Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday 11 April 2017

प्राथमिक,उच्च प्राथमिक,हाई स्कूल,इण्टर मीडिएट की मान्यताओं के लिए स्कूल संचालको को और पापड़ बेलना पड़ेगा

प्राथमिक,उच्च प्राथमिक,हाई स्कूल,इण्टर मीडिएट की मान्यताओं के लिए स्कूल संचालको को और पापड़ बेलना पड़ेगा

बिग ब्रेकिंग: योगी सरकार का बड़ा फैसला।।अब प्राथमिक,उच्च प्राथमिक,हाई स्कूल,इण्टर मीडिएट की मान्यताओं के लिए स्कूल संचालको को और पापड़ बेलना पड़ेगा अब मान्यता हासिल करने के लिए बिद्यालय के चारो और की फोटो खिंचवाना पड़ेगा जिसमे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,उपजिलाधिकारी/तहसीलदार,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग/ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशाषी अभियंता।।बी एस ऐ इस बात की पुष्टि करेगे कि उपरोक्त भवन पर अन्य किसी स्कूल की मान्यता नही दी गई है  लोक निर्माण/ग्रामीण अभियंत्रण इस बात की पुष्ट करेगा की सम्बन्धित भवन नेशनल बिल्डिंग के मानकों को पूरा करता है ।उपजिलाधिकारी/तहसीलदार इस बात की पुष्ट करेंगे की जो भूमि की खतौनी दी गयी है भवन उसी में बना है और जमीन विवादित नही है साथ ही साथ बी एस ऐ और डी आई ओ एस संयुक्त रूप से इस आशय का प्रमाण पत्र और सपथ पत्र देंगे कि उक्त बिद्यालय की परिधि में एक किलो मीटर में कोई अन्य प्राथमिक डेढ़ किलो मीटर में उच्च प्राथमिक,तीन किलोमीटर में हाई स्कूल,पाँच किलो मीटर की परिधि में अन्य कोई स्कूल राजकीय,सहायता प्राप्त,परिषदीय संचालित नही है साथ ही साथ निरीक्षण यानि फोटो ग्राफी के बाद जनपद में संचालित एक राष्टीय समाचार पत्र और एक प्रदेश स्तर पर प्रकाशित समाचार पत्र में प्रकाशन कराकर आपत्ति ली जायेगी ।।और प्राप्त आपत्ति पर राजस्व और शिक्षा बिभाग अपनी अपनी अलग अलग रिपोर्ट देगा।।इसके बाद जिला मान्यता समिति अपनी स्नसुति प्रदान करेगी

No comments:

Post a Comment