Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Sunday 5 March 2017

स्कूलों में छापेमारी, तीन निलंबित

स्कूलों में छापेमारी, तीन निलंबित

एटा: शनिवार को जिले के चार विकास खंडों में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीमों ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अनुपस्थित होने के साथ लापरवाही पर एक शिक्षिका सहित तीन को निलंबित किया है। डेढ़ दर्जन से ज्यादा शिक्षक, अनुदेशक के अलावा अनुपस्थित प्रेरकों पर भी कार्रवाई की है। एक दिन का वेतन काटने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोका है।1बीएसए रमाकांत वर्मा की टीम ने जैथरा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय निजामाबाद पहुंचने पर बताया कि प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी कभी- कभी विद्यालय आती हैं। स्कूल में अन्य अव्यवस्थाएं भी पाए जाने पर उनको निलंबित किया गया। प्राथमिक विद्यालय दहेलिया पर प्रधानाध्यापक रश्मि व सहायक अध्यापक प्रशांत भी अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेलिया में अनुदेशक रवि प्रताप, अनुराग द्विवेदी, प्रभाकर भी गैर हाजिर थे। प्रावि गढ़िया शेर सिंह पर शिक्षक वेद प्रकाश अनुपस्थित पाए गए। प्रावि ततरई पर प्रधानाध्यापक सुधीर प्रताप के लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की है। इसी विद्यालय में शिक्षक प्रशांत आजाद भी गैर हाजिर पाए गए। प्राथमिक विद्यालय जीवनाबाद में शिक्षक रघुराज सिंह तथा जूनियर हाईस्कूल चिमलमापुर पर शिक्षक आदेश कुमार भी हस्ताक्षर करने के बाद गायब थे। 1उच्च प्राथमिक विद्यालय जमलापुर में प्रधानाध्यापक नारायण देव मिश्र के भी कभी-कभी आने की शिकायत मिली। इसी कारण उन्हें भी निलंबित किया है। इसके अलावा जलेसर के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर गादुरी के शिक्षक केरन सिंह व प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के शिक्षक भानु प्रताप अनुपस्थित पाए गए। सकीट के प्राथमिक विद्यालय गिलौलिया में प्रेरक ज्योति राठौर व रूपेंद्र, प्रावि रजकोट में प्रेरक सतीश सिंह व निशा यादव को अनुपस्थित पाया। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस दिया है। अनुदेशक व प्रेरकों की भी मानदेय कटौती व सेवा समाप्ति नोटिस की कार्रवाई की है। जैथरा, सकीट, जलेसर व अवागढ़ ब्लॉकों में 51 स्कूलों में टीमों ने छापामार कार्रवाई की। टीमों में खंड शिक्षाधिकारी ब्रजराज सिंह, महेश पटेल, संतोष कुमार सिंह शामिल थे।एटा: शनिवार को जिले के चार विकास खंडों में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीमों ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अनुपस्थित होने के साथ लापरवाही पर एक शिक्षिका सहित तीन को निलंबित किया है। डेढ़ दर्जन से ज्यादा शिक्षक, अनुदेशक के अलावा अनुपस्थित प्रेरकों पर भी कार्रवाई की है। एक दिन का वेतन काटने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोका है।1बीएसए रमाकांत वर्मा की टीम ने जैथरा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय निजामाबाद पहुंचने पर बताया कि प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी कभी- कभी विद्यालय आती हैं। स्कूल में अन्य अव्यवस्थाएं भी पाए जाने पर उनको निलंबित किया गया। प्राथमिक विद्यालय दहेलिया पर प्रधानाध्यापक रश्मि व सहायक अध्यापक प्रशांत भी अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेलिया में अनुदेशक रवि प्रताप, अनुराग द्विवेदी, प्रभाकर भी गैर हाजिर थे। प्रावि गढ़िया शेर सिंह पर शिक्षक वेद प्रकाश अनुपस्थित पाए गए। प्रावि ततरई पर प्रधानाध्यापक सुधीर प्रताप के लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की है। इसी विद्यालय में शिक्षक प्रशांत आजाद भी गैर हाजिर पाए गए। प्राथमिक विद्यालय जीवनाबाद में शिक्षक रघुराज सिंह तथा जूनियर हाईस्कूल चिमलमापुर पर शिक्षक आदेश कुमार भी हस्ताक्षर करने के बाद गायब थे। 1उच्च प्राथमिक विद्यालय जमलापुर में प्रधानाध्यापक नारायण देव मिश्र के भी कभी-कभी आने की शिकायत मिली। इसी कारण उन्हें भी निलंबित किया है। इसके अलावा जलेसर के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर गादुरी के शिक्षक केरन सिंह व प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के शिक्षक भानु प्रताप अनुपस्थित पाए गए। सकीट के प्राथमिक विद्यालय गिलौलिया में प्रेरक ज्योति राठौर व रूपेंद्र, प्रावि रजकोट में प्रेरक सतीश सिंह व निशा यादव को अनुपस्थित पाया। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस दिया है। अनुदेशक व प्रेरकों की भी मानदेय कटौती व सेवा समाप्ति नोटिस की कार्रवाई की है। जैथरा, सकीट, जलेसर व अवागढ़ ब्लॉकों में 51 स्कूलों में टीमों ने छापामार कार्रवाई की। टीमों में खंड शिक्षाधिकारी ब्रजराज सिंह, महेश पटेल, संतोष कुमार सिंह शामिल थे।

No comments:

Post a Comment