Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Monday 7 November 2016

देवरिया:-प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया डीएम का घेराव

प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया डीएम का घेराव
जागरण संवाददाता, देवरिया: प्रशिक्षु शिक्षकों की होने
वाली मौलिक नियुक्ति बगैर किसी सूचना के
निरस्त किए जाने को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों ने हंगामा किया।
काफी देर तक हुए हंगामा शोर-शराबा के बाद प्रशिक्षु
शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और
जिलाधिकारी का घेराव किया। जिलाधिकारी ने
प्रशिक्षुओं को समझाकर शांत कराया। प्रशिक्षु शिक्षक वेद
प्रकाश चौरसिया ने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद
के आदेश के क्रम में 5 नवंबर तक प्रशिक्षु शिक्षकों
की मौलिक नियुक्ति दी जानी
थी। इसके तहत सभी प्रशिक्षु
बीआरसी कार्यालय पर उपस्थित थे,
लेकिन अचानक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने काउंसलिंग को
स्थगित कर दिया। जिसके चलते हमें काफी निराशा
लगी। कुमारी गरिमा ने कहा कि सर्वोच्च
न्यायालय के आदेशानुसार कई जनपदों में प्रशिक्षुओं
की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई, लेकिन
देवरिया में अभी तक नियुक्ति में टाल-मटोल किया जा
रहा है। वर्तमान बीएसए जब से आए हैं तब से
प्रशिक्षुओं के साथ द्वेषतापूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और
हमें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। घेराव करने वालों में रिचा
प्रताप, शशिकला, वंदना, प्रीति, प्रीति
बरनवाल, अनामिका, अनीता, अनुपम, संजीव
मिश्र, जयेंद्र आदि थे।

No comments:

Post a Comment