Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Thursday 27 April 2017

जानिए आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की केस की डिटेल्स

😈

जानिए आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की केस की डिटेल्स

1. 12वें बनाम 15वें/16वें अर्थात टेट बनाम ऐकडेमिक की सिविल अपील 4347-4375/2014 और उससे कनेक्टेड इम्लीडमेन्ट ऍप्लिकेशन्स की सुनवाई पूर्ण, फैसला रिजर्व।

2. सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर हुई शिक्षक नियुक्तियों को ललित सर ने बहाल रखा।

3. 90/105 के क्राईटेरिया खत्म, 82/90 टेट अंक पाने वाले सभी अर्ह।

3. शिक्षक चयन प्रणाली में टेट वेटेज अनिवार्य।

4. अब शिक्षामित्र व याचियों के परमादेश याचिकाओं का फाइनल निस्तारण मंगलवार को।

5. सारे मेटर को डिसाइड करके जजमेंट एक साथ आएगा।

कोर्ट योग्य अभ्यर्थियों के प्रति पूर्णतयः सकारात्मक हैं व 82/90 टेट तक के सभी अभ्यर्थी अर्ह/पात्र हैं। मंगलवार को केस पूर्णतयः निस्तारित हो जाएगा। जिसमें हमारे सभी बीएड टेट साथियों का कल्याण होना निश्चित हैं।

जज गोयल जी तय किये गये 3 मुद्दे मे एक order reserve किया.
अब s.m और य़ाचि मुद्दा 2 may को
सभी आदेश एक साथ देगे
सभी अन्तरीम आदेश पर court का रुख सकारतमक

धन्यवाद्
____

☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸☸

*आज की सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का सारांश संक्षिप्त में ADP News की तरफ से*

🇦 🇩 🇵🚩 🇳 🇪 🇼 🇸

आज लगभग डेढ़ से पौने 2 घंटे चली बहस का निष्कर्ष यही है कि
⚫ 72825 पर बहस करके फैसला पूरी तरह सुरक्षित और इस भर्ती को 100% हरी झंडी
⚫ 29 हजार गणित विज्ञान जूनियर समेत 15 में संशोधन पर आधारित सभी भर्तियों की सुनवाई 2 मई को होगी
⚫ आज याचियों के लिए कोई खास बात नहीं हो पाई इसकी भी सुनवाई 2 मई को होगी।
⚫ बहस की शुरुआत में शिक्षामित्रों के वकीलों समेत सभी विरोधी पक्षों ने 72825 के विरोध में बहुत सारी दलीलें दी लेकिन कोर्ट ने सारी दलीले नकार दी और 72825 भर्ती को सही साबित .।
⚫ शिक्षामित्रों की सुनवाई भी अब 2 मई को होगी।
*कुल मिलाकर 72825 बैच के हमारे सभी साथी आज से ही जश्न मनाना शुरू कर दें जीत हो चुकी है बस इसकी इबारत लिखना बाकी है।*
*जय टेट जय 72825* 🚩🚩🚩

No comments:

Post a Comment