Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Thursday, 30 May 2019

तबादले के लिए शिक्षक कर सकते हैं अब सात जून तक आवेदन, अंतिम तिथि बढी






तबादले के लिए सूबे के राजकीय हाइस्कूल और इंटर कॉलेज के शिक्षक अब सात जून तक आवेदन कर सकेंगे , अंतिम तिथि बढी



सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश से टेट अपीयरिंग में प्रभावित 50-60 हजार शिक्षकों को मिल सकती है राहत


सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश से टेट अपीयरिंग में प्रभावित 50-60 हजार शिक्षकों को मिल सकती है राहत

जनवरी माह में सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसा आदेश दिया है जो appearing मुद्दे पर प्रभावित होने वाले शिक्षकों को राहत दे सकता है। याची नेता वृजेन्द्र कश्यप ने इस पर प्रकाश डाला है।(सोशल मीडिया से साभार)

☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️

_मित्रो टेट अपीयरिंग मामले की सुनवाई भले ही 22 जनवरी को ना हो पाई हो लेकिन कही ना कही 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अशोक भूषण की कोर्ट से ऐसा आदेश आया है जो हमारे मामले में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है_

*The Supreme Court has observed that eligibility of the candidates must be decided with reference to the qualification possessed as on the cut-off date*

मित्रो सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अशोक भूषण जी की कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अभ्यर्थी की योग्यता ""कट ऑफ डेट"" से डिसाइड होगी अगर आपने कट ऑफ डेट तक योग्यता प्राप्त कर ली है तो आप उक्त पद के लिए इलिजबल है

*उक्त आदेश में कोर्ट ने 2 याचिओ को रिलीफ दी है और हाई कोर्ट  जम्मू के डबल बेंच के आदेश को *_set aside_* *किया है उक्त याचिओ ने कट ऑफ डेट के बाद योग्यता प्राप्त की है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी 22 वर्ष की सर्विस को देखते हुए उनकी याचिका allow कर दी और उनकी जॉब सुरक्षित कर दी*

*उक्त आदेश का सार ये है कि अगर आप कट ऑफ डेट पर आपके पास सभी योग्यताएं है तो आप इलिजबल है टेट अपीयरिंग मामले की 4 दिसम्बर की सुनवाई को भी जस्टिस अरुण मिश्रा जी ने भी _एडवरटाइजमेन्ट की डेट और कट ऑफ डेट_ पूछी थी इसलिए ये आदेश हमको अवश्य फेवर करेगा क्योंकि pursuing का सीधा और स्पष्ट मतलव है अध्ययनरत होता है इसलिए ये आदेश टेट अपीयरिंग में प्रभावित 50-60 हजार शिक्षको के लिए किसी संजीवनी से कम नही है*

_मित्रो हमारी टीम हाई कोर्ट के आदेश के बाद से अब तक लगातार मेहनत कर रही है अब तक हमारी टीम सबसे अधिक सीनियर एडवोकेट लेकर आई और साथ ही status quo और stay भी हमारी टीम ने ही कराया उसके बाद सभी राज्यों के टेट नोटिफिकेशन से लेकर कई राज्यों  टेट अपीयरिंग मैटर को लेकर हाई कोर्ट के आदेश भी हमने अपनी ब्रीफ सिनोप्सिस और अडिशनल डॉक्यूमेंट में लगाए है_

*_राजस्थान हाई कोर्ट के डीबी के ऐसे कई आदेश थे लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ जाने से उत्तर प्रदेश के टेट अपीयरिंग से प्रभावित शिक्षको को राहत अवश्य मिलेगी_*

_मित्रो आप स्वतः देखिए कि हमारी टीम ही अपीयरिंग मामले को लेकर गम्भीर है और कार्य कर रही है ये आदेश भी सबसे पहले *टीम बीएड12* द्वारा ही आपको और अपने वकीलों को प्रोवाइड कराया गया और हमारी टीम ही आपको विजय श्री तक ले जाएगी_


*वृजेन्द्र कश्यप*
टीमबीएड 2011-12

जुलाई से बदले जाएंगे शिक्षकों के विद्यालय, एक ही स्थान पर वर्षों से कार्य कर रहे अध्यापकों को हटाया जाएगा

जुलाई से बदले जाएंगे शिक्षकों के विद्यालय, एक ही स्थान पर वर्षों से कार्य कर रहे अध्यापकों को हटाया जाएगा। एक विद्यालय में 3 साल से अधिक कार्यरत प्रधानाध्यापक तथा 5 वर्ष से अधिक कार्यरत शिक्षक का बदला जाएगा स्कूल ।इसके साथ ही एक विकास खंड में 10 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके सहायक अध्यापक और सात साल की अवधि पूरी कर चुके प्रधानाध्यापक का बदला जाएगा ब्लॉक। ऐसा करने से शाशन को शिक्षा के स्तर में सुधार होने की उम्मीद है।

Thursday, 23 May 2019

72825 भर्ती 2012 फीस वापसी हेतु केवल तीन जिलों ने भेजा मांग पत्र,

72825 भर्ती 2012 फीस वापसी हेतु केवल तीन जिलों ने भेजा मांग पत्र

Wednesday, 22 May 2019

29334 गणित/विज्ञान शिक्षक भर्ती का विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट , दाखिल हुई नई याचिका



29334 गणित/विज्ञान  शिक्षक भर्ती में रिक्त पदों को भरने की मांग को ले कर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल हुई की गई है


Tuesday, 21 May 2019

शैक्षिक सत्र 2018-19 में UDISE Plus ऑनलाइन फीडिंग के संबंध में निर्देश जारी


शैक्षिक सत्र 2018-19 में UDISE Plus ऑनलाइन फीडिंग के संबंध में निर्देश जारी 





Saturday, 18 May 2019

SIET वी विद्यालय के खातों में पड़ी धनराशि के संबंध में जानकारी हेतु जारी किया पत्र


राज्य शैक्षिक एवं तकनीकी संस्थान ने विद्यालय के खाते में पड़ी यूनिफार्म,स्वेटर,पुस्तकालय, खेलकूद,कंपोजिट ग्रांट,विधुत फिटिंग,एस एम सी प्रशिक्षण,परीक्षा हेतु,इंसीनरेटर आदि  की धनराशि के संबंध में पत्र जारी किया है