Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday 27 May 2017

पुरस्कृत शिक्षक मुफ्त में करेंगे सैर-सपाटा

पुरस्कृत शिक्षक मुफ्त में करेंगे सैर-सपाटा

www.basickateacher.blogspot.in
एटा: राष्ट्रपति व राज्यपाल पुरस्कार पा चुके शिक्षकों पर सरकार मेहरबान है। राज्य सड़क परिवहन निगम ने इनको निश्शुल्क यात्र की सुविधा देने का एलान किया है। अब ऐसे शिक्षक मुफ्त में सैर सपाटा करेंगे।1सुविधा के लाभ के लिए इन शिक्षकों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। आवेदन के 45 दिन के अंदर स्मार्ट कार्ड बनाकर दे दिए जाएंगे। इसके बाद वे प्रदेश में कहीं पर भी रोडवेज बस में निश्शुल्क यात्र कर सकेंगे। स्मार्ट कार्ड की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। शिक्षकों से आवेदन भरवाए जा रहे हैं। आवेदन के साथ उनका फोटो पहचान पत्र, पुरस्कार प्रमाण पत्र, दो फोटो और मोबाइल नंबर भी लिया गया है। इसके बाद स्मार्ट कार्ड के नंबर को ईटीएम में फीड किया जाएगा, जिससे जानकारी मिल सके कि कार्ड एक्टिव है या नहीं। परिचालक के पास भी रिकॉर्ड रहेगा कि कितने शिक्षकों ने इस कार्ड से यात्र की है। ये कार्ड एमएसटी की तर्ज पर बनेंगे। एआरएम संजीव कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया निदेशालय के स्तर से पूरी होगी

शिक्षकों में शासन की सुविधा पर खुशी: राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक दयानंद श्रीवास्तव और मुनीश यादव ने कहा है कि योगी सरकार का यह शिक्षक समाज के लिए बेहतर कदम है। वहीं राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक नेत्रपाल शर्मा और संतोष श्रीवास्तव ने इस कदम को विशेष सम्मान बताया है।1एटा और कासगंज में 18 शिक्षकों मिलेगा लाभ: इस घोषणा का एटा और कासगंज के 18 पुरस्कृत शिक्षकों को लाभ मिलेगा। एटा में राष्ट्रपति से चार तो राज्यपाल से पुरस्कृत पांच शिक्षक हैं। वहीं कासगंज में भी ऐसे नौ पुरस्कृत शिक्षक हैं।एटा: राष्ट्रपति व राज्यपाल पुरस्कार पा चुके शिक्षकों पर सरकार मेहरबान है। राज्य सड़क परिवहन निगम ने इनको निश्शुल्क यात्र की सुविधा देने का एलान किया है। अब ऐसे शिक्षक मुफ्त में सैर सपाटा करेंगे।1सुविधा के लाभ के लिए इन शिक्षकों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। आवेदन के 45 दिन के अंदर स्मार्ट कार्ड बनाकर दे दिए जाएंगे। इसके बाद वे प्रदेश में कहीं पर भी रोडवेज बस में निश्शुल्क यात्र कर सकेंगे। स्मार्ट कार्ड की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। शिक्षकों से आवेदन भरवाए जा रहे हैं। आवेदन के साथ उनका फोटो पहचान पत्र, पुरस्कार प्रमाण पत्र, दो फोटो और मोबाइल नंबर भी लिया गया है। इसके बाद स्मार्ट कार्ड के नंबर को ईटीएम में फीड किया जाएगा, जिससे जानकारी मिल सके कि कार्ड एक्टिव है या नहीं। परिचालक के पास भी रिकॉर्ड रहेगा कि कितने शिक्षकों ने इस कार्ड से यात्र की है। ये कार्ड एमएसटी की तर्ज पर बनेंगे। एआरएम संजीव कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया निदेशालय के स्तर से पूरी होगी।1शिक्षकों में शासन की सुविधा पर खुशी: राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक दयानंद श्रीवास्तव और मुनीश यादव ने कहा है कि योगी सरकार का यह शिक्षक समाज के लिए बेहतर कदम है। वहीं राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक नेत्रपाल शर्मा और संतोष श्रीवास्तव ने इस कदम को विशेष सम्मान बताया है।1एटा और कासगंज में 18 शिक्षकों मिलेगा लाभ: इस घोषणा का एटा और कासगंज के 18 पुरस्कृत शिक्षकों को लाभ मिलेगा। एटा में राष्ट्रपति से चार तो राज्यपाल से पुरस्कृत पांच शिक्षक हैं। वहीं कासगंज में भी ऐसे नौ पुरस्कृत शिक्षक हैं।

No comments:

Post a Comment