Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Sunday, 18 September 2016

गाजी इमाम आला ने 23 को कोर्ट में असमायोजित शिक्षामित्रों की मजबूत पैरवी की बात कही  

अवशेष असमायोजित शिक्षा मित्रों के समायोजन हेतु सुनवाई 23 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में, गाजी इमाम आला ने मजबूत पैरवी की बात कही  

Gazi Imam Ala >>

अवशेष शिक्षा मित्रो के समायोजन पर सुनवाई 23 सितम्बर को होने की पूरी संभावना। 
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के देख रेख में डली गई है रिट।
रिट गंगादीन वर्मा व अन्य वनाम यूनियन आफ इंडिया के नाम से है। 
मित्रो अवशेष सभी शिक्षा मित्रो का समायोजन के लिए मा सुप्रीम कोर्ट में रिट दाखिल किया गया है और रिट पर पूरी मजबूती से कोर्ट में सुनवाई करायी जायेगी। जिससे बचे हुए असमायोजित शिक्षा मित्रो का समायोजन हो सके। 
संगठन द्वारा सरकार के तरफ से बरिष्ठ अधिवक्ता एम आर शमशाद जी व परिषद के तरफ से अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव जी से भी कोर्ट में रहने व असमायोजित के तरफ से कोर्ट में पच्छ रखने के लिए अनुरोध भी किया गया है। 
उक्त दोनों अधिवक्ताओ के दृारा सरकार के तरफ से सकारात्मक पक्ष रखने पर सहमति दी है। 
मित्रो उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ दृारा पूरी कोशिश की जा रही है की बचें हुए सभी शिक्षा मित्रो का समायोजन हो इसके लिए मा सुप्रीम कोर्ट में अपने पच्छ को मजबूती से रखने व कोर्ट से समायोजन की अनुमति लेने का पुरा प्रयास किया जाएगा। 
➡ नोट सुनवाई डेट दो दिन में क्लीयर हो जाएगा। फिर हाल पूरी संभावना 23सितम्बर को है।
गाजी इमाम आला 
प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ

No comments:

Post a Comment