Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday 18 November 2020

BREAKING: उत्तर प्रदेश 15508 TGT & PGT शिक्षक भर्ती 2020: प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निरस्त

BREAKING: उत्तर प्रदेश TGT & PGT शिक्षक  भर्ती 2020: प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निरस्त

60/65 पर जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर सरकार भर्ती करे..!!शिक्षामित्रों को अगली भर्ती में एक और मौका दिया जाए..!!#सुप्रीमकोर्ट

शिक्षामित्रों की सभी अपीलें खारिज..

60/65 पर जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर सरकार भर्ती करे..!!
शिक्षामित्रों को अगली भर्ती में एक और मौका दिया जाए..!!

#सुप्रीमकोर्ट

सुप्रीम कोर्ट आज यूपी के 69 हज़ार शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाया है यह फैसला पिछले 24 जुलाई को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा है कि राज्य सरकार के मौजूदा कट ऑफ बिल्कुल सही है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र एसोसिएशन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है।

सुनवाई के दौरान शिक्षामित्रों की ओर से वकील राजीव धवन ने कहा था कि परीक्षा को लेकर जो भी संशोधन किया गया है वो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में साफ लिखा है कि अगर किसी अभ्यर्थी ने परीक्षा पास किया है तो उसे उसका लाभ मिलेगा।

यूपी सरकार की ओर से एएसजी ऐश्वर्या भाटी ने कहा था कि शिक्षामित्र मात्र सहायक अध्यापकों के सहयोगी के रूप में रखे जा रहे हैं। वे सिर्फ अनुबंध पर नियुक्त हैं। उन्होंने कहा था कि अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने से कटऑफ भी बढ़ेगा।
पिछले 06 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के मामले में फैसला सुनाते हुए प्रदेश सरकार के कटऑफ बढ़ाने के फैसले को सही बताया था। हाईकोर्ट ने इस भर्ती प्रक्रिया को तीन महीने के अंदर पूरा करने का आदेश दिया था।

दरअसल 2019 में यूपी में शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के बाद राज्य सरकार ने भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के लिए 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के लिए 60 फीसदी कट ऑफ अंक तय किया था।

सरकार के इस फैसले को शिक्षा मित्रों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। शिक्षा मित्रों ने सामान्य वर्ग के लिए 45 फीसदी और आरक्षित वर्ग के लिए 40 फीसदी अंक का कटऑफ तय करने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के फैसले को सही बताया था।

Saturday 7 November 2020

समीक्षा अधिकारी(RO/ARO) - 2016 की मुख्य परीक्षा की समय सारिणी जारी,भरना होगा ऑनलाइन आवेदन

समीक्षा अधिकारी(RO/ARO) - 2016 की मुख्य परीक्षा की समय सारिणी जारी,भरना होगा ऑनलाइन आवेदन

फरवरी 2021 में आयोजित होगी यूपी टेट परीक्षा, परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए हर जिले में होगा परीक्षा केंद्र

 फरवरी 2021 में आयोजित होगी यूपी टेट परीक्षा, परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए हर जिले में होगा परीक्षा केंद्र



Thursday 15 October 2020

Breaking :- उत्तर प्रदेश परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर हाई कोर्ट का स्टे,

उत्तर प्रदेश परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर हाई कोर्ट का स्टे, 


उत्तर प्रदेश परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर हाई कोर्ट का स्टे, अब 3 नवंबर तक नही होंगे स्थानांतरण

Thursday 17 September 2020

यूपी में अब प्राइमरी के मास्टरों को उनके घर के पास मिलेगी नौकरी, 9 किमी के दायरे में होगी तैनाती, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

यूपी में अब प्राइमरी के मास्टरों को उनके घर के पास मिलेगी नौकरी, 9 किमी के दायरे में होगी तैनाती, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर समय से स्कूल पहुंच सके, इसके लिए उन्हें निवास स्थान के पास ही तैनाती देने की तैयारी की जा रही है। बीएसए ने इसके लिए शिक्षकों के निवास स्थान का ब्योरा मांगा है। शासन के इस कदम से शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी। करीब प्रदेश के कई परिषदीय स्कूलों में हजारों शिक्षक तैनात हैं। इसमें बड़ी संख्या में शहरी शिक्षकों को सुदूर ग्रामीण इलाकों में नियुक्ति दी गई है। ग्रामीण इलाकों के शिक्षकों को भी अपने ब्लॉक से काफी दूर विद्यालयों में तैनाती मिलने से वे भी समय से अपने स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।

शासन ने इस परेशानी को देखते हुए विभाग को दिशा-निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग का कहना है कि शिक्षकों को उनके निवास स्थान से 9 किलोमीटर के दायरे में किसी स्कूल में तैनाती दी जानी है। इसके लिए बीईओ के माध्यम से सभी शिक्षकों के बारे में यह सूचना एकत्र की जा रही है कि किस शिक्षक का निवास स्थान कहां है और उनकी नियुक्ति कहां है। शिक्षकों का कहना है कि शासन के इस फैसले के बाद शिक्षकों को हर दिन समय से स्कूल पहुंचने में काफी आसानी होगी। इसके साथ ही उनका बच्चों को पढ़ाई कराने में और ज्याद मन लग जाएगा।


शिक्षकों का कहना है कि शहरी क्षेत्र के शिक्षकों को भत्ता मिलता है। इसलिए भी शिक्षक ग्रामीण इलाकों के स्कूल में जाना नहीं चाहते। अगर शहर की तरह ग्रामीण इलाकों के शिक्षकों को भी भत्ता मिले तो स्थिति और भी बेहतर हो सकेगी। बीएसए सभी अध्यापकों के निवास स्थान के बारे में ब्योरा मांगा गया है। नए शासनादेश में शिक्षकों को उनके निवास स्थान के पास नियुक्ति दी जानी है।
 (साभार पत्रिका)

Saturday 15 August 2020

टाइम एंड मोशन स्टडी को आधार बना कर परिषदीय विद्यालयों की ग्रीष्म अवकाश के दिनों में की गई कटौती, ग्रीष्मकाल मे 1 घंटे ज्यादा खुलेगा स्कूल, शीतकालीन अवकाश को मिली मंजूरी,

टाइम एंड मोशन स्टडी को आधार बना कर  परिषदीय विद्यालयों की ग्रीष्म अवकाश के दिनों में की गई कटौती, ग्रीष्मकाल मे 1 घंटे ज्यादा खुलेगा स्कूल, शीतकालीन अवकाश को मिली मंजूरी, 
🔸31 दिसंबर से 14 जनवरी तक होगा शीतकालीन अवकाश जबकि ग्रीष्मावकाश को घटा गत 20 मई से 15 जून तक के लिए सीमित कर दिया गया 
🔸विद्यालय में होंगी अब मात्र 14 पंजिकाएँ


🔸शिक्षकों को भरनी होगी शिक्षक डायरी,बनानी होगी प्रेरणा तालिका
🔸विद्यालय समय में अन्य कार्यो हेतु विद्यालय से बाहर जाने पर रोक
🔸ऑनलाइन स्वीकृत कराएं अवकाश
🔸शिक्षक विद्यालय समय से 15 मिनट पहले उपस्थित होंगे और विद्यालय आने के बाद न्यूनतम 30 मिनट उपस्थित रहकर अभिलेख भरेंगे एवं आगामी दिवस की कक्षा शिक्षण की कार्ययोजना बनाएंगे।
🔸आधारशिला,शिक्षण संग्रह और ध्यानाकर्षण मॉड्यूल को लागू किया जाए

🔸शिक्षक संगठनों द्वारा आयोजित किसी भी गतिविधि में विद्यालय समय मे कोई शिक्षक प्रतिभाग नहीं करेगा
🔸प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को विद्यालय अवधि के बाद विकासखंड पर प्रधानाध्यापकों की 2 घंटे की बैठक आयोजित की जायेगी।
🔸शिक्षकों की सभी ट्रेनिंग ऑनलाइन होंगी अथवा विद्यालय समय के बाद होंगीं।
🔸शिक्षक के अनुपस्थित पाए जाने पर प्रधानाध्यापक होंगे जिम्मेदार।
🔸शिक्षक के निलंबन की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही 1 माह में पूरी न किये जाने पर BSA और BEO होंगे जिम्मेदार।


Friday 14 August 2020

Wednesday 5 August 2020

खंड शिक्षा अधिकारी BEO ( प्रारंभिक)परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, 16 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी परीक्षा

  खंड शिक्षा अधिकारी BEO ( प्रारंभिक)परीक्षा के प्रवेश पत्र  जारी, 16 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी परीक्षा

Friday 31 July 2020

खंड शिक्षा अधिकारी(BEO) परीक्षा 16 अगस्त को कराने की तैयारी , समस्त समन्वय पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि वह अपने नोडल अधिकारी से संपर्क करें

खंड शिक्षा अधिकारी(BEO) परीक्षा 16 अगस्त को कराने की तैयारी , समस्त समन्वय पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि वह अपने नोडल अधिकारी से संपर्क करें


मानव संपदा पोर्टल पर विभाग के शिक्षकों तथा कर्मियों के शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन अपलोड कराने के लिए तिथि आगे बढ़ी काम नहीं कर रही थी वेबसाइट

मानव संपदा पोर्टल पर विभाग के शिक्षकों तथा कर्मियों के शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन अपलोड कराने के लिए तिथि आगे बढ़ी , काम नहीं कर रही थी वेबसाइट

शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों तथा कर्मियों के शैक्षिक अभिलेख अपलोड कराने की अंतिम तिथि जो पूर्व में 31 जुलाई थी उसको बढा करके 17 जुलाई 2020 कर दिया गया है। सभी शिक्षक 17 जुलाई 2020 तक अपने शिक्षक अभिलेख ऑनलाइन अपलोड कराना  सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित शिक्षक तथा खंड शिक्षा अधिकारी  जिम्मेदार होंगे। ज्ञात हो कि संबंधित वेबसाइट सीएसआरएफ एरर दिखा रही थी।




Thursday 16 July 2020

यूपी: यूनिवर्सिटी में फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की होगी परीक्षा, बाकी सभी प्रोन्नत होंगे

यूपी: यूनिवर्सिटी में फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की होगी परीक्षा, बाकी सभी प्रोन्नत होंगे 

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा।



कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में स्नातक व परास्नातक के सिर्फ अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की ही परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है बाकी विद्यार्थियों को पिछली परीक्षा में उनके प्रदर्शन को देखते हुए प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि यूजीसी द्वारा कोविड 19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत छात्रों के स्वास्थ्य सुरक्षा सिद्धान्तों, पारदर्शी एवं समान अवसर को महत्व दिये जाने, शैक्षणिक विश्वसनीयता, व्यवसाय का अवसर और वैश्विक स्तर पर छात्रों के भविष्य की प्रगति को सुनिश्चित करने के बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए छात्रों के शैक्षिक मूल्यांकन तथा परीक्षा में प्रदर्शन के माध्यम से छात्रों में आत्मविश्वास एवं संतुष्टि का भाव उत्पन्न करने के साथ क्षमता, प्रदर्शन, विश्वसनीयता को वैश्विक स्वीकार्यता प्रतिबिंबित किये जाने के दृष्टिगत परीक्षाएं सम्पन्न कराने और परिणाम घोषित करने और आगामी सत्र के शैक्षणिक कैलेण्डर के बिन्दुओं को सम्मिलित किया गया है।

यूजीसी तथा भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं/परिणाम 2020-21 के सम्बन्ध में निम्नांकित दिशा-निर्देश दिए गए हैं:

1. कोविड-19 के प्रसार के खतरे के दृष्टिगत राज्य विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर अवशेष परीक्षाओं को स्थगित किया जाए।

2. कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा समस्त परीक्षाएं लॉकडाउन से पूर्व सम्पन्न करा ली गई थीं और मूल्यांकन के पश्चात परिणाम भी जारी कर दिये गये हैं। वे परिणाम यथावत रहेंगे। इन परीक्षाओं पर वे नियम लागू रहेंगे, जो पहले से लागू थे।

3. कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्न कक्षाओं की कुछ परीक्षाएं लॉकडाउन से पूर्व सम्पन्न कर ली गई थीं। उनके मूल्यांकन करके उनके अंक अंतिम परिणाम में सम्मिलित किये जायेंगे।

4. सभी संकायों के विभिन्न कक्षाओं के ऐसे छात्र जो लॉकडाउन/18 मार्च, 2020 के पूर्व सम्बन्धित विश्वविद्यालय द्वारा सम्पन्न करायी गई परीक्षा के प्रश्न-पत्रों के मूल्यांकन के आधार पर अपनी कक्षा के प्रत्येक विषय में पृथक-पृथक उत्तीर्ण की है अथवा बैक पेपर के लिए अर्ह है। उन्हें अगले वर्ष/अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया जाएगा तथा उनकी अवशेष परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। ऐसे छात्र, जो पूर्व में सम्पादित इस परीक्षा के अपूर्ण परिणाम के आधार पर सम्बन्धित विश्वविद्यालय के नियमानुसार बैक पेपर के लिये भी अर्ह नहीं है तथा अनुत्तीर्ण है, उनको वर्ष 2020 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।

5. निम्न प्रस्तरों में उल्लिखित व्यवस्था 2019-20 की केवल अवशेष परीक्षाओं के लिए लागू होगी।
(साभार:अमर उजाला)

मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्युमेंट अपलोड करने की तिथि बढ़ी,अब 31 जुलाई तक डॉक्युमेंट अपलोड न किए जाने पर संबंधित शिक्षक व खंड शिक्षा अधिकारी होंगे जिम्मेदार


मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्युमेंट अपलोड करने की तिथि बढ़ी,अब 31 जुलाई तक डॉक्युमेंट अपलोड न किए जाने पर संबंधित शिक्षक व खंड शिक्षा अधिकारी होंगे जिम्मेदार


कार्यालय से शिक्षा निदेशक श्री सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है की दी गई सूची के अनुसार समस्त शिक्षकों अपने  मानव संपदा पोर्टल पर हर हाल में 31 जुलाई तक अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें यदि 31 जुलाई तक किसी अध्यापक का शैक्षणिक अभिलेख अपलोड नहीं होता है या सत्यापन छूट जाता है तो शिक्षक के साथ-साथ संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी भी जिम्मेदार होंगे।

Tuesday 7 July 2020

शिक्षकों और गैर शैक्षणिक स्टाफ को केवल अपरिहार्य स्थिति होने पर ही विद्यालयों में बुलाये जाने सम्बन्धी समस्त राज्यों के मुख्य सचिव को निर्देश जारी

शिक्षकों और गैर शैक्षणिक स्टाफ को केवल अपरिहार्य स्थिति होने पर ही विद्यालयों में बुलाये जाने सम्बन्धी समस्त राज्यों के मुख्य सचिव को निर्देश जारी। घर से ही करेंगे कार्य



Friday 19 June 2020

उत्तर प्रदेश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं को ले कर सरकार ने दी जानकारी, 30 जून के बाद होंगी आयोजित

उत्तर प्रदेश  में कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं को ले कर सरकार ने दी जानकारी, 30 जून के बाद होंगी आयोजित

 


यूपी के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 30 जून के बाद परीक्षाएं आयोजित होंगी

COVID-19 महामारी के कारण देशभर के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे. इसी के साथ बोर्ड परीक्षाओं से लेकर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं. इन सबके बाद अब उत्तर प्रदेश में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में दोबारा से परीक्षाएं आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने एक बयान में कहा कि राज्य में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं 30 जून के बाद से आयोजित की जाएंगी. उन्होंने सभी संस्थानों को परीक्षाएं आयोजित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. 

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, "राज्य की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं 30 जून के बाद आयोजित की जाएंगी." उन्होंने ये भी लिखा, "उच्च शिक्षण संस्थानों में सत्र 2019-20 की परीक्षाएं सम्पन्न कराने हेतु एवं बी-एड-2020 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित कराई जाएं."

सेमेस्टर एग्जाम और सैनिटाइजेशन

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी संस्थानों को  परीक्षार्थियों के लिए एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करने के आदेश दिए हैं. 

Monday 15 June 2020

मानव सम्पदा पोर्टल पर डेटा ठीक करने की अंतिम तिथि बढ़ी, लॉगिन न करने वाले शिक्षकों का रुकेगा वेतन

मानव सम्पदा पोर्टल पर डेटा ठीक करने की अंतिम तिथि बढ़ी, 
30 June तक लॉगिन न कर डाटा सही ना करवाने वाले शिक्षकों का रुकेगा वेतन

Sunday 7 June 2020

Wednesday 3 June 2020

हाइकोर्ट स्टे के कारण 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया हुई स्थगित , विभागीय आदेश जारी

हाइकोर्ट स्टे के कारण 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया हुई स्थगित , विभागीय आदेश जारी



 मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 03.06.2020 के अनुपालन में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में गतिमान समस्त कार्यवाही स्थागित किये जाने का आदेश जारी

Big Breaking :- 69000 भर्ती पर स्टे

Big Breaking :- 69000 भर्ती पर स्टे

   उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ ने लगाई रोक।
Allahabad High Court Lucknow Bench
Case no. 8063
Petitioner Amita Tripathi & Others
Court No. 26
Justice. Hon. Alok Mathur Sir
Advocate. Senior adv Mr. Sudeep Seth & Avadhesh Shukla
आज हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ ने कोर्ट नम्बर 26 में केस नंबर 8063/2020, अमिता त्रिपाठी व अन्य पर फैसला सुनाते हुए भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। यूजीसी के चेयरमैन को पत्र लिखकर सारे विवादित प्रश्नों पर एक्सपर्ट ओपिनियन लिया जाएगा। बाकी डिटेल ऑर्डर आने पर।


Tuesday 2 June 2020

69000 शिक्षक भर्ती :- विभिन्न जिलों की विज्ञप्ति देखें

69000 शिक्षक भर्ती :- विभिन्न जिलों की विज्ञप्ति देखें

आगरा

अलीगढ़

⭕कासगंज

यूपी शिक्षक भर्ती: 67867 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी

यूपी शिक्षक भर्ती: 67867 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी
=======================

_न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज Updated Mon, 01 Jun 2020 10:29 PM IST_

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के लिए 67 हजार आठ सौ 67 सहायक अध्यापकों के चयन/नियुक्ति के लिए अनन्तिम चयन सूची जारी कर दी है। लिखित परीक्षा में 1133 एसटी अभ्यर्थी नहीं मिलने के चलते उनकी सीट खाली रखी गई है।

अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in  पर जाकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं। परिषद की ओर से जारी सूची में किस अभ्यर्थी को कौन सा  जिला आवंटित किया गया है उसका विवरण है। शिक्षक भर्ती की 75 जिले की मेरिट कुल 2715 पेज में जारी की गई है।

तीन से छह जून के बीच होने वाली काउंसलिंग के लिए चुने गए अभ्यर्थियों का शिक्षक भर्ती के लिए चयन पक्का नहीं है। अभ्यर्थी को काउंसलिंग के दौरान आवेदन पत्र में प्रस्तुत प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत करना होगा। काउंसलिंग में प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत नहीं करने पर अभ्यर्थी का चयन नहीं होगा। 69 हजार शिक्षक भर्ती में सफल 1.46 लाख अभ्यर्थियों में से लगभग नौ हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किए हैं। शिक्षक भर्ती में लगभग 1.37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें पहली मेेरिट लिस्ट में 67,867 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।

69 हजार शिक्षक भर्ती में 28 मई तक आवेदन लिया गया। शिक्षक भर्ती में तय पद 69 हजार से दो गुने से अधिक अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा पास होने से काउंसलिंग का महत्व बढ़ गया है। पहले चरण की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के बदले बाद में काउंसलिंग की तिथि जारी की जाएगी।  तय पदों से कम ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास कर पाए हैं लिहाजा काउंसिलिंग आदि जल्दी हो जाएगी। 
*तीन से छह जून के बीच होगी काउंसलिंग* 

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी पहले चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट के आधार पर 69 हजार अभ्यर्थियों में से 1133 एसटी की सीट को छोड़कर 67867 को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।शिक्षक भर्ती में सफल 1.46 लाख अभ्यर्थियों में से नौ हजार से अधिक ने काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया है। इन अभ्यर्थियों में आवेदन पत्र में संशोधन की मांग करने वालों के साथ किसी दूसरी नौकरी के लिए चुन लिए गए अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि काउंसलिंग की सूची में शामिल होने का मतलब यह नहीं है कि उनका चयन पक्का हो गया है।
काउंसलिंग में जरूरी दस्तावेज
काउंसलिंग में अभ्यर्थी सभी शैक्षिक अभिलेखों की दो सेट में स्व प्रमाणित छाया प्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पदनाम से आवेदन शुल्क (सामान्य, ओबीसी के लिए 500, एससी-एसटी के लिए 200 एवं विकलांग के लिए नि:शुल्क) का बैंकड्राफ्ट लेकर शामिल होंगे। काउंसलिंग में 100 रुपये के नोटरी शपथ पत्र पर इस आशय की घोषणा करनी होगी कि ऑनलाइन आवेदन में भरी सभी सूचनाएं सही हैं। जनपद में नियुक्ति के उपरांत अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग नहीं करेंगे।
*हाईकोर्ट में सुनवाई के चलते मेरिट में देरी*

सहायक अध्यापक भर्ती की उत्तर कुंजी को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सोमवार को ही सुनवाई के चलते बेसिक शिक्षा परिषद एवं एनआईसी के अधिकारियों को मेरिट जारी करने में देरी हुई। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सहित दूसरे अधिकारी मेरिट की तैयारी के लिए रविवार को ही लखनऊ चले गए थे।

कोर्ट में सुनवाई के चलते अधिकारियों को मेरिट जारी करने में देरी हुई। कोर्ट से उत्तरकुंजी वाले मामले में फैसले की तिथि तीन जून तय कर देने के बाद मेरिट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हुई।

*शासन की अनुमति मिलते ही सूची जारी*
बेसिक शिक्षा परिषद और एनआईसी की ओर से मेरिट सूची तैयार करके शाम तक शासन को भेज दिया गया था। शासन से अनुमति मिलने के बाद रात 10 बजे मेरिट लिस्ट जारी की गयी।

Monday 1 June 2020

स्‍कूलों-कॉलेजों को खोलने के लिए एचआरडी मंत्रालय जल्‍द जारी करेगा गाइडलाइन, जानें कब शुरू होंगी स्‍कूली गतिविधि‍यां

स्‍कूलों-कॉलेजों को खोलने के लिए एचआरडी मंत्रालय जल्‍द जारी करेगा गाइडलाइन, जानें कब शुरू होंगी स्‍कूली गतिविधि‍यां

 
स्‍कूलों-कॉलेजों को खोलने के लिए एचआरडी मंत्रालय जल्‍द जारी करेगा गाइडलाइन, जानें कब शुरू होंगी स्‍कूली गतिविधि‍यां

*स्‍कूलों-कॉलेजों को कब खोलना है इसका निर्णय राज्यों पर छोड़ा जाएगा। जो अपनी स्थिति और तैयारियों के आधार पर इसका फैसला ले सकेंगे। ...*


 नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन-5 की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही अनलॉक-1 भी शुरू हो गया है, जिसके तहत धीऱे-धीरे सभी गतिविधियों को शुरू किया जाना है। इनमें स्कूल- कालेजों का खुलना भी शामिल है, लेकिन इन्हें कब से खोलना है, इसका निर्णय राज्यों पर छोड़ा जाएगा। जो अपनी स्थिति और तैयारियों के आधार पर इसका फैसला ले सकेंगे। यही वजह है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय अब अपनी प्रस्तावित गाइडलाइन को सिर्फ सुरक्षा प्रबंधन तक ही सीमित रखेगा। फिलहाल मंत्रालय ने अगले एक-दो दिनों में ही स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय से चर्चा के बाद स्कूलों को खोलने के लिए सेफ्टी गाइडलाइन जारी करने के संकेत दिए है। 




*कई राज्‍यों ने जून से स्‍कूली गतिविधियों को शुरू करने के संकेत दिए*

इस बीच महाराष्ट्र, केरल सहित नार्थ-ईस्ट के कई राज्यों ने जून से ही स्कूली गतिवधियों को शुरू करने के संकेत दिए है। ऐसे में मंत्रालय भी सेफ्टी गाइडलाइन को जल्द जारी करने की तैयारी में है। मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों को सुरक्षित तरीके से खोलने के लिए गाइडलाइन बनाने का जिम्मा एनसीईआरटी को दिया गया था। जिसने गाइडलाइन तो सौंप दी है, लेकिन स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के साथ चर्चा के बाद इसमें सुधार किए जा रहे है। सूत्रों के मुताबिक गाइलडाइन अब बुधवार को जारी की जा सकती है।


किस क्लास को पहले बुलाना है, इसका फैसला भी राज्य ही लेंगे

स्कूलों को खोलने के दौरान किस क्लास को पहले बुलाया जाए जैसे निर्णय में भी मंत्रालय की कोई दखल नहीं होगी। यह सारे निर्णय भी राज्यों के स्तर पर ही होंगे। हां इस बात पर जोर जरुर होगा, कि स्कूलों से जुड़े निर्णयों में अभिभावकों को जरूर शामिल किया जाए। यानी स्कूल अपनी ओर से एकतरफा कोई भी निर्णय नहीं ले सकेंगे। 


*केंद्रीय विद्यालय की 18 जून को खत्म हो रही गर्मी की छुट्टियां*

अनलाक-1 शुरू होने के साथ ही केंद्रीय विद्यालयों की गर्मी की छुट्टियां भी 18 जून से खत्म हो रही है। ऐसे में विद्लालय संगठन भी नई प्रवेश प्रक्ति्रया को शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। हालांकि संगठन को अभी मंत्रालय के निर्देशों का इंतजार है, लेकिन जैसा माना जा रहा है, कि संगठन गर्मी की छुट्टियों के खत्म होते ही शैक्षणिक गतिविधियों को शुरू  कर देगा।

Wednesday 6 May 2020

Big Breaking: 69000 शिक्षक भर्ती पर हाइकोर्ट का फैसला आया

Big Breaking:  69000 शिक्षक भर्ती पर हाइकोर्ट का फैसला आया

 60/65 कटऑफ पर ही होगी शिक्षक भर्ती,न्यायमूर्ति पंकज जायसवाल एवं न्यायमूर्ति करुणेश पवार ने फैसला सुनाया।3 महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश

69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में फैसला आज

69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में फैसला आज
हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ मैं प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की मामले की अदालत में 3 मार्च तक सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित कर लिया था ।न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और करुणेश सिंह पवार की खंडपीठ अब 6 मई को अपने निर्णय सुनाने वाली है।ज्ञात हो कि शिक्षक भर्ती में आरंभ में न्यूनतम अहर्ता सामान्य वर्ग के लिए 45 आरक्षित वर्ग के लिए 40 तय की गई थी किंतु पिछले साल भर्ती परीक्षा के तुरंत बाद राज्य सरकार ने इसे बदल कर क्रमशः 65 और 60 कर दिया था ।जिसके चलते भर्ती विवादों में फंसी और पिछले साल से हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही थी। उम्मीद है कि आज 69000 भर्ती में सभी को राहत मिलेगी।

Sunday 26 April 2020

COVID 19 के कारण लॉक डाउन अवधि का परिवहन शुल्क न लिए जाने के संबंध में आदेश जारी

COVID 19 के कारण लॉक डाउन अवधि का परिवहन शुल्क न लिए जाने के संबंध में आदेश जारी

Thursday 23 April 2020

जनवरी 2021 तक नही बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, COVID 19 संकट के चलते लिया फैसला, अपर सचिव भारत सरकार का आदेश जारी


जनवरी 2021 तक नही बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, COVID 19 संकट के चलते लिया फैसला, अपर सचिव भारत सरकार का आदेश जारी

Monday 13 April 2020

COVID-19 के चलते परिषदीय विद्यालयों में अब नया सत्र जुलाई से ही होगा शुरू, बनी सहमति,

COVID-19 के चलते परिषदीय विद्यालयों में अब नया सत्र जुलाई से ही होगा शुरू, बनी सहमति,

Thursday 2 April 2020

COVID-19 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्वेच्छा से काट कर मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने के संबंध में आदेश जारी

COVID-19 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के  बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्वेच्छा से काट कर मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने के संबंध में आदेश जारी

Tuesday 31 March 2020

मार्च का वेतन अप्रैल प्रथम सप्ताह में दिए जाने हेतु मुख्य सचिव का आदेश जारी

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश  ने अपने आदेश से निर्देशित किया है कि  समस्त कर्मचारियों को मार्च माह का वेतन अप्रैल 2020 के प्रथम सप्ताह में दिया जाना सुनिश्चित किया जाय।

Thursday 19 March 2020

2 अप्रैल तक कोरोना वायरस के फैलाव से बचाव के लिए विद्यालय रहेंगे पूर्णता बंद शिक्षकों का जाना भी आवश्यक नहीं विद्यालय में किसी प्रकार की कोई बैठक आयोजित नहीं की जाएगी इस संबंध में सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा का आदेश जारी

2 अप्रैल तक  कोरोना वायरस  के फैलाव से बचाव के लिए विद्यालय रहेंगे पूर्णता बंद शिक्षकों का जानना भी आवश्यक नहीं विद्यालय में किसी प्रकार की कोई बैठक आयोजित नहीं की जाएगी इस संबंध में सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा का आदेश जारी


सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा ने स्पष्ट किया है की दिनांक 2 अप्रैल 2020 तक परिषदीय विद्यालय पूर्णतया बंद रहेंगे शिक्षकों को विद्यालय जाने की अनिवार्यता नहीं है इस आदेश से शिक्षकों को बहुत बड़ी राहत मिली है जो अब तक स्पष्ट नहीं थे के स्कूल जाना है या नहीं जाना है यह आदेश इस बात को स्पष्ट करता है की सरकार की प्राथमिकता इस खतरनाक नोबेल कोरोनावायरस को रोकने की है उसी के मद्देनजर कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय विद्यालयों को बंद किया गया है इस समय अवधि में विद्यालय के अंदर किसी भी प्रकार की संगोष्ठी एवं बैठकों का आयोजन भी पूर्ण तरह प्रतिबंधित रहेगा

Wednesday 18 March 2020

ब्रेकिंग न्यूज़:- खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा स्थगित, कोरोना वायरस से बचाव हेतु आयोग ने लिया फैसला

ब्रेकिंग न्यूज़:- खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा स्थगित, कोरोना वायरस से बचाव हेतु आयोग ने लिया फैसला

Tuesday 17 March 2020

नोबेल कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय 2 अप्रैल तक बंद , समस्त छात्रों/ छात्राओं को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नत करने हेतु आदेश जारी।

नोबेल कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के कक्ष 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय 2 अप्रैल तक बंद , समस्त छात्रों/ छात्राओं को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नत करने हेतु आदेश जारी।

Saturday 14 March 2020

कोरोना : अगले बैच से निष्ठा का प्रशिक्षण रद्द, अन्य प्रशिक्षण भी रद्द किए गए

कोरोना : अगले बैच से निष्ठा का प्रशिक्षण रद्द, अन्य प्रशिक्षण भी रद्द किए गए, निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० ने जारी किया आदेश

कोरोना वायरस से बचाव हेतु विभिन्न जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने जारी किया विद्यालयों को बंद करने का आदेश , देखें


आगरा



हाथरस
एटा
कासगंज



उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय बन्द, शिक्षा निदेशक का आदेश जारी

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय बन्द, शिक्षा निदेशक का आदेश जारी

Saturday 29 February 2020

परिषदीय विद्यालयों में बॉयोमेट्रिक स्कैनर सहित टेबलेट सप्लाई का टेंडर जारी, जानें specifications

परिषदीय विद्यालयों में बॉयोमेट्रिक स्कैनर सहित टेबलेट सप्लाई का टेंडर जारी, जानें specifications

परिषदीय विद्यालयों में प्रेरणा डिजिटल सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत टैबलेट पहुंचाने के लिए  टेंडर मांगा गया है। 180 पन्नो की इस टेंडर में स्कूलों में पहुचाये जाने वाले टैबलेट के मुख्य विशेताएँ निम्नलिखित होंगी-

OS- Android 6 (or above)

Screen size - 7 to 8 inches screen

Processor- 1.3 GHz or higher

RAM- 2GB 

ROM-16 GB  

Memory Card support - up to 128 GB

Front Camera - 2MP

Rear Camera -5 MP

Sim slots -2

Network - 4G LTE

Battery - 5000mAh or more

Warranty - 3years on-site warranty 







Tuesday 25 February 2020

Sunday 23 February 2020

CTET 2020 जुलाई के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब कर सकेंगे 2 मार्च तक आवेदन

CTET 2020 जुलाई के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब कर सकेंगे 2 मार्च तक आवेदन

2 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन जबकि 5 मार्च तक जमा होगी फीस। परीक्षा 5 जुलाई को प्रस्तावित है।


Estern Railways Invites applications for apprentis posts

Estern Railways Invites applications for apprentis  posts

Total posts- 2792

Post Name- Apprentiseship

Education- Highschool  and IIT (Gutter, Turner , helder, mechanic , electrician, Mechanist, painter, refridgerator and AC mechanic , carpenter etc)

Age Limit-  24 years

Website- Click Here 

Application process- apply online
  

Apply Date-  4 march 2020 to 4 April 2020

Sunday 16 February 2020

Apply for Executive trainee in Gail India Limite


Apply for Executive trainee in Gail India Limited

Total posts- 25

Post Name- Executive Trainee (Chemical/Instrumentation)

Education- B.E. in Chemical/Petrochemical technology/Instrumentation & control/ Electronics and electricals/ Electronics and instrumentation/Electronics and instrumentetion with 65 % marks 

Age Limit-  28 years

Website- Click Here 

Application process- Merit list will be on the basis of GATE 2020 score + Group discussion and interview 


Last Date- 12 march 2020

Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) Invites applications for Engineers


Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) Invites applications for Engineers

Total posts- 1054

Post Name- Junior Engineer (Civil, Electrical,Mechanical trade)

Education- Engineering Degree/Diploma

Age Limit-  18 to 40 years

Website- Click Here 

Application process- Apply online


Last Date- 4 march to 2 April 2020
Fee - General - ₹450
          OBC - ₹350
         Sc ST - ₹ 250