Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday 11 April 2017

सुप्रीम कोर्ट की आज की सुनवाई का स्टेटस जानिए

 ब्रेकिंग न्यूज़-:

बिना सुनवाई के सभी मामलों में मिली अगली डेट।

  आज जैसे ही लगभग 11.30 पर अपने केस की हीयरिंग का नम्बरआया कोर्ट नंबर  13 के अंदर ही नही बाहर भी वकीलों की भारी भीड़ थी ।परंतु संयुक्त बैंच के नायक आदर्श गोयल ने नाम के अनुरूप केस को शुरु किया लेकिन govt वकील ने कहा कि अभी हमको कल ही ज्वाइन मिली है,हमे स्टडी नही है केस। इस पर sm के वकीलों ने जोरदार अपनी आवाज उठाई और बोले की माय लार्ड sm केस को डी टेग कर दो इस पर बड़े ही कड़े अंदाज में गोयल जी ने बोला की नही कोई केस अलग नही होगा बल्कि आर टी एक्ट लागु है और सब इसमे ही सामिल है जो पिछली सरकार ने जो रेवड़ी बाटी है हमे सब मालूम है और लंबी डेट ना देकर 26 अप्रैल डेट लगा दी

*********†††‡***********************

💎टीम संघ एंड बी.टी.सी. एसोसिएट्स मिशन सुप्रीम कोर्ट💎
Live update supreme court
  11:40 AM, 11 अप्रैल 2017

आज सुप्रीम कोर्ट में 72825, 29000 विज्ञान/गणित जूनियर भर्ती और बी.टी.सी., शिक्षा मित्र सभी मैटर की सुनवाई सिविल अपील 4347  में कोर्ट नंबर 13 में हुई, *टीम संघ एंड बीटीसी एसोसिएट्स मिशन सुप्रीम कोर्ट  की तरफ से सीनियर अधिवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी जी, निदेश गुप्ता जी और आर.के.सिंह जी जूनियर भर्ती और बीटीसी भर्ती की पैरवी के लिए कोर्ट में उपस्थित थे*। शिक्षा मित्र के अधिवक्ता द्वारा केस detag करने की प्रेयर की गयी विरोधियों उसका oppose किया गया। माननीय न्यायालय ने सभी तथ्यों को समझते हुएे केस में आज बिना किसी सार्थक सुनवाई के सभी अलग अलग impugned judgment के कनेक्टेड कैसेस की लिस्ट कोर्ट में देने को कहा जिसका पर्याय ये है कि संभवतः शिक्षा मित्र केस मुख्य केस से seggregate हो जायेगा और उसके बाद सभी कैसेस रजिस्ट्री से लिस्टेड होंगे। हमारे अधिवक्ता द्वारा आज शाम तक अलग अलग impugned judgment के कैसेस की लिस्ट कोर्ट में सम्बंधित रजिस्ट्री द्वारा जमा कर दी जायेगी। अभी कोई भी डेट 26 अप्रैल या  26 जुलाई कन्फर्म नहीं है फाइनल लिस्टिंग डेट रजिस्ट्री से बाद में कन्फर्म होगी।
धन्यवाद

ओम नारायण तिवारी
उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment