Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday 27 May 2017

राजकीय महाविद्यालयों में लागू होगा ड्रेस कोड

राजकीय महाविद्यालयों में लागू होगा ड्रेस कोड


www.basickateacher.blogspot.in

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में ड्रेस कोड लागू होगा। महाविद्यालयों की गैलरियों में परमवीर चक्र विजेताओं के चित्र भी लगेंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को राजधानी के डॉ.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत आयोजित कार्यशाला में यह घोषणाएं कीं। 1यह कार्यशाला राजकीय महाविद्यालयों में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने और प्राचार्यों की कार्यक्षमता बढ़ाने के मकसद से आयोजित की गई थी। उप मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा संजय अग्रवाल को राजकीय महाविद्यालयों में ड्रेस कोड लागू करने और महाविद्यालयों की गैलरियों में परमवीर चक्र विजेताओं के चित्र लगाने के बारे में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परमवीर चक्र विजेताओं के चित्र लगाये जाने से छात्र यह जान सकेंगे कि राष्ट्र की सुरक्षा में इन सैनिकों का क्या योगदान रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती उच्च शिक्षा को जन सामान्य के लिए सर्वसुलभ बनाना और गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने और उपलब्ध सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने पर जोर दिया। कहा कि इसके लिए रूसा के जरिये विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रूसा के तहत 84 राजकीय महाविद्यालयों की कार्ययोजना को केंद्र सरकार मंजूरी दे चुकी है जिसमें प्रति महाविद्यालय को दो करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाता है।राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में ड्रेस कोड लागू होगा। महाविद्यालयों की गैलरियों में परमवीर चक्र विजेताओं के चित्र भी लगेंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को राजधानी के डॉ.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत आयोजित कार्यशाला में यह घोषणाएं कीं। 1यह कार्यशाला राजकीय महाविद्यालयों में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने और प्राचार्यों की कार्यक्षमता बढ़ाने के मकसद से आयोजित की गई थी। उप मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा संजय अग्रवाल को राजकीय महाविद्यालयों में ड्रेस कोड लागू करने और महाविद्यालयों की गैलरियों में परमवीर चक्र विजेताओं के चित्र लगाने के बारे में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परमवीर चक्र विजेताओं के चित्र लगाये जाने से छात्र यह जान सकेंगे कि राष्ट्र की सुरक्षा में इन सैनिकों का क्या योगदान रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती उच्च शिक्षा को जन सामान्य के लिए सर्वसुलभ बनाना और गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने और उपलब्ध सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने पर जोर दिया। कहा कि इसके लिए रूसा के जरिये विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रूसा के तहत 84 राजकीय महाविद्यालयों की कार्ययोजना को केंद्र सरकार मंजूरी दे चुकी है जिसमें प्रति महाविद्यालय को दो करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाता है।

No comments:

Post a Comment