Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Thursday 29 December 2016

बाराबंकी-ठण्ड के कारण 7 जनवरी 2017 तक स्कूल बंद

*बाराबंकी : वर्तमान में जनपद में शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 07 जनवरी 2017 तक का घोषित किया अवकाश, इस सत्र में एक साथ 9 दिनों का शीतावकाश घोषित करने वाला प्रदेश का पहला जिला बना बाराबंकी।*

एटा :-डीएम ने दी बच्चों को दो दिन की राहत

एटा: गुरुवार को सुबह से ही कोहरा और पारा गिरने से शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी शंभूनाथ ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त तथा मान्यता प्राप्त स्कूलों में शुक्रवार व शनिवार का अवकाश घोषित किया है। उधर बीएसए रमाकांत वर्मा ने कहा है कि अवकाश के दौरान सभी परिषदीय स्कूलों के शिक्षक उपस्थित रहेंगे। 30 दिसंबर को जिले में स्कूलों की रंगाई, पुताई व अन्य व्यवस्थाओं की पड़ताल के लिए प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण किया जाएगा। अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Wednesday 28 December 2016

*दो लाख का एरियर निकालने के लिए बिलबाबू मांग रहा था 50 हजार, दबोचा*

*दो लाख का एरियर निकालने के लिए बिलबाबू मांग रहा था 50 हजार, दबोचा*

2016-12-28 15:40:50
आगरा। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। शिक्षक से रिश्वत मांग रहे बिल बाबू को विजीलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बिलबाबू एक शिक्षक से एरियर निकालने के नाम पर पचार हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। इसकी शिकायत शिक्षक ने विजीलेंस टीम से की थी। पकड़े गए बाबू से टीम पूछताछ कर रही है। मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है।

*नोटबंदी में* मांगे नए नोट नोटबंदी के दौर में पचास हजार की रिश्वत हैरान कर देगी। आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में बुधवार को विजीलेंस की टीम को एक रिश्वत की सूचना मिली थी। शिक्षक से एरियर के दो लाख रुपये की धनराशि निकालने के नाम पर शिक्षा विभाग का फतेहाबाद का एबीआरसी बिलबाबू पचास हजार रुपये की मांग कर रहा था। इसके बाद विजीलेंस टीम ने जाल बिछाया। विजीलेंस टीम ने शिक्षक को पचास हजार रुपये पर निशानी लगाई और शिक्षक को रुपये देने के लिए भेजा। जैसे ही शिक्षक ने रुपये बिलबाबू को थमाए और एरियर के लिए हामी भरी, उसी दौरान वहां विजीलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया।
*शिक्षा विभाग में खलबली* विजीलेंस की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है। कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इस संबंध में जब जिले के शिक्षा अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। वहीं खलबली ये है कि बिलबाबू से विजीलेंस की टीम पूछताछ कर रही है। कहीं ऐसा न हो कि बड़े *अधिकारियों के नाम बिलबाबू खोल दें।*पकड़े गए बिल बाबू का नाम भूप सिंह बताया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी तक खलबली मची हुई है।

समाजवादी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/कर्मचारी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने/कराने हेतु आदेश

समाजवादी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/कर्मचारी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने/कराने हेतु आदेश

Tuesday 27 December 2016

समायोजित शिक्षामित्रों का डाटा दो दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश

समायोजित शिक्षामित्रों का डाटा दो दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश

5 शिक्षा अधिकारियों के तबादले


5 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, जालौन, सुल्तानपुर व गोण्डा के बीएसए बदले

विरोध के बीच शिक्षक भर्ती का पंजीकरण शुरू

विरोध के बीच शिक्षक भर्ती का पंजीकरण शुरू

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। पहले दिन गिने-चुने अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराया है, जिनकी तादाद इकाई में बताई जा रही है। वहीं, दूसरी ओर प्रतियोगी शिक्षकों का चयन मेरिट के बजाए परीक्षा के जरिए कराने पर अब भी अड़े हैं। युवाओं का प्रदर्शन जारी है। राजकीय कॉलेजों में स्नातक शिक्षकों की भर्ती के लिए इस बार नियमावली में बदलाव हुआ है। अब मंडल के बजाए राज्य स्तर पर शिक्षकों का चयन होगा। इससे वरिष्ठता आदि के विवादों में कमी आएगी।
शासन ने नियमावली में चयन मेरिट से ही करने पर मुहर लगाई है। उसी के अनुरूप कुछ दिन पहले विभाग ने विज्ञापन निकाला और सोमवार से पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है। अफसरों की मानें तो पहले दिन की स्थिति उत्साहजनक नहीं थी। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रमेश ने बताया कि पहले दिन महज कुछ युवाओं ने ही पंजीकरण कराया है, जिनकी संख्या इकाई में है। इसे प्रतियोगियों की मांग से भी जोड़ा जा रहा है जिसमें वह चयन के लिए परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट यानी आइपीएफ ने प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिला प्रभारी राजेश सचान, प्रतियोगी मोर्चा के अमर बहादुर, अनुराग वर्मा व सुनील यादव आदि ने मांग की है कि मेरिट के बजाए परीक्षा के जरिए ही चयन किया जाए। उनका तर्क है कि अलग-अलग विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम एवं परीक्षा का स्तर अलग है।
ऐसे में मेरिट से चयन करना मेधावी युवाओं के हित में नहीं है। साथ ही बीएड कॉलेजों में भी शैक्षिक गुणवत्ता नहीं है। वहां जुगाड़ से अच्छे अंक मिल जाते हैं। वहीं कुछ युवाओं ने कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती में बीएड की अनिवार्यता पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि बीटेक आदि की डिग्री ही पर्याप्त है। ऐसे में बीएड की मांग कहीं से जायज नहीं है। इसमें बदलाव किया जाए। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि भर्ती में हस्तक्षेप करके चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के जरिए कराया जाए। यहां बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

For registration follow the link given below-

http://www.upseat.in

Monday 26 December 2016

शीतलहर के कारण विद्यालयों में अवकाश घोषित

आज़मगढ़

भीषण ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने ज़िले के कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 27/12/2016 से 28/12/2016तक बंद रखने के दिए निर्देश।

प्रतापगढ़ :

शीतलहर को देख जिलाधिकारी ने किए 27 दिसम्बर से 31दिसम्बर तक विद्यालय बंद
शीतलहर को देख जिलाधिकारी ने किए 27 दिसम्बर से 31दिसम्बर तक  विद्यालय  बंद,परिषदीय  विद्यालयों में अध्यापक उपस्थित रहेंगे 

*वाराणसी:

जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए 27 एवं 28 दिसम्बर को दो दिन के लिये इण्टरमीडियट तक के स्कूल/कालेज को बंद रखने का निर्देश दिया है।साथ ही उन्होने बताया कि यह आदेश परिषदीय, माध्यमिक सहित सीबीएसई एवं आईसीएसई के विद्यालयों पर भी लागू रहेगें।*

*कौशांबी :*
*ठण्ड को देख जिलाधिकारी ने किए 27 दिसम्बर से 1जनवरी तक  विद्यालय छात्रों के लिए बंद, विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रख अध्यापक करेंगे विभागीय कार्यों का संपादन*

*रायबरेली :*
*जिलाधिकारी के निर्देश पर शीतलहर के प्रभाव से कक्षा-1 से 12 तक के विद्यालय 29 तक बंद।*

*अमेठी :*
*29 दिसम्बर तक रहेंगा छात्रों का अवकाश, अध्यापक करेंगे अन्य विद्यालयी कार्य*

गाजीपुर-

31 दिसबंर तक स्कूलो को बंद करने के निर्देश,कक्षा 8 तक स्कूलों को बंद करने के निर्देश,बढ़ी ठंड के चलते DM ने स्कूल बंद के दिए निर्देश

*इलाहाबाद-

27 और 28 को कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद,इलाहाबाद मंडल के सभी स्कूल रहेंगे बंद,कमिश्नर के आदेश पर AD बेसिक ने दिए निर्देश*
*जौनपुर, सुल्तानपुर गाज़ीपुर में भी ठण्ड के कारण अवकाश घोषित किया।*

Sunday 25 December 2016

JRT मोर्चा के उमेश यादव की पोस्ट

JRT SATHIYO .....

EK REQUEST .. PURI POST READ KRE ...

मोर्चा परिवार  की एक अपील
आपको विदित होगा कि--------
👉 कुछ विरोधी लोग एक लाख आकडेमिक शिक्षकों की रोजी रोटी और मान सम्मान को छिनने में पुर जोर दिन रात कुचक्र रच रहे है।
👉इसी क्रम में अपनी विरोधी चाल से माननीय इलाहाबाद हाइकोर्ट से गुमराह करने वाला आदेश पास करा लिया है।जिसमे अकादेमिक भर्ती के 15वें और 16वें संसोधन को रद्द माना गया है।
👉अब हम सभी एक लाख अकादेमिक शिक्षक की नौकरी माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के फैसले पर पूरी तरह से निर्भर है।
👉साथियों कभी आपने ये सोचा है कि आज हम शिक्षक के पद पर कार्यरत है। जरा सोचिए कि ये पोस्ट,रुतबा ,मान -सम्मान,परिवार के सदस्यों की खुशियाँ  क्या ऐसे जी जाया कर देंगे।
👉जरा सोचिए इस नौकरी के लिए हमने क्या क्या नही किया । 2011 से  प्राइमरी बाद में जूनियर भर्ती में  30से50 जिलों में फॉर्म डालें उसमे पचास हज़ार से एक लाख  रुपये खर्च किये।
👉 सोचिये  उस दौर में हम लाइन खड़े होकर अपना फॉर्म भरने के लिए चालान जमा करते थे, फिर घण्टो ऑनलाइन फॉर्म भरे, कितना समय और रूपये इस शिक्षक की नौकरी के लिए खर्च कर दिए थे।
👉मोर्चा परिवार की मैराथन प्रयास  से विभिन्न रिटों को कोर्ट से खारिज करा कर हमारी भर्ती का मार्ग प्रशस्त किया। हाइकोर्ट के आदेश के बाद हमको नौकरी मिली थी।
👉 हमने  एक बेरोजगार  व्यक्ति  जिंदगी में न जाने कितने  जुल्म  सहे। हमने लोगों के तंज सुने, कितना अपमान झेला, नौकरी के इंतजार में समाज में कितनी जिल्लत झेली, साथियों ,परिवार के और गाँव में लोगों के बीच इस बेरोजगार को शक असफलता से भरी निगाहों से देखता था।
👉कड़े संघर्ष के बाद जब हमने अपनी नियुक्ति हासिल कर ली तब स्वार्थी एवं समाज विरोधी  लोग जो लाखों परिवार की जिंदगी से खेल कर केवल पैसा ऐंठ रहे है । उनको ये बाद हज़म नही हुवी , फिर अपनी नापाक चाल से हमारी भर्ती  में नाना प्रकार अवरोध खड़े करते रहें है।
👉अब तो ऐसे ही नापाक व समाज विरोधी लोग एक लाख अकादेमिक शिक्षक की नौकरी के पीछे हाथ धो कर पड़ गए है। 
👉जरा सोचिए क्या आप केवल मोबाइल पर TET के  ये ठेकेदार समाज विरोधी, नापाक हरकत से स्वार्थी चंदाचोर की बातों से व्हाट्सएप ,फेसबुक, पर हमें  डर कर नौकरी छिनने के गीदड़  भरी भभकी सहते रहेगे।
👉 क्या हम  अपनी नौकरी यूँ ही जाने देंगे  ?  हमने हर मोर्चे पर अपनी नौकरी योग्यता के आधार पर ली है । किसी से भीख नही ली हैं।इस कीमती नौकरी को बरकार भी रखेंगे।
👉इसी क्रम में जूनियर शिक्षक मोर्चा परिवार आपके सुख दुःख में आपके साथ खड़ा है।  जिससे अपनी नौकरी के  कुशलता से चलती रहे।
👉यदि कोई स्वार्थी ,नापाक हरकत कर हमें हमारी मान -सम्मान और आजीविका से खिलवाड़ करे तो क्या आप यूँही चुप बैठेंगे  ?
नही  न   हम दुश्मन की जुबान खींच लेंगे ।
👉किसी ने हमारे हितों से (  मान सम्मान,नौकरी) खिलवाड़ किया तो आप क्या ऐसे ही चुप -चाप बैठ कर अपनी बर्बादी देखते रहेंगे क्या?
👉  क्या इसी दिन के लिए हमने दिन रात हाड़ -तोड़ मेहनत की थी कि कोई नापाक स्वार्थी,समाज विरोधी TET भारांक के ठेकेदार दुश्मन आकार हमे धमकाएगा, और हम शिक्षक कर दुबक कर घर में बैठ कर  डर जायेंगे?
नही हमे अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए आकार खुद संघर्ष करना होगा नही तो दुश्मन हमारी थाली छीन लेगा।
👉 हमे एक जुट होकर न्याय के अनुपम महा यज्ञ में अपना आर्थिक सहयोग  मोर्चा परिवार को देना ही होगा। नही तो कल को हम किसी को मुँह दिखने के लायक नही बचेंगे।
👉 फिर क्या पछताने से क्या होगा जब चिड़ियाँ चुग गयी खेत,
एक लाख academik  शिक्षक , साथियों अभी भी ज्यादा नुकसान नही हुआ है   हमे मोर्चा परिवार को तन ,मन ,धन से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करना ही होगा ।
👉एक लाख अकादेमिक शिक्षकों की ये निष्क्रियता कंही उन भारी न पड़ जाएं जिससे करोड़ों परिवार की जिंदगी खतरे में न पड़ जाए।
👉 अभी भी समय है आप एक लाख  अकादेमिक शिक्षक जाग जाइये नही तो जिंदगी भर पछताओंगे।
👏👏 👍👍👍👍👍⚖🏹
अपने जिले  के पदाधिकारियों को भर्ती बचाने के लिए जरूर आर्थिक सहयोग करें
👏👏👏👏👏👏👏👏👏
सुप्रीम कोर्ट में  अपनी आकडेमिक भर्ती बचाने लिए  न्याय के इस यज्ञ में आपके सहयोग से ही सुप्रीम कोर्ट की लड़ाई जीती जा सकती है। अतः आप सभी शिक्षक उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अपने जिलाध्यक्ष और ब्लॉक  कॉर्डिनेटर को भारी से भारी संख्या में एक हज़ार से दो हज़ार रुपये मोर्चा परिवार को आर्थिक सहयोग करें।
👏👏👏👏👏👏👏👏👏

Wish you

                 🌟。    ✨
  。            🎄         。。
     ✨     🎄🎄。 。   ✨
✨        🎄🔴🎄   ✨。
     。 🎄🔴🎀🎄 。✨
。   🎄🎀🎄🔴🎄。。
   ✨  🎄🎄🎀🎄。
。。🎄🎄🔴🎄🎄。 ✨
     🎄🎄🎀🎄🔴🎄
  🎄🔴🎄🎄🎀🎄🎄
✨🎄🎀🎄🎄🔴🎄✨
   🎄🎄🔴🎄🎄🎀🎄
🎄🔴🎄🎀🔴🎄🎄  
                 !!!!!!
         ¡¡¡¡ MERRY¡¡¡¡      
✨!!!!CHRISTMAS!!!!

Saturday 24 December 2016

सीटीईटी की तर्ज पर प्रिंसिपल बनने को अब पीईटी प्रिंसिपल पात्रता परीक्षा सीबीएसई स्कूल के प्रिंसिपल बनने के लिए


सीटीईटी की तर्ज पर प्रिंसिपल बनने को अब पीईटी
प्रिंसिपल पात्रता परीक्षा सीबीएसई स्कूल के प्रिंसिपल बनने के लिए

कानपुर वरिष्ठ संवाददाता
Updated: 23-12-16 06:30 PM
सीबीएसई स्कूलों में अब हर कोई प्रिंसिपल नहीं बन पाएगा। इसके लिए उसे प्रिंसिपल पात्रता परीक्षा (पीईटी) उत्तीर्ण करना होगा। यह परीक्षा सीबीएसई स्वयं कराएगा।
सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) कराता है। इसे उत्तीर्ण करने वाले ही केंद्रीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बन सकते हैं। भले ही किसी के पास शिक्षक बनने के लिए सभी योग्यताएं हों और मेरिट में शीर्ष पर हो लेकिन पात्रता परीक्षा के बिना शिक्षक नहीं बन सकता।
कोई भी शिक्षक दे सकेगा परीक्षा: सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाने वाला कोई भी शिक्षक जो योग्यता पूरा करता है वह पीईटी में बैठ सकेगा। इसके नियम सीटीईटी की तर्ज पर बनाए जाएंगे। यदि कोई शिक्षक पीईटी उत्तीर्ण कर लेता है तो वह किसी भी सीबीएसई के स्कूल में प्रिंसिपल बनने के लिए आवेदन कर सकेगा। अब सामान्य तौर पर कोई भी शिक्षक सीधे प्रिंसिपल नहीं बन सकेगा। पीईटी वह ही दे सकेंगे जो बोर्ड की संबद्धता के नियम 53 (1) का पालन करते हैं।
सरकारी को छूट निजी को नहीं : निजी स्कूलों में जो प्रिंसिपल वर्तमान में हैं उन्हें भी पीईटी में बैठना होगा। इन्हें पीईटी से छूट नहीं मिलेगी। सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल को पीईटी से छूट रहेगी। पीईटी समेत अन्य फैसले सीबीएसई की 20 दिसंबर को हुई बोर्ड के संचालक मण्डल की बैठक में लिया गया।
निजी स्कूलों में ऐसे होगा चयन : बोर्ड की संबद्धता कमेटी में नियम 25.2(ए) में संशोधन किया गया है। अब निजी स्कूलों में प्रिंसिपल के चयन के लिए एक कमेटी का गठन करना होगा। इसमें स्कूल सोसाइटी का अध्यक्ष, प्रबंध समिति का चेयरमैन, बोर्ड की सहमति से प्रबंध कमेटी एक शिक्षाविद का चयन करेगी, सीबीएसई चेयरमैन से नामित एक सदस्य, राज्य सरकार का एक नामित व्यक्ति। चयनित प्रिंसिपल में अंतिम दो सदस्यों की सहमति जरूरी होगी

Thursday 22 December 2016

खण्ड शिक्षा अधिकारी, एटा श्री जितेन्द्र कुमार मुजफ्फरनगर के लिए स्थानान्तरित।

खण्ड शिक्षा अधिकारी, एटा श्री जितेन्द्र कुमार मुजफ्फरनगर के लिए स्थानान्तरित।

29334 जूनियर भर्ती की अंतिम काउंसलिंग के लिए सरकार की तैयारी शुरू

29334 जूनियर भर्ती की अंतिम काउंसलिंग के लिए सरकार की तैयारी शुरू, मांगी रिक्तियों की जानकारी  
चुनाव आचार संहिता अगर लगती भी है तो चलती प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं 

विज्ञान-गणित शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

विज्ञान-गणित शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में खाली रह गए पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परिषद ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से सातवीं काउंसिलिंग के बाद खाली पदों का ब्योरा मांगा है। बुधवार को शासन में भर्ती पूरी करने के संबंध में बैठक होनी है।
दरअसल 29,334 शिक्षक भर्ती 11 जुलाई 2013 को शुरू हुई थी। सातवें राउंड की काउंसिलिंग के बावजूद बड़ी संख्या में पद खाली रह गए। इस पर मनोज कुमार सिंह और 68 अन्य अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट मे याचिका की थी। हाईकोर्ट ने 25 नवंबर को दो महीने में खाली पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के निर्देश दिए थे।
परिषद के पास नहीं खाली पदों का ब्योरा
इलाहाबाद। विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में खाली पदों का ब्योरा बेसिक शिक्षा परिषद के पास नहीं है। परिषद के संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने सोमवार को सभी बीएसए को शाम तक ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। हालांकि मंगलवार शाम तक एक दर्जन से अधिक जिलों ने सूचना नहीं भेजी थी।

Wednesday 21 December 2016

BSA एटा का हुआ स्थानांतरण

*बिग ब्रेकिंग*
*एटा के नए BSA श्री रमाकान्त वर्मा बने। श्री शौक़ीन सिंह यादव का डाइट आगरा हुआ स्थानांतरण।*

72000 में 76 छेद

जय महाकाल

जय जे आर टी

सत्य पोस्ट
72000 में 76 छेद

15वाँ संसोधन हाई कोर्ट सिंगल बेंच अरुण टंडन जी के आदेश पर बी टी सी अभ्यर्थीयो की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा किया गया था ।

15 वाँ संसोधन में भी 72000 बीएड प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए  नही है ।

15वाँ संसोधन का रद्द किया जाना भी हाई कोर्ट की बहुत बड़ी भूल है यह गलती इसलिए भी है की शिव कुमार पाठक की याचिका के प्रेयर में 15वाँ रद्द करने का प्रेयर था ही नहीं मौखिक बहस के माध्यम से खरे द्वारा कोर्ट को गुमराह कराकर 15 वाँ संसोधन रद्द करा दिया गया जबकि इस संसोधन से 72000 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती से कोई मतलब नही था ।  इनका जो मतलब है वह है 16 वाँ संसोधन जिसमें सर्विस रूल पर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती गुणांक मेरिट से  करना था जिस पर न्यू ऐड आया है ।

अब आज की डेट में जब 12 वाँ संसोधन में 72000 बीएड  प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए कुछ है ही नहीं 15 और 16 संसोधन हाई कोर्ट से रद्द है और यदि 16वाँ संसोधन को 72000 प्रशिक्षु के लिए मान भी लिए जाय तो उसमे गुणांक मेरिट है तो 72000 भर्ती में 76 छेद की भर्ती जो अंतरिम आदेश पर हो रही है वह भी पूर्णतया सर्विस रूल रहित बिना नियम और संसोधन के 100 फीसदी असवैधानिक है । खोदो गड्ढा दुसरो के लिए वह गड्ढा दुसरो के लिए नही वह स्वयं तुम्हारे लिए है  72000 भर्ती में 76 छेद वालो नेता जी लोग ।

जय अकादमिक
जय बीटीसी एकता
जय जे आर टी एकता
जय 1लाख पूर्णतया सर्विस रूल पर अकादमिक भर्ती

Monday 19 December 2016

Anand shukla :-latest post 19 /12/16

C/P

सभी साथियो को सादर प्रणाम🙏�🙏�🙏�,,,परमपिता भगवान अर्धनारीश्वर बाबा भोलेनाथ जी के आशिर्बाद से,,,आप सभी सकुशल रूप से अपनी आजीविका और कर्तव्यों का निर्वहन शिक्षक के रूप में मेहनत करके कर रहे हो,,,ईश्वर सदैव आप सभी को ऐसी खुशिया देता रंहे,,,
ध्यान दीजिए👉�👉�👉�
✍✍✍आप लोगो को पुनः जाग्रत करना चाहूंगा,,, आज हम सब उस दहलीज पर खड़े है जहाँ,,,,एक तरफ खाई है जो हमको खत्म कर सकती है ,,,वही दूसरी तरफ भविष्य की ऊंचाइयां ,,,,,
                    ये निर्णय आपके पास,,,विचार करिये????
जिंदगी के इस भवर में जहाँ,, एक व्यक्ति अपनी आजीविका के लिए दिन रात एक दिन करते हुए,, काल के कोख से अपनी भर्ती को निकालने के लिए संघर्ष रत है ,,,,,
                  नमन है ऐसे साथी ,,,भाई  अरविन्द रॉय जी ॐ जी और महेंद्र जी कृष जी का ,,,जिनके  अथक प्रयास से हम ,,,,मिशन सुप्रीम कोर्ट के लिए अपनी तैयारी में लगे हुए है,,हमारा काम काफी तेजी से सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है ,,,ड्राफ्फ्टिंग का ,,,,,,सब कुछ आपके सामने होगा,,!!
मित्रो इस कठिन समय में भी ,,,हंमारे कुछ भाई जो मोर्चे के साथी है ,,,वो हमारी बुराई करते थक नही रहे ,,,,
हम भी तो आपके भाई है ,,,हमने तो आपको पैरवी के लिए नही रोका ,,,फिर सवाल ये है ,,की आप हमें  क्यों रोकना चाहते हो,,,,क्या कोई स्वार्थ है??? आपका,,,, अगर नही तो,,,भाई क्यों हमारे साथियो की मीटिंग और एक जुटता में अपनी दूषित और शोषित मानशिकता लगा रहे ,,,,,आपको तो साथ में खुश होना चाइये की चलिये अच्छा है,,हमारी दूसरी टीम भी काम कर रही है ,,जिसका उद्देश्य भी भर्ती को काल के कपाल से बाहर निकलना है,,,फिर विरोध् क्यों,,!!!
अभिमान दुर्योधन का भी टूट गया था,,,जो ये समझ बैठा,, था कि ये तो बस मुठी भर है,,,
इसिलिये आप से प्रार्थना है,,आप भी काम करिये हम भी अपना काम करेगे,,,,
महत्वपूर्ण बात,,,
सभी युवा और सच्चे साथियो का आह्वान है,,यदि आप हमारी मिशन सुप्रीम कोर्ट की टीम में शामिल होकर अपनी अहम भूमिका निभाना चाहते है ,,,तो संघ आपका स्वागत करता है,,,यहाँ न कोई नेता है न कोई पद है ,,सब भाई है ,,,आप भी आगे आइये ,,और हमारे इस विजय रथ के सारथी बनिए,,,संपर्क करे
आपका भाई ,,आनन्द शुक्ला,, बाराबंकी
संपर्क सूत्र-(9161403895)
Whats app,, नं-(7525841685)
एक ही उद्देश्य,,
आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नही,,,!!!💐💐*
ऐ परिंदे!!*
*यूँ ज़मीं पर बैठकर क्यों आसमान देखता है..*
*पंखों को खोल, क्योंकि,ज़माना सिर्फ़ उड़ान देखता है !!*

*लहरों की तो फ़ितरत ही है शोर मचाने की..*
*लेकिन मंज़िल उसी की होती है, जो नज़रों से तूफ़ान देखता है !!*

Sunday 18 December 2016

UPTET टी॰ ई॰ टी॰ बनाम एकेडेमिक / 12 वां संशोधन बनाम 15 वां संशोधन मुद्दा : सामान्य परिचय एवं प्रभाव

Acedamic vs TET पर मानवेन्द्र सिंह की पोस्ट

उत्तरप्रदेश बेसिक शिक्षा का सबसे बडा विवाद, 12 वाँ संसोधन बनाम 15वाँ संसोधन
टीईटी परीक्षा को पात्रता परीक्षा कहा जाता है मै भी कहता हू ये पात्रता परीक्षा है लेकिन क्या एकडेमिक चयन परीक्षा है अगर टेट एक पात्रता परीक्षा है तो एकडेमिक भी एक पात्रता परीक्षा है जहाँ टेट मे क्वाईलीफाइंग का प्रमाण पत्र 60% वही एकडेमिक परीक्षओं मे 33% मे मिलता है टीईटी मे60% लाने के बाद अप्लाई कर सकते है एकडेमिक मे 33% के बाद अप्लाई कर सकते है तो क्वालिटी किसकी ज्यादा सही है यही से पता चलता है दुनिया की कोई भी येसी परीक्षा जिसमे
;
क्वाइलीफाइंग का प्रमाण पत्र दिया जाता है वो एक पात्रता परीक्षा ही होती है टेट और एकडेमिक दोनो मे प्रमाण पत्र दिया जाता है तो दोनो पात्रता परीक्षा साबित होती हैं !!
अब बात करे एकडेमिक को पात्रता परीक्षा साबित करने की टेट 2016 के लिय निरस्तीकरण का आधार 45% रिजर्व कैटगरी और50% सामान्य कैटगरी से कम अंको वालो के आवेदन निरस्त कर दिये फोटो संलग्न है
क्या बैंक IAS PcS की परीक्षा पास करने के बाद कोई प्रमाण पत्र दिया जाता है क्या??
पेपर होने के बाद मेरिट बनाई जाती है जो मेरिट मे आते है उनका चयन हो जाता है और जो रह जाते है वो बिना किसी प्रमाण पत्र के बाहर हो जाते हैं!!
ऊपर मेरे द्वारा दिये गये तर्को से ये साबित होता है ये दोनो ही पात्रता परीक्षा हैं अब विवाद ये है दोनो का कितना भाराँक दिया जाय
जैसा कि बडे भाई जुझारू और अरशद जी ने कहा था अगर100 % एकडेमिक का भारांक असवैधानिक है तो 50या 60% कैसे संवैधानिक हो सकता है तो दोनो बडे भाइयो को कहना चाहता हू कि एक टेट पात्रता परीक्षा को नजरअंदाज करके 100% एकडेमिक का भाराँक देना असवैधानिक है लेकिन वही अगर दोनो पात्रता परीक्षा का एक निश्चित अनुपात मे भारांक देकर के भर्ती करना संविधान के दायरे के अऩ्तर्गत आयेगा
जब विवाद दोनो पात्रता परीक्षाओ का है तो दोनो का भारांक दे दिया जायेगा तो संविधान के दायरे मे आ जायेगा!!!
अब बीटीसी के मित्रो मे अब 9b की बात करता हू 9b कोई बेसिक शिक्षा के इतिहास मे कोई नया नही है एकडेमिक वाले जिस9b को चैलेंज करने की बात करते है वो कई बार खारिज हो चुका है हाइकोर्ट मे दीपकशर्मा स्पेशल अपील657 9b को ही चैलेज कर रही थी इसको माननीय भोसले साहब ने खारिज किया इससे पूर्व माननीय उच्चतम न्यायालय से भी9b खारिज है न्यायमूर्ति ललित साहब ने जब 9b पर सालिस्टर जनरल रंजीत कुमार से सवाल किया कि 9b क्या है तो उन्होने साफ कहा कि वेटेज दिया जाना चाहिय फिर ललित साहब ने कहा कितना तो रंजीत जी ने कहा51 से100% तक दिया जा सकता है तो भाइयो ये9b कोई पहले से ही खारिज है इस पर कुछ नही हो सकता है जब महान्यायवादी ने माननीय उच्चतम न्यायालय मे कहा कि वेटेज देना जरूरी है तो उनसे बडा वकील कौन है जो9b को एल्ट्रावाइरस करा सकता है
कुछ लोग बडे जोर शोर से आजकल कह रहे कि केन्द्रीय परीक्षा मे टेट वेटेज नही दिया जाता है तो वहाँ पर एकडेमिक का वेटेज भी नही दिया जाता है बल्कि चयन परीक्षा होती है अगर वहाँ एकडेमिक का वेटेज होता तो हालात यूपी के तरह ही होते
भाइयो जब सब कुछ पहले ही हो चुका है तो नया कुछ नही होना है!!
अब माननीय अरशद जी से मेरा सवाल अगर टेट मे धाँधली हुयीतो सरकार ने परीक्षा को रद्द क्यु नही किया और वर्तमान समय मे पुलिस की भर्ती सपा सरकार द्वारा एकडेमिक आधार पर कराई जा रही है तो ये बताइये पुलिस की कौन सी परीक्षा मे कौन सी धाँधली हुयी थी?
ज्वलन्त मुद्दा नयी भर्ती12448 पर कुछ लोग बोल रहे कि डी.बी भोसले ने कहा यथास्थिति कि बनाये रखो इसका अर्थ ये है कि 15 एव 16 वे संसोधन से रद्द होने से जिन लोगो का चयन रद्द हो रहा है वो अपनी जगह पर बने रहेगे माननीय उच्चतम न्यायालय के अन्तिम फैसले तक नाकि ये कि 15 & 16 वाँ संसोधन को यथास्थिति किया गया है बल्कि एकडैमिक संसोधन को निरस्त किया है अत: सरकार की नयी भर्ती असवैधानिक है !!!
एकडेमिक के बन्धुओ की टेट को खतम करने की रणनीति उनके दिमाग से उत्पन होकर फेसबुक पर बडी होकर कोर्ट रूम के दरवाजे के अन्दर जाते ही दम तोड देती है!!
" जुल्मी कितना जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से।
जर्रा जर्रा काँप उठेगा इंकलाब के नारो से।।"
संगठित रहे
स्वस्थ रहे
गाली गलौच से बचें!!
जय माधव