Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Friday, 26 May 2017

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की बैठकसम्पन्न, बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमे से संघ की मांग पर निम्न मुद्दों पर सहमति बनी ।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की बैठकसम्पन्न, बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमे से संघ की मांग पर निम्न मुद्दों पर सहमति बनी ।


www.basickateacher.blogspot.in
1-कक्षा 1 से 3 तक की पाठ्य पुस्तकें रंगीन चित्रों से परिपूर्ण।
2-बी टी सी/जे टी सी/डी एड अब डी एल एड के नाम से जाने जायेंगे।
3-डेंगू जैसे रोगों की रोकथाम के उपाय सम्बन्धी पाठ कक्षा 8 की पुस्तक में शामिल होगा।
4-जनपद के अन्दर समायोजन/स्थानांतरण समिति की अध्यक्षता जिलाधिकारी के स्थान पर विभागीय अधिकारी करेंगे।
5-अंतर जनपदीय स्थानांतरण के अर्हता 15 वर्ष का विरोध किया गया।अब पूर्ववत 3 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु अर्ह होंगे।
6-जनपद में स्थानांतरण से पूर्व पदोन्नति होंगी।
7-प्रत्येक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद होगा।
8-स्थानांतरण हेतु आवेदक की वरिष्ठता निर्धारण हेतु 50 अंको का पूर्णाक होगा-
अ-असाध्य रोग से पीड़ित को =5अंक
ब-महिला शिक्षक को°=5अंक
स-दिव्यांग को=5 अंक
द-प्रत्येक वर्ष की सेवा पर 1 अंक (अधिकतम 35 अंक)
9-बच्चो को मिलेगी मनभावन रंग की ड्रेस।
10-ड्रेस के पैसे का एक मुश्त भुगतान होगा।

No comments:

Post a Comment