Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Thursday, 17 August 2017

शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले 19 अगस्त से

शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले 19 अगस्त से

हिन्दुस्तान टीम, लखनऊUpdated: 16 अगस्त, 2017 9:33 PM
प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का जिलों के अंदर स्थानांतरण के लिए आवेदन 19 से 28 अगस्त तक चलेगा। हाईकोर्ट ने शिक्षकों के समायोजन पर रोक लगा दी है। लिहाजा अब विभाग जिले के अंदर तबादले के बाद अंतरजनपदीय तबादले की तैयारी कर रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी जिलों को पत्र भेज कर कहा है कि वे अपने जिले में स्कूलों की सूची रिक्तिवार तैयार कर लें ताकि इन्हें 18 अगस्त तक ऑनलाइन किया जा सके। जिले इस संबंध में समाचार पत्र में विज्ञापन देंगे कि रिक्तिवार स्कूलों की सूची किन जगहों पर उपलब्ध होगी। वहीं एनआईसी पर भी यह सूची डाली जाएगी। आवेदन करने वाले शिक्षक ब्लॉक नहीं, बल्कि सीधे स्कूलों को लॉक कर सकेंगे। शिक्षकों से तीन विकल्प लिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment