Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday 1 August 2017

सीएम से हुई श‌िक्षाम‌ित्रों की बात, 15-20 हजार तक बढ़ाया जा सकता है मानदेय, कई बातों पर बनी सहम‌त‌ि

सीएम से हुई श‌िक्षाम‌ित्रों की बात, 15-20 हजार तक बढ़ाया जा सकता है मानदेय, कई बातों पर बनी सहम‌त‌ि

    August 01, 2017

टीम ड‌िज‌िटल/अमर उजाला, लखनऊ
Updated Tue, 01 Aug 2017 03:41 PM IST

राज्य सरकार से वार्ता व‌िफल होने के बाद श‌‌िक्षाम‌ित्रों का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को सीएम योगी से मिलने शास्त्री भवन पहुंचा। इस दौरान वहां बेस‌िक श‌िक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल भी मौजूद रहीं। म‌िलने पहुंचे प्रत‌िन‌िध‌ि मंडल की बातचीत सीएम योगी ने सुनी। उन्होंने श‌िक्षाम‌ित्रों से धरना और आंदोलन खत्म करने के ल‌िए कहा है। जानकारी के मुताब‌िक अध‌िकांश मुद्दों पर सहमत‌ि बन गई है। मानदेय भी बढ़ाकर 15 से 20 हजार तक क‌िया जा सकता है।
बता दें क‌ि बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सच‌िव आरपी स‌िंह ने शिक्षामित्रों के विभिन्न संगठनों से वार्ता में दो टूक कहा था क‌ि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही सरकार आगे बढ़ेगी। ऐसे में राज्य सरकार और शिक्षामित्रों के बीच वार्ता विफल हो गई थी।

No comments:

Post a Comment