Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Sunday 10 June 2018

B.Ed. 2010-11 , TET11 के पक्ष में कुछ बिन्दु

B.Ed. 2010-11 , TET11 के पक्ष में कुछ बिन्दु
C/P
1:- बात यहाँ ये नहीं की किस्का रिजल्ट कब आया बात यह की रिजल्ट में कोन सी डेट प्रिंट है वही मानी जायेगी , चाहे कोई भी यूनिवर्सटी हो ।

2:- मैटर याचिका करता द्वारा बीएड 12 और टेट 11 वालो का था , पर जो आर्डर आया उससे वो सभी प्रभावित हो गए जिनका रिजल्ट टेट 2011 के बाद आया है , इसमें सबसे बड़ा नुकसान बीएड 2010 और 11 वालो को हुआ ।

अब बात् करते है कि बीएड 2010- 11 के फेवर में क्या है
1:- पहला तो ncte ने allow किया है
2:- सभी rti में भी बीएड 2011 को सेफ कहा गया है ।
3:- याचिकर्ता ने कही भी बीएड 2011 को चैलेंज नहीं किया है ।
4:- 4 oct का go और ncte गाइड लाइन सब फेवर में है ।
5:- टेट का रिजल्ट 29 dec तक संशोधित हुआ था तो रिजल्ट 25nov तक नहीं मान्य किया जा सकता है।
6:- हमारा प्रमाण पत्र बताता है कि हम किस वर्ष में पास हुए है किस विसय से और किस डिवीजन में और उसमें सब में यही लिखा है कि वर्ष 2011।
7:- पुरे आर्डर में कही भी सीधे रूप में बीएड 2011 के बारे में नहीं लिखा है , ।
8:- बात se con  से होगी ना की डेट से क्यों की किसी भी go या आदेश में डेट की बात नहीं है ।
9 :- एक ही tet 2011 के लिए दो अलग बात नहीं हो सकती जैसे prt 72 हजार के लिए टेट 2011 के लिए बीएड अंक पत्र 19 dec बाद में 30 dec तक मान्य वही
            29 हजार के लिए tet 2011 के लिए बीएड अंक पत्र केवल 25nov तक ही मान्य नहीं हो सकता ।
              अब कुछ लोग कह रहे की 72 हजार sc से क्लियर हो चुकी है तो बता दू उसी sc में jrt भी क्लियर हुई है ।
अगर 29 हजार से कोई बाहर होता है तो 72हजार का तो विज्ञपन ही पूरा गलत हो जायेगा।
10:- अंक पत्र पर डेट प्रिंट डेट होती ना की रिजल्ट डेट ।
मानलो किसी का बीएड 2008 -9 हो और उसका रिजल्ट में प्रिंट डेट जुलाई 2011 हो तो क्या वह बीएड 2011 माना जायेगा । नहीं ।
या उसी व्यक्ति की मार्क शीट खो जाए और वो 2017 में प्रिंट करे तो बीएड 2017 माना जायेगा नहीं उसका बीएड 2009 माना जायेगा ।

No comments:

Post a Comment