Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday 27 April 2019

31.03.2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों को सामूहिक बीमा देने से LIC का इनकार ,नाइ पालिसी कराने को मांगा डाटा


उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक में एलआईसी ने सामूहिक बीमा के तहत  आईआरडीए के अध्यक्ष के निर्देशानुसार 01.04.2014  के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों और अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के बाद बचत राशि का भुगतान करने से इनकार किया


फ़िरोज़ाबाद: नौनिहालों को मिली राहत , बदल गया स्कूलों का समय


Friday 26 April 2019

Appearing Matter: सुप्रीम कोर्ट में फिर टली सुनवाई ,मिली नई तारीख

Appearing मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में बुध्दवार को एक बार फिर सुनवाई टाल दी गई और नई डेट थमा दी गई। कोर्ट ने बिना सुनवाई किये 16 जुलाई को नई तारीख लगा दी।
सोशल मीडिया से साभार सुप्रीम कोर्ट का आंखों देखा हाल-


मिशन सुप्रीम कोर्ट ।

आज 12.30 पर मैटर take up हुआ केस शुरू होते ही बोला कि आज फिर समय कम है और इतनी ज्यादा सीनियर है और अपील है कि सब का आधे घंटे में पूरा न होगा और 2 बजे से फिर से 301 नो.वाला suo moto अपील  -   MATTER OF GREAT PUBLIC IMPORTANCE TOUCHING UPON THE INDEPENDENCE OF JUDICIARY सुना जाएगा तो वेकेशन मे बोले सुन ले या फिर जुलाई में सब आये इस पर राकेश द्विवेदी और प्रितिका द्विवेदी ने मुद्दा उठाये की हमारे लोगो का नुकसान हो रहा बाकी सब तो सेवा में है और आप के अंतिम स्टे आदेश से प्रोटेक्टेड है पर हमारे लोगो हाई कोर्ट से जीत के बाद भी बेरोजगार है और इस मैटर तो मई में ही लगाए पर  छुट्टी की बेंच मे बहुत से सीनियर अधिवक्ता उपलब्ध न होने के कारण केस को जुलाई 16, 2019 दिन मंगलवार को नियत की है।

राकेश द्विवेदी आखिरी तक उनके लोगो का नुकसान और स्टे हटाने की प्रेयर करते रहे पर अरुण मिश्र जी और नवीन सिन्हा ने बोला बिना सभी का पक्ष सुने हम कैसे किसी को निकाल दे। its not way to Do justice. Stay is given to protect the person who came to court for relief on the after math of the  High Court Order. They are in service and they have full right to be heard.

We will see what we can do for u on next date...

ये आज हुआ बाकी विस्तार से बात राजकुमार sir और आनंद sir से वार्ता कर के ही बता पाऊंगा।

लोगो के सभी प्रकार के कमेंट का स्वागत बस अपनी परवरिश और परिवार का भी परिचय आप के भाव से न आये

धन्यवाद

प्रेम वर्मा
आवेश विक्रम सिंह

Thursday 25 April 2019

अलीगढ़ : भीषण गर्मी के कारण बदल स्कूलों का समय






गर्मी के चलते अलीगढ़ में विद्यालयों का समय बदल कर सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक कर दिया गया है।

Wednesday 24 April 2019

बाँदा : लू व गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला


बाँदा में लू व गर्मी के चलते स्कूल सुबह 7 से 11:30 बजे के हुए


Appearing मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, सभी पक्ष तैयार

सुप्रीम कोर्ट में TET Appearing मुद्दे पर लगातार टल रही सुनवाई कल होने के आसार हैं।
कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 को डायरी न0 25112 व एसएलपी न0-21297 अपियरिंग/पेरसुइंग मैटर पर कोर्ट न0 4 माननीय न्यायाधीश अरुण मिश्रा जी व नवीन सिन्हा जी बेंच में आइटम न0 11 पर सुनवाई होगी। बिभिन्न पक्ष इस मुद्दे पर एक बार फिर तैयार हैं।

सोशल मीडिया से विभिन्न पक्षो की राय👇👇👇

🙏🏻सभी साथियो को✍🏻 विशाल लाम्बा का नमस्कार💐
📢📢📢📢📢📢📢📢📢
*✍🏻साथियो जैसा कि सर्वविदित है कि कल दिनांक 25 अप्रैल 2019 को हमारी डायरी न0 25112 व एसएलपी न0-21297 अपियरिंग/पेरसुइंग मैटर पर कोर्ट न0 4 माननीय न्यायाधीश अरुण मिश्रा जी व नवीन सिन्हा जी बेंच में आइटम न0 11 पर फाइनल डिस्पोजल पर सुनवाई होगी जिसमे मैटर फाइनल होने की प्रबल संभावना है*👍

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

✍🏻हमारी टीम की तरफ से पिछली हियरिंग डेट पर 2 सीनीयर अधिवक्ता कोर्ट रूम में भेजे गए थे इसबार टीम आर्थिक संकट से गुजर रही है सहयोग की कमी के कारण वकील हायर करना मुश्किल था परन्तु कुछ साथी योद्धाओं के हर बार सहयोग करने से और अपना साथ आशीर्वाद अपने छोटे भाई पर बनाये रखने से इसबार भी हमारी टीम की तरफ से *सर्विस मैटर के वरिष्ठतम व अनुभवी अधिवक्ता वी0शेखर साहब कोर्ट रूम में विरोधियो के मंसूबो को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है*👍

इनके साथ धुरंदर अधिवक्ता आर0 के0 सिह जी, अडवोकेट कुमार गौरव जी, रोबिन खोकर AOR व अन्य अडवोकेट कोर्ट रूम में मौजूद रहेंगे🙏🏻
💥💥💥💥💥💥💥💥

✍🏻कल की महत्वपूर्ण हियरिंग के लिए सभी सँघर्ष करने वाली टीमो को शुभकामनाये हम और आप सभी मिलकर कल इतिहास रचे ऐसी मेरी कामना है । जो साथी सहयोग नही किये वो अवश्य करे मेरे पास वकील साहब की फीस नही है आप भी जानते है कल 12 बजे तक  अवश्य सहयोग करदे सुनवाई जज के हाथ मे होती है हमारा काम है हर डेट पर अपनी तैयारी रखना जज कभी भी फाइनल करदे किसी को पता नही👍 संघर्ष सिर्फ मेरा नही हम सबका है साथ चाहिए सबका👍
⏳⏳⏳⏳⏳⏳⏳⏳⏳

💥💥💥💥🤝🏼🤝🏼🤝🏼

*आजीविका मान सम्मान के साथ कोई समझौता नही*
📌📌📌📌📌📌📌📌
आपके संघर्षो के साथी
*विशाल कुमार लाम्बा*
व *अंकुर दहिया*
मिशन सुप्रीम कोर्ट टीम संघ
एपीयरिंग मैटर