Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Monday, 24 September 2018

आरसीयूईएस लखनऊ में 61 पद

आरसीयूईएस लखनऊ में 61 पद, जल्द करें आवेदन

रीजनल सेंटर फॉर अर्बन एंड इंवायरन्मेंट स्टडीज (आरसीयूईएस), लखनऊ में अर्बन प्लानर,स्पेशलिस्ट सहित कुल 61 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्तियां अनुबंध के आधार पर होंगी।  इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ईमेल द्वारा आवेदन कर सकते है। ईमेल द्वारा आवेदन स्वीकार करनें की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2018 है।

स्टेट मिशन मैनेजमेंट यूनिट (एसएमएमयू) प्रोग्राम के तहत पदों का विवरण
अर्बन प्लानर, पद : 01
योग्यता : अर्बन प्लानिंग, अर्बन प्लानर/मैनेजमेंट में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में प्रबंधक पद पर तीन से पांच वर्ष का अनुभव हो

स्पेशलिस्ट(सीबीआईएस एंड यूआर), पद : 01 
योग्यता : फील्ड डेवलपमेंट(अर्बन डेवलपमेंट या सोशल डेवलपमेंट) क्षेत्र में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट और संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन से पांच वर्ष का अनुभव हो

स्पेशलिस्ट(आईटी कम मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन), पद : 01
योग्यता : बीटेक/बीई(आईटी)/सीएस/एमसीए/एमबीए(आईटी) के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन से पांच वर्ष का अनुभव हो।  
वेतनमान : 55,000 रुपये।

सिटी मिशन मैनेजमेंट यूनिट (सीएमएमयू) प्रोग्राम के तहत पदों का विवरण
अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट, पद : 34 
योग्यता :  बीटेक/बीई/बीएससी सिविल इंजीनियरिंग/पब्लिक हेल्थ (इंजीनियरिंग/इंवायरन्मेंटल इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग) के साथ एमटेक (इंजीनियरिंग/इंवायरन्मेंटल इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग) हो।

अर्बन प्लानर, पद : 22
योग्यता : अर्बन प्लानिंग में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो। 

पीपीपी स्पेशलिस्ट(इल्हाबाद), पद : 01
योग्यता : इंजीनियरिंग/कॉमर्स/फाइनेंस या इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ खरीद प्रबंधन में अनुभव हो।

एनवायरनमेंट स्पेशलिस्ट (वाराणसी), पद : 01
योग्यता : एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन हो।
वेतनमान : 45,000 रुपये।

चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 

वेबसाइट   -: Click Here

अंतिम तिथि - 06 अक्टूबर 2018 (शाम 5 बजे)

No comments:

Post a Comment