स्कूलों पर हुई मेहरबान

₹ 5000 के दिन लदे, अब एक लाख तक मिलेगा स्कूलों को ग्रांट

विद्यालय अनुदान(स्कूल ग्रांट) के लिए शासन ने खोला खजाना, वर्ष 2018-19 में छात्रसँख्या के आधार पर 12500₹ से लेकर 100000₹ प्रति विद्यालय तक की ग्रांट जारी,

Wednesday 19 September 2018

बीएलओ डयूटी को RTE 2009 के सेक्शन 27 में वर्णित चुनाव कार्य से अलग मानते हुए दायर याचिका पर मा0 उच्च न्यायालय ने पुनः दिया याचियों की बीएलओ डयूटी पर स्टे, आदेश देखें

बीएलओ डयूटी को RTE 2009 के सेक्शन 27 में वर्णित चुनाव कार्य से अलग मानते हुए दायर याचिका पर मा0 उच्च न्यायालय ने पुनः दिया याचियों की बीएलओ डयूटी पर स्टे

Court No. - 23
Case :- SERVICE SINGLE No. - 26870 of 2018
Petitioner :- Rachna Pandey & Ors.
Respondent :- State Of U.P.Thru.Addl.Chief Secy.
(Basic Education)Lko. &Ors
Counsel for Petitioner :- Alok Mishra
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Ajay
Kumar,Manish Mishra
Hon'ble Irshad Ali,J.
Heard learned counsel for the parties and perused
the material on record.
The present writ petition has been filed by the
petitioners seeking writ of certiorari for quashing
of the orders dated 27.08.2018, 04.09.2018 and
06.09.2018, passed by the respondent No.4,
whereby direction has been issued to the
petitioners to perform duties of the revision of
electoral roll as Booth Level Officer.
Learned counsel for the petitioners placed reliance
upon Section 27 of the Right of Children for Free
and Compulsory Education Act, 2009 as well as
rules framed thereunder. Section 27 of the Act of
2009 as well as Rule 21 (3) of Rules 2011 reads as
under :-
"Section 27. Prohibition of deployment of teachers
for non-educational purposes.- No teacher shall be
deployed for any non-educational purposes other
than the decennial population census, disaster
relief duties or duties relating to elections to the
local authority or the State Legislatures or
Parliament, as the case may be.
Rule 21(3). For the purpose of maintaining the
pupil-teacher ratio, no teacher posted in a school
shall be made to serve in any other school or
office or deployed for any non-educational
purpose, other than the decennial population
census, disaster relief duties or duties relating to
elections to the local authority or the State
Legislatures or Parliament." It is the contention of the learned counsel for the
petitioners that such requisition is illegal and is in
the teeth of the provisions of section 27 of Right of
Children to Free and Compulsory Education Act,
2009, which provides that no teacher shall be
deployed for any non-educational purposes other
than the decennial population census, disaster
relief duties or duties relating to elections to the
local authority, or to the State legislatures or
Parliament, as the case may be. It has been
submitted that the revision of the voter-list does
not fall in any of those categories because that
does not relate to decennial population census and
as the elections have not yet been notified,
therefore, the deployment, as directed, is illegal
and is in the teeth of the provisions of Section 27
of the RTE Act, 2009. In support of the aforesaid
submission, reliance has also been placed on a
Division Bench decision of this Court in Sunita
Sharma v. State of U.P. and others : 2015 (3)
ESC 1289 (All) (DB).
The matter requires consideration.
Learned counsel for respondents pray for and are
allowed three weeks time to file counter affidavit.
Two weeks, thereafter, shall be for the petitioners
to file rejoinder affidavit.
List thereafter.
In the meantime, the petitioners shall not be
forced to perform duties as Booth Level Officers.
Order Date :- 18.9.2018

Wednesday 12 September 2018

बिग ब्रेकिंग :- Appearing मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में NCTE ने लगाया काउंटर,

बिग ब्रेकिंग :- Appearing मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में NCTE ने लगाया काउंटर,

अति महत्वपूर्ण

TET INVALID प्रकरण में NCTE के काउन्टर का सार

NCTE निम्न व्यकियों को Pursuing मानती है
👇👇

1.ऐसे व्यक्ति जिनका सम्बंधित कोर्स पूरा हो चूका हो,लेकिन फाइनल एग्जाम में न हुआ हो।

2.ऐसे व्यक्ति जो फाइनल एग्जाम में शामिल हो रहे हों।

3. ऐसे व्यक्ति जो फाइनल एग्जाम दे चुके हों,लेकिन रिजल्ट न आया हो।

4. ऐसे व्यक्ति जो फाइनल एग्जाम पास कर चके हों।

इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि NCTE सिर्फ फाइनल एग्जाम (पास, appear, रिजल्ट awaited) को ही Pursuing मानते हुए उनका TET सर्टिफिकेट वैध मानती है*

*अर्थात, ऐसे BTC अभ्यर्थी जिंन्होंने 4th सेमेस्टर में TET परीक्षा दी है , उनका TET वैलिड है, वाकी सेमेस्टर का 25 सितंबर की सुनवाई के बाद क्लियर होगा।*

⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔

NCTE के काउंटर पर विशाल कुमार लाम्बा की पोस्ट

🙏🏻सभी साथियो को विशाल लाम्बा का नमस्कार💐
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
जैसा कि आप सभी जानते है कि 🔥🔥🔥🔥🔥🔥 आज एनसीटीई ने अपने काउन्टर में स्पस्ट कर किया ज कि "किसी कोर्स में प्रवेशं मात्र ही पर्सुइंग नही है बल्कि पर्सुइंग का मतलब है किसी कोर्स अंतिम समय में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले या परीक्षा में बैठ चुके या रिजल्ट अवेटेड अभ्यर्थी ही टेट परीक्षा में बैठने योग्य है"*🔥🔥🔥🔥🔥🔥

एनसीटीई ने जो पाला बदला उसके कारण बीएड 12 टेट 11  बीटीसी फर्स्ट से लेकर थर्ड सेमेस्टर में टेट पास साथियो की आजीविका पर संकट ला दिया है ।जबकि 10 11 को अपियर्ड मानते हुए सही भी माना और लास्ट कह दिया यदि ये सब बातें फोलोव करता है तो तो हाईकोर्ट का ऑर्डर सही है । अगर हाईकोर्ट का ऑर्डर सही है तो वैलिड कौन है?
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
इस बात से थोड़ा भ्रम हमारे साथियो के मन मे है तो आबए  बड़ी हो गयी और मुश्किल भी सबके लिए क्योंकि हम सब एक है इस मुश्किल घड़ी में सब साथ खड़े है  ।

🏹 हमारी SLP डायरी न0 25112 VISHAL KUMAR( Lamba) and Others
पर भीं जल्द काउन्टर आयेगा और हम 10 11 व एपीयरिंग मुद्दे पर जीत दिलाने लिए हमने *प्लान B* के तहत अपनी रणनीति और प्रयास शुरू कर दिए है।

हमने ईमानदारी से मेहनत करते हुए आप सभी के साथ और स्नेह आशीर्वाद के साथ 29334 शिक्षक परिवार के की नियुक्ति का सर्वप्रथम ऑर्डर व 82 मैटर को सॉल्व कराया प्रोफेशनल साथियो के साथ खड़े रहे साथ ही 9बी पर ऐकडेमिक मेरिट को ऐतिहासिक जीत दिलवाने का  काम किया है और अनुभवी साथियो अधिवक्ताओं के अनुभव के साथ हु हम एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में संघर्ष कर रहे है और मानवाधिकार के वरिष्ठम विष्वविख्यात करेंगे अधिवक्ता कोलिन गोंजाल्विस साहब को मैदान में उतारा भी था हमे आगे भी विरोधियो के मंसूबे परास्त होंगें👍

आप सबने सहयोग कही बहु किया परन्तु उन लोगो से पूछो उनके साथ जाओ कोनसा वकील किया करेंगे वो डकार कर वकील नही करते तो अब उचित पैरिवी सुप्रीम कोर्ट में नही की टॉप वकीलों के साथ तो क्या होगा आप जानते हो??? जो पारदर्शिता नही दे रहा नेता बन रहा तो अपनी नॉकरी के साथ मत खेलो और सही जगह सहयोग दो👍यहां कोई रिश्तेदार नही जो काम करेगा नेतृत्व रहेगा नही तो साथ उनका दो जो उचित है ।
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹
🤝🏼 सभी साथियो को सुरक्षित एनसीटीई को पकड़ना होगा और उसके ही जाल में फसाने का मसौदे पर कार्य करना हमारी टीम ने शुरू कर दिया है  और 9बी को तरह ही जीत भी भी सकती है अगर आप साथ दो सब तो एक और सीनियर वकील हम सबके लिये पर्सुइंग के  लिए हायर कर सकते है परन्तु सहयोग आये उचित तो पॉइंट और डीएनए सब एक्टर हो जायँगे कलतक और हा मैटर अब 2 या तीन दिन सुना जा सकता है।

जो के स्वघोसित नोसिखये नेता कह रहे बर्बाद हो गए ये हो गया वो हो गया वो बेवकुफ है जो पहले ही बिलो मे घुसनें के लिए तैयार है रोना रो रहे गुमराह कर रहे डरा रहे
वो क्या लड़ेंगे ??
♨♨♨♨♨♨♨
अभी संघर्ष शुरू हुआ है जिसके लिए सफल नेतृत्व और अनुभवी धुरंधरों के दिशनिर्देशों के अनुसार मिशन सुप्रीम कोर्ट टीम द्वारा
सबसे बेहतर पैरिवी करने का हमारा प्रयास जारी है
🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼

🏹आजीविका  और मान सम्मान के लोए कोई समझौता नही🏹
💥💥💥💥💥💥
*हौसला मत हार गिर कर ऐ मेरे दोस्तो,*
*ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं* .
💥💥💥💥💥💥
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹
आपका अपना आपका अनुज
आपके संघर्षो के साथी
*विशाल कुमार लाम्बा*
अंकुर दहिया
मनोज चौरिसिया
अनुज वत्स
केपी सिंह
सुबोन्धकान्त
नितिन तोमर
शिवाजी यादव
पतिराम
कामता प्रसाद व *अन्य सभी टीम मेम्बर्स मिशन सुप्रीम कोर्ट एपीयरिंग मुद्दा*
💥( *टीम संघ* )💥
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🔳🔳

Sunday 9 September 2018

68500 शिक्षक भर्तीः परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर में कॉपियां और सरकारी अभिलेख जलाए

68500 शिक्षक भर्तीः परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर में कॉपियां और सरकारी अभिलेख जलाए


इलाहाबाद (जेएनएन)। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र की सचिव सुत्ता सिंह व रजिस्ट्रार पर कार्रवाई होने के चंद घंटे में ही परीक्षा संस्था परिसर में सरकारी अभिलेख व कॉपियां जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस पर हंगामा मच गया, कॉपियां मिलने की राह देख रहे अभ्यर्थियों ने जलते अभिलेख की फोटो व वीडियो वायरल किया है। उनका आरोप है कि गड़बड़ी के सबूत मिटाने के लिए इस तरह की हरकत की गई है। उधर, निवर्तमान सचिव का फोन न उठने से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है। उल्लेखनीय है कि सहायक अध्यापक भर्ती की खामियों की लिस्ट बहुत लंबी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा कराने वाले परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में रिजल्ट आने के बाद से अनवरत प्रदर्शन और आंदोलन चल रहा है। स्कैन कॉपी केवल उसे ही किसी तरह मिल पा रही है, जो कोर्ट का आदेश लेकर आ रहे हैं। शनिवार पूर्वान्ह में सरकार ने परीक्षा नियामक सचिव को निलंबित व रजिस्ट्रार को हटा दिया है। इस सूचना पर कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उमड़ पड़े, उसी बीच परिसर के ही चहारदीवारी के किनारे अभ्यर्थियों को कुछ जलता दिखाई पड़ा। अभ्यर्थियों की मानें तो वहां पर सरकारी अभिलेख जलाए गए थे और कुछ फटी हुई उत्तर पुस्तिकाएं आसपास पड़ी थी। उसकी फोटो खींची गई और वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। जल रहे अभिलेख में तमाम ओएमआर शीट बताई जा रही हैं। ज्ञात हो कि शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2018 की परीक्षा ओएमआर शीट पर ही हुई थी और उसमें भी कई प्रश्नों के जवाब को लेकर विवाद रहा है, यह प्रकरण हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था।
जमकर हंगामा और नारेबाजी
अभ्यर्थियों ने इस हरकत पर जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराया। अभ्यर्थियों का कहना है कि भ्रष्टाचार का सुबूत मिटाने के लिए अभिलेखों को जलाया गया है। यदि उन अभिलेखों में गड़बड़ी नहीं थी तो कार्रवाई होते ही उन्हें जलाने की जरूरत क्यों पड़ी? उच्च स्तरीय टीम इस मामले की भी छानबीन करे और जो दोषी मिले उसे जेल भेजा जाए। निवर्तमान सचिव का फोन न उठने से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है।

भर्ती की खामियों की लिस्ट बहुत लंबी
सहायक अध्यापक भर्ती की खामियों की लिस्ट बहुत लंबी है। परीक्षा संस्था कार्यालय पर जुटी भीड़ के चेहरे पर आक्रोश और दिल का दर्द साफ झलक रहा था। छटपटाहट की वजह यही थी कि उन्हें बताया गया कि अब स्क्रूटनी और कॉपियों की दोबारा जांच नहीं हो सकती। एक दिन बात साफ हुआ कि परीक्षा शुल्क से कई गुना अधिक का डिमांड ड्राफ्ट देकर कॉपियां देख सकते हैं। युवाओं ने किसी तरह दो हजार रुपये जुटाकर बड़ी संख्या में दावेदारी की, जो पैसे का इंतजाम न कर पाए वह प्रत्यावेदन देकर ही जांच की मांग उठाते रहे। इतने पर भी उन्हें कॉपी नहीं दिखाई गई तो कोर्ट का सहारा लिया गया। अब तक जितने मामले आए हैं वह सब कोर्ट के आदेश पर कॉपियां पाने वाले हैं, सामान्य अभ्यर्थी अब भी कॉपी मिलने की राह देख रहे थे। माना जा रहा था कि बाकी कॉपियों में दफन बड़े राज आगे खुलेंगे।

जांच रिपोर्ट में फंसने का अंदेशा
परीक्षा परिणाम की खामियों के बीच भर्ती के लिए चयन में मनमानी शैली अपनाई गई। 68500 शिक्षक भर्ती के शासनादेश को दरकिनार करके परीक्षा में सफल 41556 अभ्यर्थियों को ही चयन का आधार बनाया गया। इससे दूसरा झटका परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 6127 अभ्यर्थियों को लगा। बवाल मचने पर मुख्यमंत्री ने खुद प्रकरण का संज्ञान लिया, तब चयन मानक दुरुस्त हुआ। दो चयन सूची बनने से जिला आवंटन गड़बड़ा गया। अधिक मेरिट वाले दूर के जिले में व कम अंक पाने वालों को अपना गृह जिला मिल गया। सीएम के हस्तक्षेप पर भर्ती की लिखित परीक्षा हुई, इम्तिहान में सबको साथ लेने के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत कम किया गया। हालांकि कोर्ट ने उसे नहीं माना। ऐसे ही परीक्षा में उत्तरकुंजी जारी करने, हर अभ्यर्थी को कार्बन कॉपी मुहैया कराने जैसे इंतजाम रिजल्ट और चयन सूची की भेंट चढ़ गए।  नियमों से खेलने वाले अफसरों को चुनकर कार्रवाई हुई है। जिस तरह से उच्च स्तरीय कमेटी बनी है। जांच रिपोर्ट में अभी कई के फंसने का अंदेशा है।

Saturday 8 September 2018

BIG BREAKING:- Appearing केस की सुनवाई सोमवार को

Appearing & Pursuing मुद्दे पर जो सुनवाई 25 सितंबर को होनी थी वह सुनवाई अब सोमवार 10 सितंबर को होने के लिए अरुण मिश्रा जी की बेंच में  आइटम नंबर का 66 पर होगी।

www.basickateacher.com

बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों में बड़ा उलटफेर...भर्तियों में लापरवाही/धांधली के चलते हुई कार्यवाही

बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों में बड़ा उलटफेर...

भर्तियों में लापरवाही/धांधली के चलते हुई कार्यवाही

लखनऊ

सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह को निलंबित कर दिया गया है।उनकी जगह अनिल भूषण चतुर्वेदी नये सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी बनाये गये हैं।

संजय सिन्हा को सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद के पद से हटा दिया गया है।
उनकी जगह रूबी सिंह बनायी गई सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद।

रजिस्ट्रार जीवेन्द्र सिंह ऐरी को भी हटा दिया गया है, उनकी जगह
अजय कुमार को रजिस्ट्रार बनाया गया है।

प्रमुख सचिव गन्ना की अध्यक्षता मे कमेटी गठित, ये कमेटी धांधली की जाँच करेगी।

BIG BREAKING:- सुत्ता सिंह सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तरप्रदेश (इलाहाबाद) शिक्षक भर्ती परीक्षा मे गड़बड़ी के कारण निलम्बित!!


सुत्ता सिंह सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तरप्रदेश (इलाहाबाद) शिक्षक भर्ती परीक्षा मे गड़बड़ी के कारण निलम्बित!!

अनिल चतुर्वेदी बने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश (इलाहाबाद)

संजय सिन्हा से भी छिना सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का चार्ज। कई जनपदों मे भर्ती मे हुई धांधली पर हुई कार्रवाई। इसके साथ ही कई बीएसए भी सरकार की रडार पर!!