Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday 22 August 2018

UPTET - B.Ed. एपीयरिंग केस की अगली सुनवाई 25 सितंबर को , जानिए विभिन्न पक्षो द्वारा 20 अगस्त 18 की सुनवाई का हाल

सुप्रीम कोर्ट अपडेट दिनांक 20 अगस्त  2018*: _टेट-11 बीएड-12 व_10 -11 प्रकरण

💐सभी साथियों को विशाल कुमार लाम्बा का नमस्कार🙏🏻

आज अपने *बीएड टेट  एपीयरिंग मुद्दे पर माननीय सुप्रीम कोर्ट की अरुण मिश्रा व इंद्रा बनर्जी की डबल बेंच में आज आइटम न0- 11 पर सुनवाई होगी* इसीलिए मैं और मेरे साथी सुप्रीम कोर्ट मौजूद रहे आज थोड़ी देर सुनवाई हुई जिसमें जज साहब ने स्टे कन्फर्म करते हुए 25 सितंबर फाइनल डिस्पोजल पर केस लगा दिया है ।

जिसके लिए हमारी टीम के सीनियर अधिवक्ता  हर तरीके से तैयार बैठे थे कोर्ट में ।
📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢
आज हमारी तरफ से

1. कोलिन गोन्सालवस ( *मानवाधिकार मामलो केके विश्वविख्यात अधिवक्ता व सीनियर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट*)

2. आर0 बी0 सिंघल0 ( *पूर्व अडिशनल सॉलिसिटर जनरल व यूनियन व NCTE वकील रह चुके है व सीनियर अधिवक्ता*)

3. वेकेंट रमणी सीनियर अधिवक्ता सर्विस मैटर ...

कोर्ट में उपस्तिथ रहे ।

सत्यमेव जयते ।
आपके संघर्षो का साथी
*विशाल कुमार लाम्बा*
मिशन सुप्रीम कोर्ट बीएड एपीयरिंग मुद्दा

✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴

Ⓜमोर्चा परिवार
        *29334*
      *सुप्रीम कोर्ट*
साथियो नमस्कार----

माननीय सुप्रीम कोर्ट मे आज टेट अपीरिंग/पर्सुइंग मुद्दे से संवंधित मोर्चा की योजित याचिकाओं की सुनवाई *कोर्ट नं 08 माननीय न्यायधीश अरुण मिश्रा और इंदिरा बनर्जी बेंच मे आइटम नं-11* पर सुनवाई हुई.....हाइकोर्ट के आदेश पर आज स्टे हुआ।

मोर्चा के द्वारा किये गए वरिष्ठ वकीलो ने बहस प्रारम्भ की,...ncte की तरफ से वकील राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस मेटर पर जबाब लगाने के लिए समय दे। साथ ही कहा as much as 4 week तब जज अरुण मिश्रा जी हँसे और बोले as less four week बोलो।कोर्ट ने सबसे पहले सूरी से पुछा फिर P n मिश्र जी से पुछा ।
राज्य सरकार की तरफ से पुछा और कौन पार्टी है तब स्टेट ने कहा बोर्ड ऑफ़ बेसिक एजुकेशन।
ncte और बोर्ड की प्रेयर पर अगली तारीख 25 sepetmber फाइनल डिस्पोजल के लिए लगा दी साथ मे आज मोर्चा और अनिल मौर्य टीम के बकील की बजह से आज हाइकोर्ट के आदेश पर स्टे हुआ।

(1) सीनियर वकील
      पीo एन o मिश्रा
*(सरकार द्वारा कई मुकदमो मे पैरवी एवं कई महत्वपूर्ण मुकदमो मे पैरवी)*
(2) सीनियर वक़ील
      किरण सूरी
*महिला वरिष्ठ अधिवक्ता*
*कई महत्वपूर्ण मुकदमो मे पैरवी एवं बेंच मे महिला जज भी होने के कारण*

*अगली तारीख 25 sep*
*फाइनल डिस्पोजल*

शेष कल
        विस्तार से..

*स्वस्थ रहें*
       *मस्त रहें*
आपका साथी
       Ⓜमोर्चा परिवार💯
धन्यवाद--
❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇

⛔ *टीम संघ एवं बीटीसी एसोसिएट्स सुप्रीम कोर्ट अपडेट दिनांक 20 अगस्त  2018*: _टेट-11 बीएड-12 व_10 -11 प्रकरण

*ओम नारायण तिवारी,*✍🏼✍🏼....
               आज कोर्ट नंबर 8 में आइटम नंबर 11 पर ओंकार सिंह की याचिका के साथ टीम संघ और बीटीसी सहयोगी टीम की कुल 4 याचिकाएं सुनवायी हेतु लिस्टेड थी ओंकार सिंह, टीम संघ और बीटीसी सहयोगी की तरफ से सीनियर अधिवक्ता *वी शेखर साहब, डॉ कोलिन गोंजाल्विस साहब और आर बी सिंघल साहब कोर्ट में उपस्थिति थे,* चूँकि विपक्षी पक्ष में किसी भी रेस्पोंडेंट का काउंटर नहीं आया था इसलिए आज केस में बहस की संभावना भी कम थी और उसी अनुमान के अनुसार 3 से 4 मिनट की संछिप्त बहस में योजना अनुसार टीम और साथी अपना मकसद प्राप्त करने में कामयाब रहे *आज की कोर्ट की कार्यवाही में हमारी मुख्य कामयाबी माननीय उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 30 मई 2018 के आदेश पर स्थगन (स्टे) प्राप्त करना रहा|*

ओंकार सिंह, टीम संघ एवं बीटीसी सहयोगी टीम के द्वारा प्रायोजित याचिकाएं👇👇

👉1. *ओंकार सिंह एंड अदर्स*

👉2. *विशाल कुमार*
*(लाम्बा) एंड अदर्स*

👉3. *प्राची सिह एंड अदर्स*

👉4. *आवेश विक्रम सिंह*

👉5. *आशीष पांडेय एंड अदर्स*

आज हुई सुनवायी में  खंड़पीठ ने सभी विपक्षियों को काउंटर सबमिट करने को कहा तथा 25 सितंबर 2018 की तारीख केस के निस्तारण के लिए बहस हेतु निर्धारित की।
📌 *विशेष*- _29334 गणित विज्ञानं अध्यापकों और बीटीसी साथियों की पैरवी दिन प्रतिदिन इतनी मजबूत होती जा रही है कि विरोधी का टिकना अब नामुमकिन है और भविष्य में 29334 के साथ बीटीसी साथियों का जो बवंडर बनेगा विरोधी सुप्रीम कोर्ट से उस बवंडर में उड़कर अपने अपने गृह जनपद में जाकर गिरेंगे यह आप निश्चित मानिये।_

आप सभी से इसी वादे के साथ कि...
*★आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं।*

⚜ *उ0 प्रा0 शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश टीम*⚜

Sunday 19 August 2018

प्रधानाध्यापक डकार गयें अपने सहायक शिक्षकों और शिक्षामित्रों को दी जाने वाली करोड़ों रूपये की टीएलएम धनराशि

प्रधानाध्यापक डकार गयें अपने सहायक शिक्षकों और शिक्षामित्रों को दी जाने वाली करोड़ों रूपये की टीएलएम धनराशि

लखनऊ:-वैसे तो बेसिक शिक्षा विभाग आयें दिनों, किसी न किसी मुद्दे पर हमेशा सुर्खियों में रहता है। चाहे वो अध्यापकों के ट्रांसफर हो, समायोजन हो, ड्रेस वितरण, जूता - मौजा वितरण, पुस्तक वितरण, एमडीएम या बीएलओ ड्यूटी को लेकर हो। आयें दिन विभिन्न शिक्षक संगठन भी अपनी विभिन्न माँगों को लेकर भी सड़क से लेकर कोर्ट तक बेसिक शिक्षा विभाग को हमेशा सुर्खियों में रखते हैं। लेकिन, ये पहली तरह का अलग ही मुद्दा प्रकाश में आया है कि, बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत ज्यादातर प्रधानाध्यापकों या प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने विद्यालय में सहायक शिक्षकों व शिक्षामित्रों को दी जाने वाली टीएलएम धनराशि का भुगतान सहायक शिक्षकों व शिक्षामित्रों को ना करके उसका गबन कर लिया। जबकि टीएलएम धनराशि से सहायक शिक्षक व शिक्षामित्र नौनिहालों के शैक्षिक उन्नयन हेतु उक्त धनराशि का इस्तेमाल कक्षाकक्ष में वर्ष भर में माँडल बनाने हेतु, चार्ट पर कार्य करने व कराने हेतु, पेन-पेन्सिल की व्यवस्था हेतु, विभिन्न कलर हेतु, कलेंडर और अन्य शिक्षण सहायक सामग्री खरीदने हेतु प्रयोग करनी होती हैं।
वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग में लगभग  6 लाख से अधिक सहायक शिक्षक व शिक्षामित्र कार्यरत है। जिन्हें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा टीएलएम हेतु प्रति सहायक व शिक्षामित्रों हेतु 500 रूपये के हिसाब से करोड़ों रुपए की धनराशि प्रेषित की थी। उच्च अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर इसका निरिक्षण कराने पर ये गबन का मामला प्रकाश में आया है। जिसे शासन के संज्ञान में लाने व उचित कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जा चूकी हैं।

प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों में मचा हडकंप
जैसे ही टीएलएम के गबन सम्बन्धी जाँच और उस पर उचित कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट को शासन में भेजने सम्बन्धी सूचना बहार निकल कर आयी, तो गबन करने वाले प्रधानध्यापकों में बैचेनी देखी गई। वे टीएलएम सम्बन्धी जाँच व रिपोर्ट की सूचना प्राप्त करतें हुयें देखें गयें। आने वाले कुछ दिनों में इस मुद्दे पर प्रदेश के समस्त जनपदों में इसका प्रभाव पड़ता दिख रहा है और यदि शासन इस मुद्दे पर गंभीर हुआ तो ऐसे प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानध्यापकों के सामने विकट स्थिति पैदा होने वाली है।

विभाग व शासन को टीएलएम गबन पर कोई जानकारी नहीं, कहा करेंगे जाँच*

वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त दावे की हवा निकलाती हुई ये गबन कहीं ना कहीं सरकारी कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह हैं। जब इस विषय पर उच्च अधिकारियों से पुछताछ की गई तो उन्होंने इस पर अनभिज्ञता जताई और शीघ्र ही इसकी जाँच कर उचित कार्यवाही करने के लिए सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करने का आश्वासन दिया और उन्होंने अवगत कराया कि ऐसे लोगों को चिह्नित करना बहुत आसान है, क्योंकि सरकारी कर्मचारी को प्रत्येक मद का उपभोग सिर्फ चेक द्वारा ही  करना होता हैं। जिस प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक ने  टीएलएम का चेक सहायक शिक्षक या शिक्षामित्रों को निर्गत नहीं किया है, वो लोग आसानी से चिन्हित हो जायेंगे। यदि जाँच में किसी स्तर पर कोई कर्मचारी चिह्नित होता है तो उसे माँफ नहीं किया जायेगा।

बीएड टेट एपयरिंग मामला 20 अगस्त को लिस्टेड

बीएड टेट एपयरिंग मामला 20 अगस्त को लिस्टेड

मा0 सुप्रीम कोर्ट में बीएड टेट एपयरिंग(टेट 11 बीएड 12 इत्यादि सभी) मामला 20 अगस्त को सुनवायी के लिए फाइनल लिस्ट हो गया है।
इस मामले में अभी तक विभिन्न संगठनों सहित 15 याचिकायें फ़ाइल की गई हैं। *इन सभी की लीडिंग अपील ओमकार सिंह की अपील होगी। जो कि संघ टीम के सहयोग से दर्ज की गई है। इसके अलावा भी संघ टीम की इन 14 मे से 02 प्रमुख अपील बंच हैं।*

ओमकार सिंह सहित 14 याचिकाओं की सुनवायी 20 अगस्त 2018 को मा0 सुप्रीम कोर्ट की *कोर्ट न0- 8, मा0 जस्टिस अरुण मिश्रा एवम मा0 जस्टिस इंदिरा बनर्जी जी की खण्डपीठ में आइटम न0- 11 पर होगी।*

अभी तक कि प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी रेस्पोंडेंट पार्टी से कोई काउंटर दाखिल नही हुआ,हो सकता है ऑन दि टेबल दाखिल हो। सभी स्थिति सुनवाई होने पर स्वतः स्पष्ट हो जाएगी।

Saturday 18 August 2018

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने निकाली बम्पर भर्ती, मिलेगा 11,900-32,000 वेतनमान

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने निकाली बम्पर भर्ती, मिलेगा 11,900-32,000 वेतनमान

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कनिष्ठ अभियंता के कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवारों से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

अंतिम तिथि - 21 अगस्त

बेवसाइट -  Click Here

वेतनमान - 11,900-32,000

पदों की संख्या

1. जूनियर इंजीनियरिंग सहायक -IV (इंस्ट्रुमेंटेशन) / जूनियर तकनीकी सहायक - IV: 05 पद
2. जूनियर इंजीनियरिंग सहायक -IV (मैकेनिकल) / जूनियर तकनीकी सहायक -IV: 03 पद
3. जूनियर इंजीनियरिंग सहायक -IV (पी एंड यूओ एंड एम): 05 पद
4. कनिष्ठ इंजीनियरिंग सहायक -IV (उत्पादन): 27 पद

योग्यता
1. कनिष्ठ इंजीनियरिंग सहायक -4 (इंस्ट्रुमेंटेशन) / जूनियर तकनीकी सहायक - IV के पदों के लिए उम्मीदवारों को कुल मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से तीन साल का डिप्लोमा या डिग्री आवश्यक है।
2. जूनियर इंजीनियरिंग सहायक -4 (मैकेनिकल) / जूनियर तकनीकी सहायक -4 के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार, किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
3. जूनियर इंजीनियरिंग सहायक -4 (पी एंड यूओ एंड एम) के पदों के लिए व्यक्ति के पास सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान / विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा होना अति आवश्यक है।
4. कनिष्ठ इंजीनियरिंग सहायक -4 (उत्पादन) के पदों के लिए उसके पास केमिकल / रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। या बीएससी (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान या औद्योगिक रसायन शास्त्र) किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कुल में कम से कम 50% अंक होने जरूरी हैं।

Friday 17 August 2018

SSC में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है

SSC में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है

JSSC ने 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थिओं से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है
Sarkari Naukri in SSC 2018: की चाह रखने वाले अभ्यर्थिओं के लिए JSSC में आवेदन करने का सुनहरा मौका, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 10वीं और 12वीं अभ्यर्थिओं से कई सारे पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इस भर्ती में विशेष वर्ग के अभ्यर्थिओं के लिए पद आरक्षित किए गए है जिनकी विस्तारपूर्वक जानकारी खबर के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक करके मिल जाएगी. आयोग ने यह आवेदन चिकित्सा कर्मियों की भर्ती हेतु जारी किया है. हम आपको यहाँ नौकरी की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रहे है ताकि आपको आवेदन करते समय कोई परेशानी ना हो. निचे दी गई जानकारिओं को ध्यान से पढ़े और फिर आवेदन करें.

पदों का नाम तथा पदों की संख्या
परिधापक : 22 पद
महिला नर्स : 08 पद
पुरुष नर्स : 35 पद
मिश्रक : 34 पद
फार्मासिस्ट : 04 पद
एक्स-रे टेकनीशियन : 10 पद

वेतनमान
परिधापक : 18000 - 41100 रूपए
महिला नर्स : 25500 - 58500 रूपए
पुरुष नर्स : 25500 - 58500 रूपए
मिश्रक : 29200 - 66600 रूपए
फार्मासिस्ट : 29200 - 66600 रूपए
एक्स-रे टेकनीशियन : 9200- 66600 रूपए

आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त 2017 को 20 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए, अगर बात करें अधिकतम आयु सीमा की तो अनारक्षित श्रेणी के अभियार्थी की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के श्रेणी के अभियार्थी की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है और अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभियार्थी की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
इस पद के लिए आवेदन 1 अगस्त 2018 रात 11 बजे से लेकर 30 अगस्त 2018 मध्ये रात्रि तक किया जा सकता है. परीक्षा शुल्क का भुगतान 3 सितम्बर 2018 मध्य रात्रि तक किया जा सकता है.

Wednesday 1 August 2018

CTET 2018 Notification issued

The Central Board of Secondary Education has started inviting online
application for conduct of the 11th edition of Central Teacher Eligibility Test (CTET)
2018. The test will be conducted in twenty languages in 92 cities all over the country.
The detailed Information Bulletin containing details of examination, syllabus,
languages eligibility criteria, examination fee, examination cities and important dates
will be available on CTET official website www.ctet.nic.in w.e.f. 01-08-2018 and the
aspiring candidates are requested to download the Information Bulletin from above
mentioned website only and read the same carefully before applying. The aspiring
candidates have to apply online only through CTET website www.ctet.nic.in. The
online application process will start from 01-08-2018 onwards. The last date for
submitting online application is 27-08-2018 and fee can be paid upto 30-08-2018
before 3.30.p.m.