Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday 25 April 2017

शिक्षा मित्रों ने देश के सबसे महंगे व् टॉप लायर्स हरीश साल्वे को उतारा , टॉप लायर्स राम जेठमलानी , महालक्मी पवनी इत्यादि की बड़ी टीम के साथ

शिक्षा मित्रों ने देश के सबसे महंगे व् टॉप लायर्स हरीश साल्वे को उतारा , टॉप लायर्स राम जेठमलानी , महालक्मी पवनी इत्यादि की बड़ी टीम के साथ


शिक्षा मित्रों ने देश के  सबसे महंगे व् टॉप लायर्स हरीश साल्वे को उतारा , टॉप लायर्स राम जेठमलानी , महालक्मी पवनी इत्यादि की बड़ी टीम के साथ 
कल की सुनवाई में कई पक्षों के करोडो रूपए के वकील दांव पर होंगे , लाखों शिक्षा मित्र जॉब पर हैं और हाई कोर्ट की बेंच में हार चुके हैं , ऐसे में चंदा इकट्ठा कर पैसों द्वारा बड़े बड़े नामी गिरामी वकील हायर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी | 

यह देखना दिलचस्प होगा की क्या इतने बड़े बड़े वकील इलाहबाद हाई कोर्ट की बैंच का फैसला पलट पाने में कामयाब हो पाएंगे की नहीं | 

दूसरी तरफ लाखों टेट पास , बीटीसी पास अभ्यर्थी एड़ी चोटी का जोर लगा कर शिक्षा मित्रों की भर्ती और उनके केस के  विरुध्द खड़े  हुए हैं | 

शिक्षा मित्रों द्वारा कल की तैयारी के बारे में  :- 

राजकुमार यादव लखनऊ >>
संयुक्त सक्रिय टीम ने २६ अप्रैल के लिए हरीश एन साल्वे जी को किया हायर!
शिक्षामित्र साथियों आप सभी को अवगत कराना चाहूँगा २६ अप्रैल की सुनवाई हेतु टॉप मोस्ट सीनियर अधिवक्ता हरीश एन साल्वे जी को संयुक्त सक्रिय टीम द्वारा २० अप्रैल को ही हायर कर लिया था। जिसकी पुष्टि टीम ब्रीफ होने के पश्चात ही करना चाहती थी। लेकिन आज कल चंदा चोर लोग कुछ ज्यादा ही पोस्ट डालने लगे हैं इसलिए पोस्ट करना पड़ रहा है। जबकि आप सभी जानते हैं कि एक सीनियर अधिवक्ता कोई ब्रीफ जब ले लेता है तो दूसरे की ब्रीफ नहीं लेता है। 
साल्वे जी के लिए टीम के AOR जी बालाजी ने चैम्बर से सम्पर्क किया और सीनियर अधिवक्ता महालक्ष्मी पवनी जी को १९ अप्रैल को (HNS office से Mail) चैंबर से १० लाख एडवांस फीस भी जमा करने को कहा और शेष ५ लाख ब्रीफ के समय, टीम ने १० लाख २० अप्रैल को ही फीस जमा करा दिया था।
साल्वे जी की ब्रीफिंग जैसे ही होती है आप सभी को सूचित कर दिया जाएगा। 
टीम का उद्देश्य न कभी श्रेय लेने को था, न पैसा कमाने को, केवल एक मात्र उद्देश्य केस जीतने से है। जिसको नौटंकी करनी होगी वो केवल नौटंकी करेगा। आज सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गए लेकिन ऐसे लोगों को ढेला भर दिमाग नहीं आया कि क्या करना चाहिए जिससे नौकरी सुरक्षित रहे। शेष आप सभी से इतना कहना चाहता हूँ कि नौकरी से बढ़कर कुछ नहीं है। 
आप सभी का सहयोग रहा तो हरीश एन साल्वे जी और राम जेठमलानी जी दोनों टॉप मोस्ट सीनियर अधिवक्ताओं को एक साथ बहस के लिए खड़ा किया जाएगा। शेष आप सभी के सहयोग पर निर्भर करेगा। धन्यवाद
संयुक्त सक्रिय टीम
उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment