Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Thursday, 17 August 2017

प्रवक्ता हिंदी समेत कई साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित

प्रवक्ता हिंदी समेत कई साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग में अब लगातार साक्षात्कार चलेंगे। आयोग पहले ही कई विषयों की तारीखें घोषित कर चुका है और अन्य लंबित इंटरव्यू की नई तारीखें जारी हुई हैं। आयोग के सचिव जगदीश की ओर से वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि उप्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद व उसकी इकाइयों जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के लिए प्रवक्ता हंिदूी का साक्षात्कार चार, पांच, छह, सात व आठ सितंबर को होगा। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की सूचना अलग से दी जाएगी। इसी तरह से उप क्रीड़ाधिकारी के पद के लिए इंटरव्यू आठ सितंबर को होगा। इसी तरह से राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता संगीत गायन का साक्षात्कार चार सितंबर को और प्रवक्ता भौतिकी का पांच, छह व सात सितंबर को होगा। गुरुवार को वेबसाइट पर इनके बुलावा पत्र अपलोड किये जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। ज्ञात हो कि यह साक्षात्कार पहले मार्च, अप्रैल माह में प्रस्तावित थे, लेकिन शासन की रोक के कारण उन्हें टाल दिया गया था। अब रोक हटने के बाद नया कार्यक्रम जारी हुआ है।

No comments:

Post a Comment