Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday 14 February 2017

अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे परिषदीय स्कूल-

अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे परिषदीय स्कूल
----------------------------------------------
*एटा -:* सर्दियों के चलते परिषदीय स्कूलों के निर्धारित समय में एक घंटे की दी गई राहत अब मौसम सही होने के कारण समाप्त कर दी गई है। ऐसी स्थिति में सभी स्कूल विधिवत पूर्व के निर्धारित समय से ही खुलेंगे।

इस बार दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ही तापमान कम होने के कारण छोटे स्कूली बच्चों को सर्द मौसम से राहत देने के लिए परिषदीय स्कूलों का समय सुबह *9 बजे* के बजाए *10 बजे* किया गया था। विद्यालय बंद होने का समय शाम 3 बजे ही निर्धारित रहा। इस तरह स्कूल समय एक घंटे कटौती के साथ अब तक संचालित किए जा रहे थे। अब *सचिव बेसिक शिक्षा* द्वारा मौसम सही होने के बाद पूर्ववत समय के अनुरूप ही विद्यालय सुबह *9 बजे* से शाम *3 बजे* तक खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीँ  जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रमाकांत वर्मा - ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वह पूर्ववत समय पर ही विद्यालय का संचालन सुनिश्चित करें।

*रिपोर्ट;- विजय प्रताप सिंह✍*
ENI NEWS Live...................

No comments:

Post a Comment