Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Sunday 29 January 2017

अलीगंज बस हादसे में एबीएसए पर भी गिरी गाज

*अलीगंज बस हादसे में एबीएसए पर भी गिरी गाज-*
----------------------------------------------
*अलीगंज/एटा:-*  दस दिन पूर्व हुए स्कूल बस हादसे में दर्जनभर बच्चों की मौत के मामले में शासन ने अब खंड शिक्षाधिकारी को भी निलंबित कर दिया है।

हरकत में आए शासन-प्रशासन ने उस समय एआरटीओ को निलंबित कर दिया। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग ने मामले के लिए एनपीआरसी व एबीआरसी को दोषी ठहराकर उन पर भी गाज गिरा दी थी। अब शासन ने अलीगंज के खंड शिक्षाधिकारी श्रीकांत पटेल को भी प्रथम ²ष्टया लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। निलंबन के साथ उन्हें अपर निदेशक बेसिक शिक्षा अलीगढ़ के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। हादसे के बाद बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों को भी चिन्हित किया जा रहा है। इसे लेकर विभाग में खलबली मची है।

*संतोष को अलीगंज, महेश को जैथरा का मिला चार्ज*
----------------------------------------------
वहीँ निलंबित खंड शिक्षाधिकारी पर अलीगंज व जैथरा दो ब्लॉकों का चार्ज था। उनके निलंबन के बाद अब *बीएसए रमाकांत वर्मा ने* सकीट के *खंड शिक्षाधिकारी संतोष कुमार सिंह को अलीगंज* तथा मारहरा के खंड शिक्षाधिकारी महेश पटेल को जैथरा ब्लॉक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, ताकि चुनावी कार्य व अमान्य स्कूलों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई प्रभावित न हो।

No comments:

Post a Comment