Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Friday 30 November 2018

UPTET 2018 Revised answer key of Primary and Junior (All sets)

Download Revised answer key of primary Level-
    Click Here

Download Revised answer key of junior Level- Click here

Link will activate on 30.11.18

Wednesday 28 November 2018

उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की वर्ष 2019 के सार्वजनिक अवकाशों की सूची

उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की वर्ष 2019 के सार्वजनिक अवकाशों की सूची

उत्तर प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन अनुभाग ने राज्यपाल के आदेश पर वर्ष 2019 के लिए सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी कर दी है। वर्ष 2019 में सार्वजनिक अवकाश 23 दिन है जबकि निर्बंधित अवकाश 31 दिन है। 

सरकार द्वारा जारी किए गए विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि कोई पर्व और किसी महापुरुष की जन्मतिथि एक साथ घटित होती है तो अलग से अवकाश का कोई प्रावधान नहीं होगा।

लखनऊ. नए साल के आगमन से पहले ही यूपी सरकार ने 2019 में किस-किस दिन व कौन सी तारीखों पर छुट्टियां रहेंगी, इसका एलान कर दिया हैं। यूपी राज्यपाल राम नाईके ने 2019 के सार्वजनिक अवकाशों जैसे - पर्व/त्यौहार, राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरुषों की जन्म तिथियों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसमें साफ कहा गया है कि दी गई अवकाशों की सूची ही आधिकारिक अवकाश माने जाएंगे। यूपी सरकार द्वारा संबंधित शासन के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यदि किसी दिन कोई पर्व, राष्ट्रीय पर्व या महापुरुष की जन्मतिथि एक साथ घटती है तो ऐसी स्थिति में महापुरुष की जयंती के लिए अलग से अवकाश घोषित नहीं किया जाएगा।
देखें वर्ष 2019 में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट-
जनवरी-
1 जनवरी 2019 -- नववर्ष
13 जनवरी 2019-- गुरु गोविंद सिंह जयंती
15 जनवरी 2019 -- मकर संक्रांति
24 जनवरी 2019-- जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म दिवस
26 जनवरी 2019 -- गणतंत्र दिवस
फरवरी-
10 फरवरी 2018 -- बसंत पंचमी
19 फरवरी 2018 -- गुरू रविदास जयंती
19 फरवरी 2018 -- शिवाजी जयंती
मार्च- 
4 मार्च-- महाशिवरात्रि
20 मार्च 2018 -- होलिका दहन
21 मार्च 2018 -- होली/ हजरत अली जयंती
22 मार्च 2019 -- होली
अप्रैल-
5 अप्रैल 2019-- महर्षि कश्यप जयंती
6 अप्रैल 2019 -- चेटीचंड
13 अप्रैल 2019 -- रामनवमीं
14 अप्रेल 2019-- डां भीमराव अम्बेडकर जयंती
17 अप्रैल 2019 -- चंद्रशेखर जयंती
19 अप्रैल 2019 -- गुड फ्राइडे
20 अप्रैल 2019-- ईस्टर सैटरडे
21 अप्रैल 2019-- शबे बारात
22 अप्रैल 2019-- ईस्टर मंडे
मई- 
7 मई 2019-- परशुराम जयन्ती
9 मई 2019 -- लोक नायक महाराणा प्रताप जयंती
31 मई 2019-- जमात-उल-विदा/रमजान
जून-
6 जून 2019 -- ईद-उल-फितर
5 जून 2019 -- ईद-उल-फित्र
अगस्त-
12 अगस्त, 2019-- बकरीद
13 अगस्त, 2019-- बकरीद
15 अगस्त 2019 -- स्वतंत्रता दिवस/रक्षा बंधन
23 अगस्त 2019 -- जन्माष्ठमी
सितंबर-
10 सितंबर 2019 -- मोहर्रम
11 सितंबर 2019 -- मोहर्रम
12 सितंबर 2019 -- अनन्त चतुर्दशी
17 सितंबर 2019 -- विश्वकर्मा पूजा
27 सितंबर 2019-- महाराज अग्रसेन जयंती
अक्टूबर-
2 अक्टूबर 2019 -- महात्मा गांधी जयंती
6 अक्टूबर 2019- दशहरा (महाअष्टमी)
7 अक्टूबर 2019- दशहरा (महानवमी)
8 अक्टूबर 2019- दशहरा (विजयदशमी)
13 अक्टूबर 2019- महर्षि बाल्मीकि जयंती
19 अक्टूबर 2019-- चेहल्लुम
26 अक्टूबर 2019-- नरक चतुर्थी
27 अक्टूबर 2019 -- दीपावली
28 अक्टूबर 2019 -- गोवर्धन पूजा
29 अक्‍टूबर 2019 -- भाई-दूज
31 अक्टूबर 2019-- सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती
नवम्बर-
2 नवम्बर 2019-- छठ पूजा
10 नवम्बर 2019-- बारावफात
12 नवंबर 2019 -- गुरू नानक जयंती
16 नवंबर 2019-- वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस
24 नवंबर 2019-- गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस
दिसम्बर-
23 दिसम्बर 2019-- चौधरी चरण सिंह जन्मदिवस
24 दिसम्बर 2019-- क्रिसमस ईव 
25 दिसंबर 2018 -- क्रिसमस

Thursday 22 November 2018

टीईटी आंसर की जारी होने के साथ ही कई प्रश्नों के उत्तर पर उठी आपत्ति

टीईटी आंसर की जारी होने के साथ ही कई प्रश्नों के उत्तर पर उठी आपत्ति


दो दिन के इंतजार के बाद आखिरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की उत्तर कुंजी (आंसर की) गुरुवार को जारी कर दी गई। 18 नवंबर को हुई इस परीक्षा में पूछे गए एक दर्जन से अधिक प्रश्नों के उत्तर पर प्रतियोगी छात्रों ने आपत्ति की है। प्रतियोगियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर में साक्ष्य सहित आपत्ति दर्ज कराना शुरू कर दिया है।
समावेशी कक्षा में किस प्रकार के छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं? इस प्रश्न का उत्तर आयोग ने केवल विशिष्ट छात्र दिया है जबकि प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि इसका उत्तर सामान्य और विशिष्ट छात्र होगा।
निम्न में से कौन सा संवेग का तत्व नहीं है? इस प्रश्न का उत्तर आयोग ने संवेदी माना है जबकि प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि उत्तर संवेदी नहीं बल्कि दैहिक होगा।
निम्न में से कौन सा शिक्षण का सूत्र नहीं है? आयोग ने इसका उत्तर निगमन से आगमन की ओर माना है जबकि प्रतियोगियों का कहना है कि सही उत्तर दृश्य से अदृश्य की ओर होगा।
क्रिया-प्रसूत अनुबंधन का दूसरा नाम है? प्रश्न का उत्तर आयोग ने नैमित्तिक अनुबंधन दिया है जबकि प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि इस प्रश्न के दो उत्तर विकल्प सही हैं। नैमित्तिक अनुबंधन के साथ ही प्राचीन अनुबंधन भी इसका सही उत्तर है।
सीखने के वक्र अभ्यास द्वारा सीखने की मात्रा, गति और प्रगति की सीमा को ग्राफ पर प्रदर्शित करते हैं। यह किसने कहा है ? इस प्रश्न का उत्तर आयोग ने एबिंगहास दिया है जबकि प्रतियोगी छात्र साक्ष्य सहित इसे गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि सही उत्तर गेट्स एवं अन्य होगा, लेकिन उत्तर में यह विकल्प में नहीं है। इस प्रकार प्रतियोगी इस प्रश्न को ही गलत बता रहे हैं।
मेरी भव बाधा हरौ, राधा नागरि सोय। जातन की झांईं परै, स्याम हरित दुति होय। उपयुक्त दोहे में कौन सा अलंकार है? इस प्रश्न का उत्तर आयोग ने श्लेष अलंकार दिया है जबकि प्रतियोगियों की मानें तो अन्योत्ति और रूपक अलंकार भी इसका सही उत्तर है। इसी तरह कौन स्वर ह्रस्व नहीं होता है? प्रश्न का आयोग ओ सही उत्तर बता रहा है जबकि प्रतियोगियों का दावा है कि ओ के साथ ही ऊ विकल्प भी इसका सही है। निम्न में से पुलिंग शब्द का चयन कीजिए? प्रश्न के भी दो उत्तर विकल्पों को प्रतियोगी सही बता रहे हैं। इनका कहना है कि चार विकल्पों में दिया गया पखावज और पहिया दोनों ही पुलिंग है जबकि आयोग ने इसमें से सिर्फ एक विकल्प को ही सही उत्तर माना है।
अभिप्रेरणा का प्रत्याशा सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है? निम्न में से कौन सी बाद की बाल्यावस्था के बौद्धिक विकास की विशेषता नहीं है? गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग एवं विलंब विकास से संबंधित है? कौन सा शब्द भिन्न अर्थ और प्रकृति का है? तद्भव और उसके तत्सम का कौन सा मेल गलत है? तथा पीने के लिए सुरक्षित पानी को क्या कहते हैं? प्रश्न के उत्तर पर भी प्रतियोगी छात्रों ने आपत्ति जताई है।
पाठ्यक्रम के बाहर का भी एक प्रश्न
टीईटी में पूछे गए प्रश्न- इनमें से कौन वर्तमान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा हैं? को प्रतियोगी आउट ऑफ सेलेबस बता रहे हैं। इनका कहना है कि टीईटी के पाठ्यक्रम में करेंट अफेयर शामिल नहीं है जबकि यह प्रश्न करेंट अफेयर का है। इस आधार पर प्रतियोगी इस प्रश्न के खिलाफ भी आपत्ति करने की तैयारी कर रहे हैं।
दो प्रश्नों में सबसे बड़ी गलती
प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि टीईटी के दो प्रश्नों के उत्तर में आयोग ने बड़ी चूक की है। इनमें से एक प्रश्न है संप्रेषण कला क्या नहीं है ? आयोग ने इसका उत्तर विचारों और भावनाओं को व्यक्त करना बताया है जबकि प्रश्न के साथ जो पैराग्राफ दिया गया है उसी में इस प्रश्न का सही उत्तर लिखा गया है। इसी तरह व्याकरण की दृष्टि से कौन सा शब्द अशुद्ध है? प्रश्न का सही उत्तर आयोग ने विरहणी माना है जबकि प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि विरहणी के साथ ही गृहिणी भी अशुद्ध है। इसलिए इसके दो उत्तर विकल्प सही हैं।
23 की शाम तक ली जाएंगी आपत्तियां

UPTET 2018 की आंसर key जारी , देखिये अपनी स्थिति

primary level Answer key (All Sets) - Click Here

Junior Level Answer Key (All Sets)- Click Here

परिवर्तन लागत में वृद्धि 15 नवंबर 2018 से प्रभावी होने सम्बन्धी एमडीएम प्राधिकरण का आदेश जारी

परिवर्तन लागत में वृद्धि 15 नवंबर 2018 से प्रभावी होने सम्बन्धी एमडीएम प्राधिकरण का आदेश जारी

*प्राथमिक विद्यालय--रु.4:35*

*पू.मा.विद्यालय--रु.6:51*

Tuesday 13 November 2018

UPTET 18 की द्वितीय पाली की परीक्षा के समय मे हुआ परिवर्तन


शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम
..............................................

 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का आयोजन 18 नवंबर को होना है, जिसके तहत यूपीटीईटी परीक्षा 2018 की द्वितीय पाली में आयोजित होने वाली उच्च प्राथमिक स्तर की उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में 30 मिनट की वृद्धि करते हुए उक्त पाली की परीक्षा मध्यान्ह 2ः30 बजे से 5 बजे के स्थान पर मध्यान्ह 3 बजे से 5ः30 बजे तक कराये जाने हेतु शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त संशोधित परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 

            विशेष सचिव के निर्देशानुसार प्राथमिक स्तर की परीक्षा 18 नवम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा मध्यान्ह 3 बजे से सांय 5ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी।


पुरानी पेंशन मुद्दे पर आयोजित कमेटी की बैठक रही बेनतीजा

Sunday 11 November 2018

एक छोटी से गलती कर देगी TET 18 से बाहर , बरतें सावधानी



18 नवंबर 2018 को TET परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को निर्देशित करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ प्रभात कुमार ने सावधानियां बरतने को कहा है।

सभी अभ्यर्थी निम्न दस्तावेज ले जाना न भूलें-
1.प्रवेश पत्र
2.ऑनलाइन आवेदन में अंकित पहचान (DL/ PAN CARD/PASSPORT/VOTER CARD) पत्र की मूल प्रति
3.प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति अथवा संबंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार / सक्षम अधिकारी से इनटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति

Sunday 4 November 2018

उत्तर प्रदेश के समस्त डायट केन्द्र व उनके पिनकोड

उत्तर प्रदेश के समस्त डायट केन्द्र व उनके पिनकोड : Address & Pin code of D.I.E.T. of all district of U.P.

1. DIET AGRA Panchkunya shahganj,Agra, Pincode -282001

2. DIET ALIGARH DIET Madrak Aligarh, Pincode-202001

3. DIET ALLAHABAD DIET Civil line, Allahabad, Pincode - 211001

4. DIET AMBEDKAR NAGAR Ambedkar nagar, Pincode-224145

5. DIET AURAIYA Ajeetmal, Auraiya, Pincode206121

6. DIET AZAMGARH jaafarpur, Aazamgarh, Pincode- 276001

7. DIET BAGHPAT Baraut , Bagpat, Pincode-25061

8. DIET BAHRAICH payagpur,Bahraich, Pincode-271871

9. DIET BALLIA Pakawa Inaar, Ballia,Pin- 277001

10. DIET BALRAMPUR Balrampur, Pincode-271201

11. DIET BANDA Banda Pincode-210001

12. DIET BARABANKI Badail Chauraha, Barabanki, Pincode225001

13. DIET BAREILLY Faridpur,Bareilly,Pin-243503

14. DIET BASTI Plastic Complex, Basti, Pin-272001

15. DIET BIJNOR Ismailpur, Bijnor, Uttar-Pradesh Pin- 246625

16. DIET BUDAUN Badaun Pincode- 243601

17. DIET BULANDSHAHR DM road,Buland Shehar,Pincode-203001

18. DIET CHANDAULI Sarnath, Varanasi Pincode- 221007

19. DIET CHITRAKOOT Shivrampur, shivrampur , Chitrakoot, Pincode-210205

20. DIET DEORIA Rampur Karkhana, Deoria, Pincode-274405

21. DIET ETAH Harchandpur kalan, Etah, Pincode-207001

22. DIET ETAWAH Near Kachari, Itawa, Pin-206001

23. DIET FAIZABAD JTC Field Haiderganj Faizabad, Pincode-224205

24. DIET FARRUKHABAD GT Road, Chhibramau, Kannauj, Pincode- 209721

25. DIET FATEHPUR Kanpur Road fatehpur, Pincode- 212601

26. DIET FIROZABAD Kapawali, Firozabad, Pincode-283203

27. DIET GAUTAM BUDDHA NAGAR Town Area Dankaur,G.B.Nagar, Pincode- 201301

28. DIET GHAZIABAD Kothi Gate Hapud ,pincode- 245304

29. DIET GHAZIPUR Saidpur, Gazipur, Pincode-233304

30. DIET GONDA Darji Kunwa, Gonda, Pincode-271123

31. DIET GORAKHPUR Lailatpur , Gorakhpur Pincode- 273001

32. DIET HAMIRPUR Charkhari , Mahoba Pincode -210421

33. DIET HARDOI Cinema Chauraha, Hardoi,Pin- 241001

34. DIET JALAUN Orai, Jaluan, Uttar-Pradesh, Pincode- 285001

35. DIET JAUNPUR In front of Kotwali,Jaunpur, Pincode-222001

36. DIET JHANSI Baruasagar, Jhansi, Pincode- 284201

37. DIET JYOTIBA PHOOLE NAGAR Budanpur, J.P. Nagar,Pincode -244221

38. DIET KANNAUJ GT Road, Chhibramau, Kannauj, Uttar-Pradesh,Pincode-209721

39. DIET KANPUR DEHAT Pokhraya, Kanpur Dehat, Uttar-Pradesh,Pincode-209111

40. DIET KANPUR NAGAR Narwal, Pincode 209401

41. DIET KAUSHAMBI Manihanpur, Kaushambi, Uttar- Pradesh, Pincode -212207

42. DIET KHERI Rajapur, Lakhimpur, Uttar-Pradesh, Pincode- 262701

43. DIET KUSHI NAGAR Padrauna Road Arjunaha, Kasia Kushinagar,Pincode-274402

44 DIET LALITPUR Behind Near Bus Stand, Lalitpur, Pincode-284403

45. DIET LUCKNOW Nishat Ganj, Lucknow,Pincode - 226001

46. DIET MAHAMAYA NAGAR (HATHRAS)
Ramanpur,Mahamaya Nagar -204101

47. DIET MAHARAJGANJ Maharaj Ganj, Uttar- Pradesh,Pincode – 273301

48. DIET MAHOBA Charkhari , Mahoba Pincode-210421

49. DIET MAINPURI Bhogaon, Mainpuri, Pincode- 205262

50. DIET MATHURA Bad, Mathura, Pincode-281001,

51. DIET MAU Imiliya, Mau, Pincode-275101

52. DIET MEERUT Chota Mawana, Meeruth, Pincode- 250002

53. DIET MIRZAPUR Patehara, Mirjapur, Pincode-231001

54. DIET MORADABAD Moradabad, Uttar-Pradesh, Pincode-24400

55. DIET MUZAFFARNAGAR Circular Road,Muzaffarna gar, Pincode-251001

56. DIET PILIBHIT Bilaspur, Pilibheet, Uttar-Pradesh, Pincode-262201

57. DIET PRATAPGARH Atarsand, Pratapgarh, Uttar- Pradesh, Pin-230401

58. DIET RAE BARELI Raebareli, Pincode-229001

59. DIET RAMPUR Rampur, Uttar-Pradesh,P incode-244901

60. DIET SAHARANPUR Patni, Saharanpur, Pincode-247231

61. DIET SANT KABEER NAGAR Khalilabad, Santkabirnagar Pincode- 272175

62. DIET SANT RAVIDAS NAGAR Gyanpur, Sant Ravidas Nagar
Pin Code:- 221304

63 DIET SHAHJAHANPUR Dadraul, Shahjahanpur Pin- 242001

64. DIET SHRAVASTI Ikauna, Shrawasti, Uttar- Pradesh Pincode-271831

65. DIET SIDDHARTH NAGAR Bansi, Siddhartha Nagar, Pin- 272153

Disclaimer : Please check the address on your level also.

Friday 2 November 2018

D.A. 9% किये जाने के संबंध आदेश जारी नवंबर माह के वेतन से मिलेगा नकद भुगतान

शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की सीबीआइ जांच ,चुनौती देगी सरकार

शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की सीबीआइ जांच

चुनौती देगी सरकार1राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षकों की भर्ती की सीबीआइ जांच कराने और 12460 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती रद करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट की एकल पीठ के आदेशों को चुनौती देने के लिए राज्य सरकार डबल बेंच में विशेष अपील दाखिल करेगी। डबल बेंच से राहत न मिलने पर सरकार इन मामलों में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने में भी नहीं हिचकेगी। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ.प्रभात कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाईकोर्ट के आदेशों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने दोनों भर्तियों के तहत नौकरी पा चुके अभ्यर्थियों के हितों को सुरक्षित रखने के हरसंभव उपाय करने का निर्देश दिया है।1

कोर्ट ने कहा, राजनीतिक उद्देश्य पूरा करने के लिए गैरकानूनी चयन1कोर्ट ने कहा कि कुटिल इरादे से राजनीतिक उद्देश्य पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर गैर कानूनी चयन किए गए जिससे नागरिकों के मौलिक अधिकारी बुरी तरह प्रभावित हुए। परीक्षा कराने वाले अधिकारियों ने अपने उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाने के लिए अधिकारों का दुरुपयोग किया। जिन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में कम नंबर मिले, उन्हें अधिक नंबर दे दिए गए। कुछ अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं फाड़ दी गईं और पन्ने बदल दिए गए ताकि उन्हें फेल घोषित किया जा सके।

12,460 सहायक शिक्षकों का चयन भी रद1इस बीच, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बोर्ड आफ बेसिक एजूकेशन द्वारा किए गए 12,460 सहायक बेसिक शिक्षकों के चयन को भी रद कर दिया है। इन भर्तियों के लिए प्रकिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शासनकाल में 21 दिसंबर, 2016 को प्रारंभ की गई थी। कोर्ट ने कहा कि ये भर्तियां यूपी बेसिक एजूकेशन टीचर्स सर्विस रूल्स 1981 के नियमों के तहत नए सिरे से काउसिंलिग कराकर पूरी की जाए। चयन प्रकिया के लिए वही नियम लागू किए जाएंगे जो इनकी प्रकिया प्रारंभ करते समय बनाए गए थे। कोर्ट ने कहा कि सारी प्रकिया तीन माह के भीतर पूरी की जाए। यह आदेश जस्टिस इरशाद अली की बेंच ने दो दर्जन से अधिक याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए दिया। इन याचिकाओं में 26 दिसंबर, 2012 के उस नोटिफिकेशन को रद करने की मांग की गई थी जिसके तहत उन जिलों जहां कोई रिक्ति नहीं थी, के अभ्यर्थियों को काउसिंलिंग के लिए किसी भी जिले को प्रथम वरीयता के लिए चुनने की छूट दी गई थी। याचियों की ओर से वरिष्ठ वकील जेएन माथुर की दलील थी कि यह बदलाव भर्ती प्रकिया प्रारंभ होने के बाद किए गए थे जबकि नियमानुसार एक बार भर्ती प्रकिया प्रारंभ हो गई तो उसे बीच में परिवर्तित नहीं किया जा सकता। ध्यान रहे, कोर्ट ने 19 अप्रैल, 2018 को एक अंतरिम आदेश जारी कर पहले ही सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी थी। 

☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸

68,500 शिक्षकों की भर्ती में हाईकोर्ट का कड़ा रुख छह माह में जांच पूरी करने के दिए आदेश

विधि संवाददाता, लखनऊ : योगी सरकार की पहली बड़ी भर्ती प्रकिया गंभीर सवालों के घेरे में आ गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने गुरुवार को सहायक शिक्षकों के 68 हजार 500 पदों पर भर्ती प्रकिया में सामने आए भ्रष्टाचार के मामलों पर कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने भर्ती प्रकिया की सीबीआइ जांच के आदेश दे दिए हैं। सीबीआइ निदेशक को छह महीने में जांच पूरी करने के भी निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट ने 26 नवंबर को जांच की प्रगति रिपोर्ट भी तलब की है। कोर्ट ने कहा है यदि जांच में किसी अधिकारी की संलिप्तता सामने आती है तो सक्षम अधिकारी उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।1महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने कोर्ट को बताया था कि राज्य सरकार इस प्रकरण की जांच सीबीआइ से कराने के लिए कतई तैयार नहीं है। जांच का आदेश न्यायमूर्ति इरशाद अली की एकल सदस्यीय पीठ ने दर्जनों अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए दिया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया था कि कुछ उत्तर पुस्तिकाओं के पहले पृष्ठ पर अंकित बार कोड अंदर के पृष्ठों से मेल नहीं खा रहे हैं। कोर्ट ने तब ही हैरानी जतायी थी कि लगता है उत्तर पुस्तिकाएं बदल दी गई हैं। इस पर महाधिवक्ता ने जांच का भरोसा दिया था। गुरुवार को सुनाए फैसले में जांच कमेटी के रवैये पर कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि जिन अभ्यर्थियों को स्क्रूटनी में रखा गया था, उनके भी चयन पर अब तक निर्णय नहीं किया गया। कोर्ट ने कहा कि जांच कमेटी में दो सदस्य बेसिक शिक्षा विभाग के ही हैं जबकि दोनों को कमेटी में नहीं रखा जाना चाहिए था क्योंकि उसी विभाग के अधिकारी जांच के दायरे में हैं। संबंधित खबर 61’>>कोर्ट ने सीबीआइ निदेशक से 26 नवंबर को प्रगति रिपोर्ट तलब की1’>>प्रदेश सरकार सीबीआइ से जांच के लिए नहीं थी तैयारचूंकि महाधिवक्ता कह रहे हैं कि सरकार सीबीआइ जांच कराने के लिए तैयार नहीं है तो मजबूर होकर हम स्वयं सीबीआइ को इस पूरी चयन प्रक्रिया की जांच करने का आदेश देते हैं।1हाईकोर्टबांटे जा चुके हैं नियुक्ति पत्र168,500 शिक्षकों की लिखित भर्ती परीक्षा में चयनित 40 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। वहीं 12460 शिक्षकों की भर्ती में अब तक लगभग छह हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिये जा चुके हैं।1भर्ती प्रक्रिया प्रभावित नहीं1अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ.प्रभात कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों से 68500 शिक्षकों के पहले चरण और दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया प्रभावित नहीं हो रही है। हाईकोर्ट ने भर्ती की सीबीआइ जांच का आदेश दिया है, भर्ती को रोकने या स्थगित करने का नहीं। डॉ. कुमार ने बताया कि शिक्षक भर्ती की सरकार ने खुद ही जांच कराई।जनवरी को जारी हुआ था सहायक अध्यापक भर्ती शासनादेश 1अगस्त को जारी हुआ था लिखित परीक्षा का परिणाम